IPL 2023: RCB vs RR Pitch Report In Hindi | Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Pitch Report
RCB vs RR Pitch Report In Hindi: IPL 2023 में आज सुपर संडे के दो सुपर मुकाबले होने वाले हैं, आज का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है|
दोनों टीमों ने अब तक शानदार खेल दिखाया है एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है वही रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम पॉइंट टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है|
IPL 2023 का आज 32 वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज आइए मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के होम ग्राउंड M.Chinnaswamy Stadium बंगलौर में खेला जाने वाला है दो रोटी नहीं सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है|
एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम में संजू सैमसन की कप्तानी में अब तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से केवल दो मुकाबलों में ही हार का सामना किया है और 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर विराजमान है|
वही रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम का प्रदर्शन की सीजन ठीक-ठाक नजर आया है हालांकि टीम लड़खड़ा की हुई थी नजर आई है टीम ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है|
एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ की टीम से 10 रन के अंतर से हार कर आ रही है वहीं रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम अपने पिछले मुकाबले में पंजाब को 24 रन से हराकर आ रही है|
RCB vs RR Pitch Report In Hindi | M chinnaswamy stadium Pitch Report In Hindi
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | RR vs RCB , 32th Match |
Date | SUN, APR 22, 2023 |
Time | 3:30 PM |
Venue | M chinnaswamy stadium |
RCB vs RR Match Preview : Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Match Preview
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज IPL 2023 के डबल हेड का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला बंगलौर के होम ग्राउंड M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru स्टेडियम में खेला जाने वाला है|
दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दोपहर को 3:30 बजे से स्टार्ट होने वाला है वही दोनों टीमों के बीच आज का यह लाइव मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|
RCB vs RR: Rajasthan Royals (RR) Match Preview
IPL 2022 की फाइनल लिस्ट टीम रही राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन इस साल भी शानदार रहा है, राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में कई बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आई है राजस्थान वॉइस की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कई बड़े प्लेयर्स मौजूद हैं|
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने IPL 2023 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से केवल दो मुकाबलों में ही हार का सामना किया है|
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी सीजन की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 72 रनों से हराकर की थी लेकिन अगले ही मुकाबले में उन्हें पंजाब से 5 रन से छोटी हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगातार तीन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात की टीम को हराया था|
हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ की टीम से 10 रन से हार कर आ रही है आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल के सामने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की एक बड़ी चुनौती होने वाली है राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजबूत देखने को मिली है |
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में जोश बटलर ,यशस्वी जयसवाल ,संजू सैमसन, सिमरन हिटमायर के बल्ले से रन निकलते हुए नजर आए हैं . राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, संदीप शर्मा ,ट्रेंट बौल्ट अपनी शानदार गेंदबाजी की है|
Rajasthan Royals का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Rajasthan Royals
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
Sunrisers Hyderabad | 02 Apr | Won by 72 runs |
Punjab Kings | 05 Apr | Loss by 5 runs |
Delhi Capitals | 08 Apr | Won by 57 runs |
Chennai Super Kings | 12 Apr | Won by 3 runs |
Gujarat Titans | 16 Apr | Won by 3 wkts |
Lucknow Super Giants | 19 Apr | Loss by 10 runs |
RCB vs RR: Royal Challengers Bangalore (RCB) Match Preview
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम भी इस बार काफी मजबूत नजर आई है, लेकिन अपनी टीम के अनुसार बंगलौर की टीम प्रदर्शन करने में असमर्थ रही है रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में से केवल 3 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है|
रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम ने इस सीजन की शुरुआत मुंबई की टीम को 8 रन से हराकर की थी लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा|
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम अपने पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम को 24 रन के बड़े अंतर से हराकर आ रही है इस मुकाबले में विराट कोहली ने कप्तानी की थी|
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर हर बार की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है , रॉयल चैलेंजर बंगलौर की बल्लेबाजी ने विराट कोहली , फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं , वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, हषर्ल पटेल, W Hasaranga ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है|
लेकिन आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम से एक बड़ी चुनौती होने वाली है जो पिछले 6 मुकाबलों से लगातार विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है आज के मुकाबले में देखने वाली बात रहेगी कि रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम किस प्रकार का खेल खेलती है|
Royal Challengers Bangalore का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Royal Challengers Bangalore
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
Mumbai Indians | 02 Apr | Won by 8 wkts |
Kolkata Knight Riders | 06 Apr | Loss by 81 runs |
Lucknow Super Giants | 10 Apr | Loss by 1 wkt |
Delhi Capitals | 15 Apr | Won by 23 runs |
Chennai Super Kings | 17 Apr | Loss by 8 runs |
Punjab Kings | 20 Apr | Won by 24 runs |
RCB vs RR Head To Head Stats
राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच IPL में काफी मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है |
IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान 13 मुकाबले बंगलौर में वही 12 मुकाबले राजस्थान में जीते हैं , राजस्थान रॉयल रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम के बीच पिछला मुकाबला साल 2022 में खेला गया था |
साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे और तीनों ही मुकाबले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने नाम किए थे|
Played | Won by RCB | Won by RR | Tie | No Result |
28 | 13 | 12 | 0 | 3 |
RCB vs RR Last 5 Match
Date | Winner | Won by | Venue |
27-May-2022 | Rajasthan Royals | 7 Wickets | Ahmedabad |
26-Apr-2022 | Rajasthan Royals | 29 Runs | Pune |
5-Apr-2022 | Royal Challengers Bangalore | 4 Wickets | Mumbai |
29-Sept-2021 | Royal Challengers Bangalore | 7 Wickets | Dubai |
22-Apr-2021 | Royal Challengers Bangalore | 10 Wickets | Mumbai |
RCB vs RR Pitch Report In Hindi | Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Pitch Report
M. Chinnaswamy Stadium ,Bengaluru Pitch Report In Hindi
M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi: M.Chinnaswamy Stadium कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर हमें बल्लेबाजी पिच देखने को मिलती है, बल्लेबाजों को यहां पर अधिक ऊंचाई और छोटी बाउंड्री के कारण काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |
इस क्रिकेट स्टेडियम पर कोई भी टीम आसानी से एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है ,काश रूप से यहां पर सीमित ओवर में एक बेहतरीन इसको खड़ा कर सकती है|
वहीं इसी के विपरीत इस स्टेडियम पर हमें हरी घास देखने को मिलती है तो पास रूप से तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती है|
लेकिन मुख्य रूप से यहां पर टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री सीमित ओवर में गेंदबाजों की दुश्मन बनती ही नजर आती है|
बैंगलौर के इस क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक इस IPL सीजन में 4 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान बल्लेबाजी में 175 से भी अधिक का स्कोर देखा गया है वहीं पिछले मुकाबले में तो 226 रन वहीं दूसरी पारी में 217 रन बने थे कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है|
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report In IPL 2023
M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi: M. Chinnaswamy Stadium IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम का होम ग्राउंड है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर बहुत कम मुकाबले खेलती हुई नजर आती है और IPL के बहुत कम मुकाबले यहां पर हमें देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर IPL के अब तक 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं| IPL 2023 में यहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मुकाबले खेलने वाली है|
IPL में इस स्टेडियम पर काफी बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, यानी कि हमें यहां पर IPL में बल्लेबाजी फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां पर काफी सफल साबित होते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium ऊपर यदि IPL में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है IPL के कई मुकाबलों में हमें यहां पर बड़े-बड़े हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले हुए सभी IPL मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 178 रन रहा है वही IPL की दूसरी पारी का एवरेज स्कोर यहां पर 176 रहा है |
इस स्टेडियम पर IPL के कई हाईस्कूल मुकाबले हो चुके हैं वही हमें यहां पर हर बार हाई स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिलते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At M. Chinnaswamy Stadium ?)
मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाज आसानी से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं और विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium IPL Toss Factor
टॉस टीम की कमजोरियों और ताकत पर निर्भर करता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करती है और अगर टॉस जीतने वाली टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है तो वे पहले गेंदबाजी करेंगे और स्कोर का पीछा करने का फैसला करेंगे।
M. Chinnaswamy Stadium IPL Records 2023
- Highest Total: IPL is 263/5 by RCB against Pune Warriors India in 2013.
- Lowest Total: IPL is 41/1 byRR against RCB . But this match was abanded due to heavy rain.
- Highest Individual Score: Chris Gayle – 175* in a match against Pune Warriors India in 2013.
- Best Bowling Figures: 4-0-19-5, recorded by Yuzvendra Chahal of RCB against Kings XI Punjab in the 2018 season.
- Most Wickets: Chinnaswamy Stadium is Yuzvendra Chahal of RCB , with 40 wickets in 22 matches.
M. Chinnaswamy Stadium IPL 2023 Last Match: IPL 2023 में खेले गए इस स्टेडियम पर मुकाबलों में कुछ इस प्रकार रहा है पिच का हाल
M.Chinnaswamy Stadium स्टेडियम पर IPL 2023 में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं:-
इस स्टेडियम पर IPL 2023 का 1st मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में खेला गया था ,मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था |
वही दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर VS लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम के बीच IPL का 15 मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले को लखनऊ की टीम ने 1 विकेट से जीता था|
वही बैंगलौर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर इस IPL सीजन का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच 15 अप्रैल को IPL 2023 का तीसरा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 23 रन से जीत हासिल की थी|
वही चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच में 17 अप्रैल को IPL का 24 वा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को 8 रन से हराया था|
Match Number 1: Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore, 5th Match
M.Chinnaswamy Stadium स्टेडियम पर IPL 2023 पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में बैंगलौर की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित 20 ओवरों में 171 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे|
इस दौरान मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 84 रन,Nehal Wadhera 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 171 तक पहुंचाया था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए Michael Bracewell , Harshal Patel , Akash Deep , Reece Topley Mohammed Siraj ने एक-एक विकेट हासिल किया था, वही करण शर्मा ने इस मुकाबले में 2 विकेट हासिल किए थे|
कुल मिलाकर बैंगलौर की स्टेडियम पर पहली पारी में 170 से प्लस का इसको देखने को मिला था साथ ही गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया था|
दूसरी पारी में 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की शुरूआत काफी शानदार रही ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 148 रन की पार्टनरशिप खड़ी कर दी.
