`

RCB vs LSG Head to Head in IPL | LSG Vs RCB Head to Head Records In IPL

RCB vs LSG Head to Head in IPL | LSG Vs RCB  Head to Head  Records In IPL

RCB vs LSG Head to Head in IPL | LSG Vs RCB  Head to Head  Records In IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम के बीच IPL का मैच नंबर 16 बेंगलुरु के m chinnaswamy stadium क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है |

दोनों ही टीमों के बीच आज यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम IPL के इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है, हालांकि दोनों टीमों के बीच पहले कुछ मुकाबले खेले जा चुके हैं|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में दो मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक मुकाबले में हार वहीं एक मुकाबले में जीत प्राप्त की है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 8 विकेट से हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था |

लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम IPL 2022 की फेवरेट टीम रही, टीम ने साल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है अब तक लखनऊ में खेले अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत प्राप्त की है |

पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में 12 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी लेकिन तीसरे मुकाबले में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 50 रनों से हराया था|

RCB Vs LSG Head To Head | LSG Vs RCB H2H Stats & Records In IPL

लखनऊ सुपर जायंट्सऔर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच IPL इतिहास में अब तक दो मुकाबले ही खेले गए हैं यह दोनों मुकाबले ही साल 2022 में खेले गए थे|

दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पलड़ा भारी रहा है दोनों ही मुकाबलों में बेंगलुरु की टीम ने जीत हासिल की है|

Played LSG Won RCB Won Tie No Result
2 0 2 0 0

Lucknow Supergiants vs Lucknow Super Giants Head to Head

साल 2022 में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 19 अप्रैल 2022 को खेला गया था ,यह मुकाबला मुंबई के Dr DY Patil Stadium, Mumbai क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ की टीम को 18 रन से हराया था |

वही दूसरा मुकाबला भी साल 2022 में 25 मई को ईडन गार्डन कोलकाता में खेला गया था इस मुकाबले में भी बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ की टीम को 14 रनों से हराया था|

Date Winner Won by Venue
25th May 2022 RCB 14 runs Eden Gardens, Kolkata
19th April 2022 RCB 18 runs Dr DY Patil Stadium, Mumbai

Lucknow Supergiants vs Lucknow Super Giants All Player List

लखनऊ सुपर जायंट्स:

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या,यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 

फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद,रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप.

dream11 टीम