`

RCB vs PBKS Head to Head: बेंगलुरू vs पंजाब हेड टू हेड रिकॉर्डस और आंकड़े

RCB vs PBKS Head to Head

RCB vs PBKS Head to Head: बेंगलुरू vs पंजाब हेड टू हेड रिकॉर्डस और आंकड़े

RCB vs PBKS Head to Head: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का 27 वां मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला है |

दोनों टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है एक तरफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम अब तक के लिए 5 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबले की जीत पाई है वहीं पंजाब की टीम भी पांच में से तीन मुकाबले की जीत चुकी है|

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की सीजन में पहली बार जरूर आमने-सामने हो रही है लेकिन आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं हालांकि दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नाम नहीं की है|

आज के मुकाबले में पंजाब टीम की टीम अपनी पिछली जीत को बरकरार रखने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कड़ी टक्कर देने वाली है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले मुकाबले में हार से वापसी करने के इरादे से उतरने वाली है|

RCB vs PBKS Head to Head Stats

RCB vs PBKS Head to Head: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब टीम की टीम के बीच इस सीजन में जरूर पहला मुकाबला किया जा रहा है लेकिन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने 30 में से 17 मुकाबले जीते हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में 30 में से 13 मुकाबले जीते हैं

Matches Played 30
PBKS won 17
RCB won 13
Tie 0
No result 0

RCB vs PBKS Last 5 Match

RCB vs PBKS Head to Head: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम के बीच साल 2022 में 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही मुकाबले पंजाब किंग्स की टीम ने जीते थे इस सीजन में पहला मुकाबला पंजाबी सी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 5 विकेट से हराया था वहीं दूसरे मुकाबले में 54 रन से हराया था|

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए पिछले 5 मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आया है इस दौरान पांच मुकाबलों में से पंजाब की टीम चार मुकाबले जीते हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम केवल एक मुकाबला की जीत पाई है|

Date Winner Won by Venue
13-May-2022 Punjab Kings * 54 Runs Mumbai
27-Mar-2022 Punjab Kings* 5 Wickets Mumbai
3-Oct-2021 RCB 6 Runs Sharjah
30-Apr-2021 Punjab Kings* 34 Runs Ahmedabad
15-Oct-2020 Punjab Kings* 8 Wickets Sharjah

RCB vs PBKS Most Runs

PBKS most run scorer against RCB

Player Name Runs
Shikhar Dhawan (C) 549+
Jitesh Sharma (WK) 121
Prabhsimran Singh 181
Sam Curran 204

RCB most run scorer against PBKS

Player Name Runs
Virat Kohli 879
Glenn Maxwell 288
Faf Du Plessis (C) 246
Dinesh Karthik (WK) 221

RCB vs PBKS Most Wickets

PBKS most Wicket taker against RCB

Player Name Wickets
Kagiso Rabada 6+
Rahul Chahar 7
Arshdeep Singh 5 (since 2018)
Sam Curren 3

RCB most Wicket taker against PBKS

dream11 टीम