इस दौरान विराट कोहली ने 82 रन और फाफ डू प्लेसिस ने 73 रन बनाया, इस प्रकार बैंगलौर की टीम केवल 16 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया इस दौरान मुंबई की तरफ से अरशद खान ,Cameron Green एक विकेट ही हासिल कर पाए|
कुल मिलाकर बैंगलौर की इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है दूसरी पारी में यहां पर गेंदबाजों को काफी कम सपोर्ट मिलता है|
Match Number 2: Royal Challengers Bangalore Vs Lucknow Super Giants, 15th Match
M. Chinnaswamy Stadium पर इस सीजन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के बीच खेला गया था हालांकि यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, और अंतिम गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम कर लिया |
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 212 रन 2 विकेट के नुकसान पर एक शानदार लक्ष्य खड़ा कर दिया|
इस दौरान विराट कोहली 61 रन ,faf du Plessis (c) (79 रन ),Maxwell (59रन ) का शानदार बल्लेबाजी में योगदान दिया, इस दौरान लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में 1 विकेट मार्क वुड, और 1 विकेट अमित मिश्रा को प्राप्त हुआ|
अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में हमने देखा है कि इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है पहली पारी में इस मुकाबले में शानदार स्कोर देखने को मिला साथ ही गेंदबाजी में गेंदबाजों को हल्का सपोर्ट मिलता है|
दूसरी पारी में 212 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था लखनऊ का पहला विकेट 1 रन पर ही गिर गया, इसके बाद लखनऊ की पारी लगातार लड़खड़ा की गई लेकिन इस दौरान Marcus Stoinis(65 RUN) ,Nicholas Pooran (wk) (62),Ayush Badoni (30) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाबला 20 ओवर में 213 रन बनाकर 1 विकेट से जीत लिया |
इस दौरान बैंगलौर की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और Wayne Parnell ने तीन-तीन विकेट हासिल किए हषर्ल पटेल ने दो और करण शर्मा ने 1 विकेट हासिल किए |
Match Number 3: Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals, 20th Match
चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर इस IPL सीजन का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले को बैंगलौर की टीम ने 23 रन से अपने नाम किया था इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 174 विकेट के नुकसान पर बनाए थे |
बैंगलौर की सबसे बल्लेबाजी में विराट कोहली 50 रन,du Plessis (22), महिपाल लोमरर 26 रन , ग्लेन मैक्सवेल 24 रन का योगदान दिया था|
इस दौरान दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए थे वही अक्सर पटेल और ललित यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया था कुल मिलाकर पहली पारी में 5 विकेट स्पिनर के निवासियों ने हासिल किए थे|
दूसरी पारी में 174 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए लक्ष आसान नहीं रहा दिल्ली की टीम 1 रन पर ही पृथ्वी शो को गंवा चुकी थी|
इसके बाद दिल्ली की पारी लगातार लड़खड़ा दी गई और दिल्ली की टीम 20 ओवरों में केवल 151 रन 19 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं और यह मुकाबला दिल्ली 23 रन से हार गई.
इस दौरान बैंगलौर की तरफ से गेंदबाजी में Vijaykumar Vyshak ने तीन विकेट हासिल किए वही मोहम्मद सिराज ने दो विकेट हासिल किए इसके अलावा Wanindu Hasaranga और हर्शल पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया|
Match Number 3: Chennai Super Kings Vs Royal Challengers Bangalore, 24th Match
चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच में 17 अप्रैल को IPL का 24 वा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को 8 रन से हराया था|
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन का बड़ा लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के सामने रख दिया इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी में Conway ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, वही शिवम दुबे ने 52 रन अजिंक्य रहाणे ने 37 रन का योगदान दिया| इस दौरान बैंगलौर के गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया|
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए बैंगलौर की टीम के लिए 226 रन का एक बड़ा लक्ष्य था जो रॉयल चैलेंजर बैंगलौर की टीम के लिए आसान नहीं होने वाला था हुआ भी कुछ ऐसा ही 15 रन की छोटी स्कोर पर भी बैंगलौर के 2 विकेट जिनमें विराट कोहली और महिपाल लोमरर शामिल थे|
लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच में शानदार साजिदारी देखने को मिली इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन वही ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रन का योगदान दिया|
लेकिन यह बल्लेबाज बैंगलौर की जीत को सुनिश्चित नहीं कर पाए अंत में बैंगलौर की टीम मुकाबला करीब तक तो ले गई लेकिन इस मुकाबले में बैंगलौर की टीम 8 रन से हार गए|
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi