`

IPL 2023: RCB vs KKR Pitch Report In Hindi | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

IPL 2023: RCB vs KKR Pitch Report In Hindi | Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Pitch Report
Contents show

IPL 2023: RCB vs KKR Pitch Report In Hindi | Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Pitch Report

RCB vs KKR Pitch Report In Hindi: आज है 26 अप्रैल और आज खेला जाने वाला है IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच IPL 2023 का 36 मुकाबला , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जाने वाला है|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस सीजन में ऊपर नीचे प्रदर्शन करती हुई नजर आई है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले 4 मुकाबलों से लगातार हार का सामना कर रही है|

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में खेले 7 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर पाई है यदि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जहां से एक भी मुकाबला हारती है तो अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए यहां से मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो जाएंगी|

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी इस सीजन में कभी हार कभी जीत का सामना करती हुई नजर आई है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में खेले 7 मुकाबलों में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है |

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच इस सीजन में एक मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का नवा मुकाबला 6 अप्रैल को खेला गया था इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया था|

RCB VS KKR Pitch Report In Hindi | M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match RCB vs KKR , 36th Match
Date TUS, APR 26, 2023
Time 7:30 PM
Venue M.Chinnaswamy Stadium

RCB vs KKR Match Preview : Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Match Preview

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस बेंगलुरु की टीम के बीच आज IPL 2023 का 36TH मुकाबला खेला जाने वाला है, दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच इस सीजन में एक मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का नवा मुकाबला 6 अप्रैल को खेला गया था इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया था

दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है,दोनों टीमों के बीच का आज का यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स मैच रिपोर्ट जिओसिनेमा पर होने वाला है|

RCB vs KKR : Royal Challengers Bangalore (RCB ) Match Preview

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है टीम ने कभी हार और कभी जीत का सामना किया है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 7 मुकाबलों में से चार मुकाबलों में जीत हासिल कर 8 अंकों के साथ वर्तमान में पॉइंट टेबल पर पांचवी स्थान पर मौजूद है|

हालांकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने पिछले दो मुकाबलों में विराट कोहली की कप्तानी में लगातार मुकाबले जीते हैं , इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब जैसी दो मजबूत टीमों को हराया है |

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस साल मजबूत नजर आ रही है , बेंगलुरु की बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी इस साल का कमाल की रही है, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की बल्लेबाजी में विराट कोहली , फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल इन तीनों बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं , इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए हैं ,यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बड़ी समस्या है|

वहीं गेंदबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मोहम्मद सिराज ,हर्षल पटेल ,डेविड विली हसरतरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया है|

Royal Challengers Bangalore  का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Royal Challengers Bangalore

VS Date WIN
MI 02 Apr Won by 8 wkts
KKR 06 Apr Loss by 81 runs
LSG 10 Apr Loss by 1 wkt
DC 15 Apr Won by 23 runs
CSK 17 Apr Loss by 8 runs
PBKS 20 Apr Won by 24 runs
RR 23 Apr Won by 7 runs

RCB vs KKR : Kolkata Knight Riders (KKR ) Match Preview

कोलकाता नाइट राइडर्स इनके लिए इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार रही थी , कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन की शुरुआत में लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी|

इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को भी 81 रन से हराया था लेकिन इसके बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लगातार कई बड़े मुकाबलों में हार का सामना किया है|

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में पिछले चार मुकाबलों में लगातार हार का सामना किया है इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में सनराइजर्स हैदराबाद ,मुंबई ,दिल्ली कैपिटल्स और पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हार का सामना किया है|

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन में खेले सात मुकाबलों में से केवल दो मुकाबलों में ही जीत प्राप्त की है, यदि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जहां से एक भी मुकाबला हारती है तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए यहां से परेशानियां बढ़ना शुरू हो जाएंगी|

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए इस मुकाबले में थोड़ी राहत है क्योंकि इस साल 6 अप्रैल को IPL का नवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में खेला गया था|

इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने बेंगलुरु की टीम को 81 रनों के बड़े अंतर से शानदार तरीके से मात दी थी, देखने वाली बात रहेगी कोलकाता आज के मुकाबले में भी बेंगलुरु की टीम को हरा पाती है या नहीं

Kolkata Knight Riders का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Kolkata Knight Riders

VS Date WIN
PBKS 01 Apr Loss by 7 runs (DLS)
RCB 06 Apr Won by 81 runs
KKR 09 Apr Won by 3 wkts
SRH 14 Apr Loss by 23 runs
MI 16 Apr Loss by 5 wkts
DC 20 Apr Loss by 4 wkts
CSK 23 Apr Loss by 49 runs

RCB vs KKR Head To Head Stats

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच साल 2023 के बीच में भी एक मुकाबला खेला जा चुका है दोनों टीमों के बीच IPL 2023 का नवा मुकाबला खेला गया था, इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बेंगलुरु की टीम को 81 रन से हराया था|

वही दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है इस दौरान 31 मुकाबलों में से कोलकाता की टीम ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वही बेंगलुरु की टीम ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है|

Played Won by KKR Won by RCB Tie No Result
31 17 14 0 0

KKR vs RCB Head to Head

Date Winner Won by
30-Mar-2022 RCB 3 wickets
11-Oct-2021 KKR 4 wickets
20-Sept-2021 KKR 9 wickets
18-Apr-2021 RCB 38 Runs
21-Oct-2020 RCB 8 Wickets

 दोनों टीमों के बीच खेला गया IPL 2023 का पिछला मुकाबला

रॉयल चैलेंज बेंगलुरु कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच IPL 2000 23 का नवा मुकाबला 6 अप्रैल को खेला गया था इस दौरान कोलकाता की टीम ने बेंगलुरु को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया था|

इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन का बड़ा लक्ष्य बनाया था इस दौरान अफ़गानिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज Gurbaz (wk) 57, रिंकू सिंह 46 रन वही शार्दुल ठाकुर ने 68 रन का योगदान दिया था|

बेंगलुरु की तरफ से गेंदबाजी में पहली पारी में डेविड विली करण शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए थे वही मोहम्मद सिराज ,M Bracewell, हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया था.

दूसरी पारी में 204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17 .4 ओवर में ही 123 रन पर ऑल आउट हो गई, इस दौरान बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी में विराट कोहली 30 रन ,फफ डू प्लेसिसके 20 रन ही बना सके|

लेकिन कोलकाता की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट हासिल किए वहीं सुयश शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए सुनील नारायण ने दो विकेट हासिल किए शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट हासिल किए|

RCB vs KKR Pitch Report In Hindi | Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Pitch Report

M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report In IPL 2023

M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi: M. Chinnaswamy Stadium IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम का होम ग्राउंड है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर बहुत कम मुकाबले खेलती हुई नजर आती है और IPL के बहुत कम मुकाबले यहां पर हमें देखने को मिले हैं|

इस स्टेडियम पर IPL के अब तक 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं| IPL 2023 में यहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मुकाबले खेलने वाली है|

IPL में इस स्टेडियम पर काफी बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, यानी कि हमें यहां पर IPL में बल्लेबाजी फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां पर काफी सफल साबित होते हैं|

M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At M. Chinnaswamy Stadium ?)

M. Chinnaswamy Stadium ऊपर यदि IPL में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है IPL के कई मुकाबलों में हमें यहां पर बड़े-बड़े हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं|

इस स्टेडियम पर अब तक खेले हुए सभी IPL मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 178 रन रहा है वही IPL की दूसरी पारी का एवरेज स्कोर यहां पर 176 रहा है |

इस स्टेडियम पर IPL के कई हाईस्कूल मुकाबले हो चुके हैं वही हमें यहां पर हर बार हाई स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिलते हैं|

M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At M. Chinnaswamy Stadium ?)

मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाज आसानी से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं और विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं|

M. Chinnaswamy Stadium IPL Toss Factor

टॉस टीम की कमजोरियों और ताकत पर निर्भर करता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करती है और अगर टॉस जीतने वाली टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है तो वे पहले गेंदबाजी करेंगे और स्कोर का पीछा करने का फैसला करेंगे।

M. Chinnaswamy Stadium IPL Records 2023

  • Highest Total: IPL is 263/5 by RCB against Pune Warriors India in 2013.
  • Lowest Total: IPL is 41/1 byRR against RCB . But this match was abanded due to heavy rain.
  • Highest Individual Score: Chris Gayle – 175* in a match against Pune Warriors India in 2013.
  • Best Bowling Figures: 4-0-19-5, recorded by Yuzvendra Chahal of RCB against Kings XI Punjab in the 2018 season.
  • Most Wickets: Chinnaswamy Stadium is Yuzvendra Chahal of RCB , with 40 wickets in 22 matches.
dream11 टीम