राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच में कौन जीतेगा IPL 2023 | RR vs GT match kaun jitega
RR vs GT match kaun jitega: IPL 2023 का सुपर संडे का दूसरा सुपर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने सामने होने वाली है दोनों टीम में IPL 2022 की फाइनलिस्ट टीम रह चुकी है|
राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटन्स IPL की टीम का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है दोनों टीमों ने अब तक खेले अपने चार चार मुकाबलों में तीन तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है|
साल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था नतीजा टीम फाइनल में पहुंची, फाइनल में गुजरात टाइटन्स की टीम में IPL का टाइटन्स अपने नाम किया था|
दोनों टीम इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है और दोनों ही में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी मजबूत में नजर आ रही है लेकिन दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो पलड़ा गुजरात का भारी रहा है साल 2022 में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे और तीन मुकाबले ही गुजरात की टीम ने अपने नाम किए थे|
आज के मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL के पिछले सीजन में मिली अपनी तीन हार का बदला लेने के लिए उतरने वाली है वही गुजरात टाइटन्स की टीम भी अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए राजस्थान को कड़ी टक्कर देने वाली है |
RR vs GT Match Details | ajj ka match kaun jitega
RR vs GT match kaun jitega: राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज IPL 2023 का मैच नंबर 23 खेला जाने वाला है दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला शाम को 7:30 बजे से गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है|
RR vs GT Head to Head
RR vs GT match kaun jitega: गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में पहली बार जरूर आमने-सामने हो रही है लेकिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है दोनों टीमों के बीच बीच का मुकाबला IPL 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया था|
हालांकि इस मुकाबले में गुजरात की टीम में राजस्थान की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम करने की, यह मुकाबला भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था|
गुजरात टाइटन्स vs राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं और ये तीनों ही मुकाबले गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने नाम किए हैं , यह तीनों मुकाबले साल 2022 में खेले गए थे|
RR vs GT Today Match Prediction | RR vs GT match kaun jitega
गुजरात टाइटन्स की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन (Gujarat Titans team’s performance in this season)
RR vs GT match kaun jitega: हार्दिक पांडे की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन साल 2022 में भी काफी शानदार रहा था नतीजा साल 2022 की चैंपियन बनी थी|
साल 2022 के प्रदर्शन को गुजरात साल 2023 में भी कंटिन्यू करने में कामयाब रही इस साल भी गुजरात में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं , इस दौरान गुजरात टाइटन्सकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स ,दिल्ली कैपिटल्स ,पंजाब किंग्स जैसी टीमों को हराया है|
गुजरात टाइटन्स इस सीजन का अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 विकेट से हराया था यह मुकाबला भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था|
इसके बाद गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हराया |
लेकिन तीसरे मुकाबले में गुजरात की टीम को कोलकाता के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था |
लेकिन पिछले मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए गुजरात की टीम ने छह विकेट से पंजाब की टीम को हराया है|
राजस्थान रॉयल्स की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन (Rajasthan Royals team performance this season)
RR vs GT match kaun jitega: राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है टीम में अब तक खेले सभी मुकाबलों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजबूती दिखाई है|
साल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी और इस साल भी राजस्थान वॉइस की टीम शुरुआती मुकाबलों से ही विरोधी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आ रही है राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल के लिए अपने चार मुकाबलों में 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है|
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस साल अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया था इसके बाद दूसरे मुकाबले में पंजाब के हाथों 5 रन से हार का सामना भी करना पड़ा था लेकिन इसके बाद आगे 2 मुकाबलों में राजस्थान में शानदार वापसी करते हुए दिल्ली को 57 रन से और चेन्नई को 3 रन से हराया है|
गुजरात टाइटन्स की कमजोरी और मजबूत पक्ष (Weakness and strong side of Gujarat Titans)
गुजरात टाइटन्स की कमजोरी (Weakness of Gujarat Titans)
गुजरात टाइटन्स की टीम की कमजोरियां हमें कम नजर आती है लेकिन टीम के पास राशिद खान का साथ देने के लिए कोई भी अच्छा स्पिनर मौजूद नहीं है|
गुजरात टाइटन्स की मजबूत पक्ष (Gujarat Titans strong side)
गुजरात टाइटन्स की सबसे बड़ी मजबूती उनके कप्तान हार्दिक पांडे है जिन्होंने टीम को अच्छी तरीके से चलाने का काम किया है साथ ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया है|
गुजरात के पास आशीष नेहरा, सर्पोटिंग स्टाफ काफी शानदार है जो खिलाड़ियों की अहमियत को और उनके रोल को समझाने का कार्य करता है|
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम में कई बड़े बिग हीटर बल्लेबाज देखने को मिलते हैं जिन में रिद्धिमान साहा,शुभ्मन गिल ,साई सुदर्शन ,हार्दिक पांड्या ,डेविड मिलर राहुल तेवतिया जैसे नाम शामिल है , इन सभी बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है|
गुजरात की टीम में ऐसा कोई भी प्लेयर नहीं है जिस के बल्ले से अभी तक रंग नहीं निकले हो, गुजरात के सभी बल्लेबाजों को अपना रोल पता है कि किस प्रकार खेलना है|
वहीं इस सीजन में गुजरात की गेंदबाजी भी काफी शानदार नजर आ रही है गुजरात की गेंदबाजी में मुख्य रूप से राशिद खान जैसा एक शानदार स्पिनर गेंदबाज देखने को मिलता है जो मैच के किसी भी सिचुएशन में गेंदबाजी कर सकता है वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ,Alzarri Joseph और पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर चुके मोहित शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों की भरमार है|
राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी और मजबूत पक्ष (Weaknesses and strengths of Rajasthan Royals)
राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी (Weakness of Rajasthan Royals)
राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी हमें बहुत कम कमजोरियां देखने को मिलती है कि सही मायने में परफेक्ट नजर आती है लेकिन कुछ समस्याएं संजू सैमसंग , देवदत्त पार्टिकल के साथ नजर आ रही है , अभी तक इनका बल्ला खामोश नज़र आया है|
राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बौल्ट ,प्रसिद्ध कृष्णा की चोट भी राजस्थान को परेशान करती हुई नजर आएगी हालांकि राजस्थान के पास तेज गेंदबाजी में संदीप शर्मा, कुलदीप सेन जैसे दो नाम मौजूद है |
राजस्थान रॉयल्स की मजबूत पक्ष (strengths of Rajasthan Royals )
राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी है जिसमें हमें जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसंग, सिमरन हिटमायर जैसे बल्लेबाज देखने को मिलते हैं जो किसी भी गेंदबाज को बाउंड्री के बाहर भेजने की काबिलियत रखते हैं| राजस्थान रॉयल्स की खास बात यह रही है कि इनके सभी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं|
वही राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में भी काफी बड़ी विकल्प मौजूद है तेज गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बौल्ट, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन जेसन होल्डर जैसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं |
वहीं स्पिन गेंदबाजी में राजस्थान IPL की फेवरेट टीम है जिसमें यूज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, एडम जंपा जैसे बड़े स्पिनर गेंदबाज मौजूद है कुल मिलाकर राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है आज के मुकाबले में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात की टीम को कड़ी टक्कर देने वाली है|
राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स आज का मुकाबला कौन जीतेगा ? (Who will win today’s match Rajasthan Royals vs Gujarat Titans ?)
आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के जीतने के चांस ( Rajasthan Royals chances of winning in today’s match)
यदि आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम पर नजर डाली तो राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और इस सीजन में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है|
लेकिन आज राजस्थान का मुकाबला बराबरी का होने वाला है राजस्थान की टक्कर गुजरात टाइटन्स से होने वाली है जो राजस्थान के समान ही प्रदर्शन करने में कामयाब रही है| वैसे तो आज के मुकाबले में किसकी जीत होगी यह कहना काफी मुश्किल है|
लेकिन पेपर पर यदि दोनों टीमों को देखा जाए तो आज के मुकाबले में राजस्थान के कुछ चांस नजर आते हैं, आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जीतने के चांस 55% होने वाले हैं|
आज के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम के जीतने के चांस (Gujarat Titans team’s chances of winning in today’s match)
गुजरात टाइटन्स की फिल्म अब तक बड़ी बड़ी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आई है लेकिन आज गुजरात का मुकाबला डिफेंडिंग फाइनलिस्ट टीम और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम से होने वाला है दोनों टीमें ही इस सीजन की बेस्ट टीम बताई जा रही है |
लेकिन आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का पलड़ा हल्का भारी नजर आने वाला है , आज के मुकाबले में गुजरात के जीतने के चांस 45% होने वाले हैं|