`

RCB vs LSG Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 15

RCB vs LSG Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 15

RCB vs LSG Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 15

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आज आईपीएल का 16 th मुकाबला बेंगलुरु के M chinnaswamy stadium स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है|

एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 81 रनों के बड़े अंतर से हार कर आ रही है वही लखनऊ सुपर जायंट्स 190 पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 5 दिनों से हराकर आ रही है|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने पहले मुकाबले में बड़े ही आसान तरीके से मुंबई इंडियंस की टीम को 8 दिनों से हराया था, इस दौरान फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी रही थी |

लेकिन दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी ,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने में असमर्थ रही नतीजा टीम को 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन से ही काफी शानदार रहा है और इस सीजन में भी 3 में से 2 मुकाबले जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ट्रॉफी की तरफ आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है |

अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 5 विकेट से हराकर अपने जीत का आगाज कर दिया है|

लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 50 रन से हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था वहीं तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 5 विकेट से हराया था|

RCB vs LSG (LSG vs RCB) Match Details

match RCB vs LSG
Federation Tata IPL
date THU, 9 APR 2023
venue M chinnaswamy stadium
Time 07:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

RCB vs LSG Dream11 Prediction : RCB vs LSG Dream11 Prediction, RCB vs LSG Dream11 Team Prediction Today Match, Fantasy Cricket Tips

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के बीच आईपीएल का 16 मुकाबला बेंगलुरु के M chinnaswamy stadium क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है|

दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार होने वाली है, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क जिओ सिनेमा पर होने वाला है|

Royal Challengers Bangalore (RCB) today match preview

फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन आई पी एल 2022 में ठीक-ठाक रहा था इस दौरान टीम ने क्वालीफाई तो किया था |

लेकिन आईपीएल 2023 से पहले टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 रनों से हराकर इस सीजन की शुरुआत कर दी थी लेकिन पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हाथों 81 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा |

इस सीजन में भी यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम खराब प्रदर्शन से गुजरती है तो एक और सीजन बिना ट्रॉफी के रहना पड़ेगा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी में अभी तक फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली का बल्ला ही चला है|

हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद जैसे कई बड़े मैच विनर बल्लेबाज है|

वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज,डेविड विली, शाहबाज अहमद, हषर्ल पटेल जैसे कई अनुभवी और शानदार गेंदबाज मौजूद है लेकिन अभी तक इन सभी का प्रदर्शन कमजोर नजर आया है, हालांकि आज के मुकाबले में भी बेंगलुरु के सामने लखनऊ की एक बड़ी चुनौती होने वाली है|

Lucknow Super Giants (LSG) today match preview

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में खेले अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन में खेले अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है|

इसमें पहले मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था दूसरे मुकाबले में चेन्नई के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था वहीं तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स को 5 विकेट से हराया था |

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में केएल राहुल,Kyle Mayers, का प्रदर्शन ही निखर कराया है, इसके अलावा लखनऊ के पास बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा ,कुणाल पांड्या ,मार्कस स्टोइनिस, रोमा शेफर्ड ,निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज भी मौजूद है|

वही लखनऊ की गेंदबाजी में कुणाल पांड्या ,अमित मिश्रा ,दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई ,यश ठाकुर ,जयदेव उनादकट जैसे शानदार गेंदबाज देखने को मिले हैं. कुल मिलाकर आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी|

RCB Vs LSG Playing 11: Royal Challengers Bangalore Vs Lucknow Super Giants Playing 11

Royal Challengers Bangalore Vs Lucknow Super Giants Playing 11

LSG Playing 11

1. KL Rahul (c)
2. Kyle Mayers
3. Deepak Hooda
4. Krunal Pandya
5. Marcus Stoinis
6. Nicholas Pooran (wk)
7. Amit Mishra
8. Mark Wood
9. Ravi Bishnoi
10. Yash Thakur
11. Avesh Khan

RCB Playing 11

1. Faf du Plessis (c)
2. Virat Kohli
3. Glenn Maxwell
4. Michael Bracewell
5. Shahbaz Ahmed
6. Dinesh Karthik (wk)
7. David Willey
8. Harshal Patel
9. Siddarth Kaul
10. Karn Sharma
11. Mohammed Siraj

RCB vs LSG Head to Head Records

Played LSG Won RCB Won Tie No Result
2 0 2 0 0

RCB vs LKN Captain and Vice-Captain Choices

  1. Glenn Maxwell
  2. Lokesh Rahul
  3. Faf du Plessis
  4. Virat Kohli
  5. Kyle Mayers

Royal Challengers Bangalore (RCB) Key Players

  1. Glenn Maxwell
  2. Harshal Patel
  3. Mohammed Siraj
  4. Michael Bracewell
  5. Faf du Plessis
  6. Virat Kohli

Lucknow Super Giants (LKN) Key Players

  1. Lokesh Rahul
  2. Nicholas Poora
  3. Ravi Bishnoi
  4. Kyle Mayers

RCB vs LSG Dream11 Prediction Today’s Match Team 1, IPL 2023

Keeper – Nicholas Pooran

Batsmen – Virat Kohli, Faf du Plessis (c), Lokesh Rahul

All-rounders – Kyle Mayers, Michael Bracewell, Glenn Maxwell

Bowlers – David Willey, Mark Wood (vc), Ravi Bishnoi, Harshal Patel

RCB vs LSG Dream11 Prediction Today’s Match Team 2, IPL 2023

Keeper – Nicholas Pooran

Batsmen – Virat Kohli (vc), Faf du Plessis, Lokesh Rahul (c), Deepak Hooda

All-rounders – Kyle Mayers, Michael Bracewell, Glenn Maxwell

Bowlers – David Willey, Mark Wood, Ravi Bishnoi

RCB vs LSG Weather Report

The weather in Guwahati looks fine throughout the day. There is no rain predicted during the

 

dream11 टीम