RCB vs PBKS Pitch Report In Hindi | Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Pitch Report
RCB vs PBKS Pitch Report In Hindi: IPL 2023 का आज वीकेंड से पहले डबल हेड मुकाबले खेले जाने वाले है, आज का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पंजाब के बीच में खेला जाने वाला है, वही आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है दोनों ही मुकाबलों में आज हमें रोमांचक मुकाबले की पूरी है|
IPL 2023 का 27 वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब के बीच में 20 अप्रैल को दोपहर के 3:30 बजे से पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, दोनों टीमों का इस सीजन में अभी तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है दोनों टीमें वर्तमान में पॉइंट टेबल में TOP 4 से बाहर नजर आ रही है|
एक तरफ आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पंजाब की टीम को हराकर जीत की पटरी पर लौटने की पूरा प्रयास करने वाली है, वहीं पंजाब अपनी जीत को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करने वाला है|
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार जेल करा रही है वहीं पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ जैसी मजबूत टीम को 2 विकेट से हराकर आ रही है|
वर्तमान में इस सीजन को देखते हुए दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आई है दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है एक तरफ पंजाब किंग्स की टीम अब तक खेले अपने 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर पांचवें पायदान पर मौजूद है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 5 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबले की जीत पाई|
फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी वही पंजाब किंग्स की टीम भी आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कड़ी टक्कर देने वाली है|
RCB vs PBKS Pitch Report In Hindi | Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali Pitch Report In Hindi
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | RCB vs PBKS, 27th Match |
Date | SUN, APR 20, 2023 |
Time | 3:30 PM |
Venue | Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali |
RCB vs PBKS Match Preview : Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Match Preview
RCB vs PBKS Pitch Report In Hindi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब के बीच में आज IPL 2023 का 27 वां मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali मैं खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|
RCB vs PBKS: Punjab Kings (PBKS) Match Preview
शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब टीम की टीम जब तक शानदार खेल दिखाया है पंजाब किंग्स की टीम ने इस दौरान कई बड़ी-बड़ी टीमों को मात देकर बता दिया है कि टीम इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए प्रबल दावेदार है, पंजाब टीम की टीम IPL के इतिहास में अभी तक एक भी बार IPL का टाइटल नहीं जीत पाई है लेकिन जिस प्रकार की सीजन में पंजाब की टीम का प्रदर्शन रहा है, टीम कुछ खास नजर आ रही है|
पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और 5 मुकाबलों में से केवल दो मुकाबलों में ही उन्होंने हार का सामना किया है और तीन मुकाबलों में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है यदि पंजाब किंग्स की टीम आज का मुकाबला जीती है तो वह TOP 4 में अपनी जगह बना सकती है|
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा है अपने पहले मुकाबले में कोलकाता को 7 रन से हराने के बाद अगले मुकाबले में ही राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम को 5 रन से मात दी है लेकिन इसके बाद 2 मुकाबलों मेंपंजाब किंग्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा है इस दौरान पंजाब की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात से दो मुकाबलों में हार का सामना किया है|
हालांकि पंजाब की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉइंट जैसी मजबूत टीम को 2 विकेट से हराकर वापसी के ऐलान करती है आज के मुकाबले में भी पंजाब किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है|
पंजाब की इस सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार देखने को मिली है पंजाब की बल्लेबाजी में शिखर धवन, सिकंदर रजा,Jitesh Sharma (wk),Jitesh Sharma (wk),Shahrukh Khan के बल्ले से अब धीरे-धीरे रन निकलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन पंजाब के लिए सबसे बड़ी समस्या शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज सही तरीके से लगातार रन नहीं बना रहा है, हालांकि पंजाब की टीम को यदि यहां से लगातार मुकाबले जीतने है तो उनकी बल्लेबाजी में उन्हें सुधार की जरूरत है|
वहीं पंजाब की गेंदबाजी में सैम करन ,सिकंदर रजा ,राहुल चाहर ,अर्शदीप सिंह ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है वही पिछले मुकाबले में कगिसो रबाडा टीम के साथ जुड़कर पंजाब की गेंदबाजी को और भी मजबूत किया है कुल मिलाकर पंजाब की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है, पंजाब के गेंदबाजों ने अब तक विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को परेशान भी किया है|
पंजाब किंग्स का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 performance of Punjab Kings
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
RCB vs KKR | 01 Apr | Won by 7 runs (DLS) |
RR vs PBKS | 05 Apr | Won by 5 runs |
SRH vs PBKS | 09 Apr | Loss by 8 wkts |
GT vs PBKS | 13 Apr | Loss by 6 wkts |
LSG vs PBKS | 15 Apr | Won by 2 wkts |
RCB vs PBKS: Royal Challengers Bangalore (RCB) Match Preview
RCB vs PBKS Pitch Report In Hindi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर बार IPL में IPL विनर्स की लिस्ट में फेवरेट होती है, लेकिन सीजन वॉइस सीजन खराब प्रदर्शन की वजह से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL की ट्रॉफी नहीं उठा पाई है पिछले सीजन में भी बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था IPL 2023 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने जरूर एक शानदार तरीके से की थी लेकिन उस प्रदर्शन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार नहीं कर पाई|
नतीजा कुछ इस प्रकार रहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अब तक खेले अपने पांच मुकाबलों में केवल 2 मुकाबले ही जीत पाई है|
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हार कर आ रही है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हर सीजन की तरह इस सीजन में भी काफी मजबूत नजर आ रही है टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाजवाब है, लेकिन टीम गलत समय पर मैच खत्म कर रही है|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को आठ विकेट से बड़ी हार देकर इस सीजन की शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को लगातार दो बड़ी हार का सामना करना पड़ा|
इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ प्रजेंट की टीम से उसे हार का सामना करना पड़ा हालांकि अगले मुकाबले में वह दिल्ली कैपिटल्स के सामने 23 रन से जीत कर वापस पटरी पर लौट चुके थे लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंज बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से पिछले मुकाबले में 8 रन से करीबी हार का सामना कर चुकी है|
हालांकि अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है|
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से गेंदबाजी में भी हषर्ल पटेल, मोहम्मद सिराज, डेविड विली ,Parnell का तेज गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा वहीं स्पिनर गेंदबाजी में W Hasaranga और ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया कुल मिलाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम काफी मजबूत नजर आ रही है|
आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पूरी तरह तैयार होकर पंजाब किंग्स की टीम के सामने आने वाली है, देखने वाली बात रहेगी कि वह चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम किस प्रकार पंजाब के गेंदबाज और बल्लेबाजों का सामना करती है|
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 performance of Royal Challengers Bangalore
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
RCB vs MI | 02 Apr | Won by 8 wkts |
KKR vs RCB | 06 Apr | Loss by 81 runs |
RCB vs LSG | 10 Apr | Loss by 1 wkt |
RCB vs DC | 15 Apr | Won by 23 runs |
RCB vs CSK | 17 Apr | Loss by 8 runs |
RCB vs PBKS Head to Head Stats
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने 30 मुकाबलों में से 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 13 मुकाबलों में ही जीत कर रखा है|
Played | Won by PBKS | Won by RCB | Tie | No Result |
30 | 17 | 13 | 0 | 0 |
RCB vs PBKS Last 5 Match
Date | Winner | Won by |
13-May-2022 | Punjab Kings * | 54 Runs |
27-Mar-2022 | Punjab Kings* | 5 Wickets |
3-Oct-2021 | RCB | 6 Runs |
30-Apr-2021 | Punjab Kings* | 34 Runs |
15-Oct-2020 | Punjab Kings* | 8 Wickets |
RCB vs PBKS Pitch Report In Hindi | Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Pitch Report
Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
पंजाब की Mohali Cricket Stadium की पिच पर हमें हरि घास देखने को मिलती है, साथ ही इससे तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है इस पिच पर अधिक उछाल पर अधिक स्विंग होने के कारण तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी होती चली जाती है जिससे स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलने लग जाती है, हालांकि शुरुआत में यहां पर बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलना होता है .
आज से 3 से 4 साल पहले यह पिच तेज गेंदबाजों को भी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती थी लेकिन वर्तमान में पिच से बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है, इसके कारण मोहाली पर हमें बड़े हाई स्कोर देखने को मिलते हैं|
Mohali Cricket Stadium Pitch Report In IPL 2023
Bindra Stadium, Mohali पंजाब किंग का घरेलू क्रिकेट स्टेडियम है, यही कारण है किपंजाब किंग की टीम Bindra Stadium, Mohali में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है.
यदि Bindra Stadium, Mohali की IPL मैचों में पिच रिपोर्ट की बात करें तो IPL में यह पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है, जहां पर हमें बल्लेबाजों के द्वारा लंबे लंबे शॉट देखने को मिलते हैं.वही इस पिच ऊपर IPL में गेंदबाजों की धुलाई होती रहती है,
Bindra Stadium, Mohali में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Bindra Stadium, Mohali?)
Bindra Stadium, Mohali के ऊपर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यह पिच IPL में बल्लेबाजों के सपोर्ट में जाती हुई नजर आती है, और बल्लेबाजों को इस पिच से काफी मदद की मिलती है.
IPL में Mohali Cricket Stadium के ऊपर पहली पारी का औसत स्कोर 230 में रहता है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रहता है।
यदि कोई बल्लेबाज इस बीच के ऊपर अपनी फॉर्म को तलाश रहा है तो आउट ऑफ होम बल्लेबाज के लिए यह पिच वापसी के लिए एक बेहतरीन पिच है।
Bindra Stadium, Mohali में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Bindra Stadium, Mohali?)
Bindra Stadium, Mohali के ऊपर IPL में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाज को स्विंग मिल सकती है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज को विकेट लेने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है |
Mohali Cricket Stadium IPL Toss Factor
IPL के अंदर Bindra Stadium, Mohali में जो भी टीम को जीत की है उसके लिए तो जीतना महत्वपूर्ण नहीं होता है , इस स्टेडियम के ऊपर टीम अपनी सिचुएशन के अनुसार टॉस जीतकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं|
इस स्टेडियम के ऊपर अब तक खेले गए 96 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 बार जीती है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 47 बार जीती है।
Mohali Cricket Stadium IPL 2023 Last Match
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 2nd Match
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर लास्ट मुकाबला 1 अप्रैल को खेला गया था यह मुकाबला पंजाब और कोलकाता के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए थे |
इस दौरान पंजाब की तरफ से Prabhsimran((23),Dhawan (c)(40),B Rajapaksa(50),Jitesh Sharma (wk)(21),Sam Curran(26) रन बनाए थे|
वही पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए कोलकाता की तरफ से टीम साउदी ने दो विकेट हासिल किए थे वही उमेश यादव सुनील नारायण वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट हासिल किया था |
दूसरी पारी में बारिश की वजह से मैथ को 16 ओवर का कर दिया गया और कोलकाता के सामने 155 रन का नया लक्ष्य रखा गया लेकिन कोलकाता की टीम 16 ओवर में 146 रन सात विकेट के नुकसान पर ही बना सकी.
इस दौरान कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मनदीप सिंह 2 रन बनाकर ही आउट हो गई इसके बाद कोलकाता की तरफ से रहमतुल्ला गुलजार (22 )वेंकेटेश(34 )नीतीश राणा (24) आंध्र रसल (35) रन बनाए वहीं पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर एक-एक विकेट हासिल किया |
Punjab Kings vs Gujarat Titans, 18th Match
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटल की टीम के बीच 13 अप्रैल को IPL का अट्ठारह मुकाबला खेला गया था, इस मुकाबले में गुजरात टाइटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 6 विकेट से हराया था|
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बनाए थे इस दौरान पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी में किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया|
इस दौरान पंजाब के ओपनर बल्लेबाज 28 रन के स्कोर पर ही पवेलियन जा पहुंचे इसके बाद बल्लेबाजी में पंजाब की तरफ से Matthew Short(36),B Rajapaksa(20),Jitesh Sharma (25),Sam Curran(22),Shahrukh Khan(22) ने बल्लेबाजी में छोटा योगदान दिया|
वहीं गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला इस दौरान पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा ने दो विकेट हासिल किए वही मोहम्मद शमी ,अजारी , राशिद खान Joshua Little ने एक-एक विकेट हासिल किया|
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात की टीम के लिए यह लक्ष्य काफी आसान था गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज रिद्धिमान सहा और शुभ्मन गिल ने गुजरात की टीम को एक शानदार शुरुआत दी थी|
दोनों बल्लेबाजों के बीच 48 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई इस दौरान Wriddhiman Saha (30),शुभ्मन गिल (67) इस प्रकार गुजरात में छोटे लक्ष्य को 19.5 आवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल कर ले|
PBKS vs RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन | RCB vs PBKS Possible playing XI
PBKS Playing 11
1. Prabhsimran Singh
2. *Shikhar Dhawan (c)
3. Matthew Short
4. Sikandar Raza
5. Jitesh Sharma (wk)
6. Sam Curran
7. Shahrukh Khan
8. Harpreet Brar
9. Kagiso Rabada
10. Rishi Dhawan
11. Arshdeep Singh
RCB Playing 11
1. Faf du Plessis (C)
2. Virat Kohli
3. Rajat Patidar
4. Glenn Maxwell
5. Mahipal Lomror
6. Dinesh Karthik (wk)
7. Shahbaz Ahmed
8. Wanindu Hasaranga
9. Harshal Patel
10. Mohammed Siraj
11. Josh Hazlewood