IPL 2023 : RCB vs MI Pitch Report In Hindi | Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalorers Pitch Report , M. Chinnaswamy Stadium
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में आज IPL का पांचवां मुकाबला खेला जाने वाला है , दोनों टीमें IPL के सबसे पॉपुलर टीमों में से एक है|
एक तरफ मुंबई इंडियंस की टीम है जो IPL का पांच का टाइटल जीत चुकी है, वहीं दूसरी तरफ IPL के अपने पहले टाइटल की तलाश में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है दोनों ही टीमों के बीच में आज धमाकेदार मुकाबला खेला जाने वाला है|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई इंडियंस की टीम IPL के अपने पहले मुकाबले के साथ इस सीजन की शुरुआत कर रही है एक तरफ मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में, निराशाजनक रहा था वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ट्रॉफी से केवल कुछ कदम दूर रह गई थी|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में आज का मुकाबला चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|
RCB vs MI , 5th Match, IPL 2023 Details
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | RCB vs MI, 5th Match |
Date | SAT, APR 2, 2023 |
Time | 3:30 PM |
Venue | M. Chinnaswamy Stadium |
RCB vs MI Match Preview : Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalorers Match Preview
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में IPL का पांचवां मुकाबला चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों ही टीम में IPL का अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है, दोनों ही टीमें IPL की पॉपुलर टीमों में से एक है|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन पिछले साल काफी शानदार रहा था , लेकिन टीम सेमीफाइनल मुकाबले में लखनऊ सुपर्जायंट्स की टीम से हारकर बाहर हो गई थी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बल्लेबाजी और कप्तानी में टीम को क्वालीफाई तो करवाया लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नई उम्मीद के साथ आने वाली है, 4 सालों से इंतजार कर रहे उनके फैंस और टीम को IPL का खिताब दिलवाने का पूरी कोशिश करने वाले हैं|
मुंबई देश की टीम IPL के इतिहास में कई सालों से हुकूमत जमाती हुई नजर आ रही है लेकिन आई पी एल 2022 में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, IPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए यह सबसे खराब चल रहा जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम में 14 में से मात्र केवल 4 मुकाबले जीते और पॉइंट टेबल में नीचे पायदान पर मौजूद थे, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से वापसी करने के लिए जानी जाती है, मुंबई इंडियंस की टीम इस बार धमाकेदार वापसी कर अपनी पुरानी फॉर्म को वापस लाने का प्रयास करने वाली है|
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad Head to Head
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में हमें हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिली है दोनों टीमों के मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं|
दोनों टीमों के बीच में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर मुंबई में उसका पलड़ा थोड़ा भारी रहा है इन 32 मुकाबलों में से मुंबई इंडियंस की टीम मुकाबले जीते हैं|
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में 13 मुकाबले जीते हैं| साल 2022 में दोनों टीमों के बीच में एक मुकाबला खेला गया ,मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया
RCB vs MI Playing 11: Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalorers Playing 11
Royal Challengers Bangalore Playing 11
1. Faf du Plessis (C)
2. Finn Allen
3. Virat Kohli
4. Glenn Maxwell
5. Mahipal Lomror
6. Dinesh Karthik (wk)
7. Shahbaz Ahmed
8. Harshal Patel
9. Josh Hazlewood
10. Mohammad Siraj
11. Karn Sharma
Mumbai Indians Playing 11
1. Rohit Sharma (c)
2. Ishan Kishan
3. Cameron Green
4. Suryakumar Yadav
5. Tilak Varma
6. Tim David
7. Hrithik Shokeen
8. Kumar Kartikeya
9. Jofra Archer
10. Arshad Khan
11. Jason Behrendorff
RCB vs MI Pitch Report In Hindi | Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalorers Pitch Report
M. Chinnaswamy Stadium IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम का होम ग्राउंड है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर बहुत कम मुकाबले खेलती हुई नजर आती है और IPL के बहुत कम मुकाबले यहां पर हमें देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर IPL के अब तक 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं| आई पी एल 2023 में यहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मुकाबले खेलने वाली है|
IPL में इस स्टेडियम पर काफी बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, यानी कि हमें यहां पर IPL में बल्लेबाजी फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां पर काफी सफल साबित होते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium ऊपर यदि IPL में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है IPL के कई मुकाबलों में हमें यहां पर बड़े-बड़े हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले हुए सभी IPL मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 178 रन रहा है वही IPL की दूसरी पारी का एवरेज स्कोर यहां पर 176 रहा है |
इस स्टेडियम पर IPL के कई हाईस्कूल मुकाबले हो चुके हैं वही हमें यहां पर हर बार हाई स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिलते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाज आसानी से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं और विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium IPL Toss Factor
टॉस टीम की कमजोरियों और ताकत पर निर्भर करता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करती है और अगर टॉस जीतने वाली टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है तो वे पहले गेंदबाजी करेंगे और स्कोर का पीछा करने का फैसला करेंगे।