IPL 2023: RCB vs LSG Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Pitch Report
RCB vs LSG Pitch Report In Hindi: IPL 2023 का आज 43वां मुकाबला खेला जाने वाला है, आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है दोनों टीमें आज शाम 7:30 बजे लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपई किक्रेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है|
लखनऊ सुपर जायंट्स और बेंगलुरु इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 10 अप्रैल को खेला गया था जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 1 विकेट से जीत हासिल की थी आज के मुकाबले में बेंगलुरू की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को उन्हीं के होम ग्राउंड में पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरने वाली है वही लखनऊ की टीम एक और जीत हासिल कर इस सीजन में क्वालीफाई करने की तरफ एक और कदम बढ़ाने वाली है|
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम इस सीजन में अब तक आठ आठ मुकाबले खेल चुकी है जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में 8 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 8 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम को 56 रनों के बड़े अंतर से हराया है वही बेंगलुरु की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता के हाथों 21 रन से बड़ी हार का सामना किया है|
दोनों टीमों के बीच आज लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है बेंगलुरु की टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरने वाली है वही लखनऊ की टीम भी अपने ही होम ग्राउंड में बेंगलुरु की टीम को कड़ी टक्कर देने वाली है
RCB VS KKR Pitch Report In Hindi | IPL Pitch Report In Hindi
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | RCB vs LSG , 433th Match |
Date | MONDAY , MAY 1, 2023 |
Time | 7:30 PM |
Venue | अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम |
RCB vs LSG Match Preview : Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Match Preview
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2023 का आज 43वां मुकाबला खेला जाने वाला है , दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाने वाला है|
दो टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला को IPL का 10 अप्रैल को IPL का 15th मुकाबला खेला गया था, इस मुकाबले में इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु की टीम को 1 विकेट से हराया था|
RCB vs LSG : Lucknow Super Giants (LSG) Match Preview
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बेहतरीन रहा है टीम ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है इसी के साथ पॉइंट टेबल में टीम 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है|
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन इस साल बेहतरीन रहा है बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम के अंदर गहराई नजर आती है अपने पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम को 56 रनों के बड़े अंतर से हराया था वहीं पिछले मुकाबले में तो IPL के इस सीजन का एक बड़ा स्कोर भी बनाया था , लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजी में इस सीजन K Mayers, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरण ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है|
वही लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी में कई गेंदबाज देखने को मिलते हैं जिनमें प्रमुख रूप से आवेश खान ,अमित मिश्रा ,रवि बिश्नोई,कुणाल पांड्या ,मार्कस स्टोइनिस,Yash Thakur ने शानदार गेंदबाजी की है|
आज के मुकाबले में भी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है लखनऊ की टीम आज अपने ही होम ग्राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को टक्कर देती हुई नजर आने वाली है हालांकि लखनऊ की टीम इस सीजन में पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हरा चुकी है|
Lucknow Super Giants का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Lucknow Super Giants
V/S | Date | Result |
---|---|---|
DC | 01 Apr | Won by 50 runs |
CSK | 03 Apr | Loss by 12 runs |
SRH | 07 Apr | Won by 5 wkts |
RCB | 10 Apr | Won by 1 wkt |
PBKS | 15 Apr | Loss by 2 wkts |
RR | 19 Apr | Won by 10 runs |
GT | 22 Apr | Loss by 7 runs |
PBKS | 28 Apr | Won by 56 runs |
RCB vs LSG : Royal Challengers Bangalore (RCB) Match Preview
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का ग्राफ भी इसी दिन में ऊपर नीचे होता हुआ नजर आया है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबलों में से चार मुकाबलों में जीत वही चार मुकाबलों में हार का सामना किया है |
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लखनऊ से इस सीजन में पहले भी एक मुकाबला हार चुकी है आज बेंगलुरु के पास लखनऊ से पिछली हार का बदला लेने का एक सुनहरा मौका होने वाला है|
वह चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में अपना पिछला मुकाबला कोलकाता की टीम से खेला था जहां पर उन्हें 21 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था|
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी में विराट कोहली ,फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में रन बनाए हैं लेकिन इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज का अभी तक बल्ला नहीं चला है|
वहीं गेंदबाजी में बेंगलुरु के पास मोहम्मद सिराज, डेविड विली ,हर्षल पटेल,W Hasaranga जैसे गेंदबाज है जिन्होंने पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है|
Royal Challengers Bangalore का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Royal Challengers Bangalore
V/S | Date | Result |
---|---|---|
MI | 02 Apr | Won by 8 wkts |
KKR | 06 Apr | Loss by 81 runs |
LSG | 10 Apr | Loss by 1 wkt |
DC | 15 Apr | Won by 23 runs |
CSK | 17 Apr | Loss by 8 runs |
PBKS | 20 Apr | Won by 24 runs |
RR | 23 Apr | Won by 7 runs |
KKR | 26 Apr | Loss by 21 runs |
RCB vs LSG Head To Head Stats
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु VS लखनऊ की टीम के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 10 अप्रैल को खेला गया था इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने बेंगलुरु को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया था.
दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 3 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दो मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने साल 2022 में जीते थे वहीं एक मुकाबला लखनऊ की टीम ने साल 2023 में जीता है|
MATCHES PLAYED | LSG | RCB |
3 | 1 | 2 |
दोनों टीमों के बीच खेला गया IPL 2023 का पिछला मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के बीच में IPL 2023 में पहला मुकाबला 10 अप्रैल को खेला गया था इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने बेंगलुरु को 1 विकेट से हराया था.
दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया इस दौरान विराट कोहली ने 61 रन , फाफ डू प्लेसिस 79, ग्लेन मैक्सवेल 59 रन की पारी खेली थी\
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम के लिए यह लक्ष्य काफी बड़ा था, हुआ भी कुछ ऐसा ही लखनऊ की टीम के 23 रन पर 3 विकेट गिर गए लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूर्ण ने शानदार बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत टीम ने पिक्स 20 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया |
RCB vs LSG Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Pitch Report
Ekana Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हुई है, जिसके कारण यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद मिलती हुई नजर आती है|
काश रूप से यहां पर गेंदबाजों को अच्छे मदद मिलती है जहां की पिच कठोर बीच होने के कारण जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पीछे धीमी होती चली जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है|
लेकिन खास बात यह रहती है कि यहां पर पिच धीमी होने के बाद भी स्पिन गेंदबाजों की बजाए तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यहां पर तेज गेंदबाजों ने स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा अधिक विकेट हासिल किए हैं |
Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report In IPL Cricket
Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report: अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है, हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने यहां पर अभी तक कोई भी आईपीएल का मुकाबला नहीं खेला है लेकिन IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहां पर काफी आईपीएल के मुकाबले खेलने वाली है|
IPL क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर टी-20 क्रिकेट में पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|
लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है, पिच धीमी होती चली जाती है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है |
यही कारण है कि यहां पर जो भी टीम यहां पर toss जीती है वह तो जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर पीछे धीमी हो जाती है|
जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है IPL क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले 8 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 रन रहा है ,वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 129 रन रहा है |
इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 199/2 (20 Ov) रहा था, इस स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर 156/8 (20 Ov) by AFG vs WI रहा है |
Ekana Cricket Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में यदि IPL क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
काश रूप से यहां पर तेज गेंदबाज यदि शानदार गेंदबाजी करते हैं तो वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, इस स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण भी यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर शानदार विकेट हासिल कर सकते हैं|
Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL Toss Factor
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL क्रिकेट में यहां पर जो भी टीम जीती है वह को जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |