`

RCB vs KKR My11 Circle Team Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing XI, Pitch Report For IPL 2023, 9th Match

RCB vs KKR My11 Circle Team Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing XI, Pitch Report For IPL 2023, 9th Match

RCB vs KKR My11 Circle Team Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing XI, Pitch Report For IPL 2023, 9th Match

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) की टीम के बीच में आज का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाने वाला है, दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच में हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिली है|

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) की टीम IPL के सीजन का नवा मुकाबला खेलने जा रही है दोनों टीमों के बीच आज शाम को 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में भिड़ंत होने वाली है |

एक तरफ कोलकाता (KKR) की टीम अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम से 7 रन से हार कर आ रही है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर आ रही है|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) की टीम के बीच में आज होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर होने वाला है|

RR vs PBKS Dream11, MPL, My11Circle Fantasy Cricket Prediction – IPL 2023 – Team News, and Top Picks

match RCB vs KKR
Federation Tata IPL
date THU, 6 APR 2023
venue
Time 07:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

RCB vs KKR Dream11, MPL, My11Circle Fantasy Cricket Prediction – IPL 2023 – Team News, and Top Picks

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच में लास्ट मुकाबला साल 2022 में खेला गया था जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 3 विकेट से हराया था, दोनों टीमों के बीच में सबसे कांटे का मुकाबला देखने को मिला है|

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने अपने इस सीजन की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से करती है अपने पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर टीम ने अपना विजई रथ शुरू कर दिया है|

साल 2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया था लेकिन क्वालीफाई मुकाबलों में लखनऊ से हारने के बाद टीम बाहर हो गई|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पिछले 15 साल से लगातार टोकरी का इंतजार है लेकिन इंतजार अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है|

अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को 172 रन पर ही रोक दिया, जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस 149 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए यह लक्ष्य केवल 16 ओवर में ही हासिल कर लिया|

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सीजन की शुरूआत खराब रही , अपने पहले मुकाबले में उन्हें पंजाब की टीम से 7 रन से हार का सामना करना पड़ा, आई पी एल 2022 में भी टीम का प्रदर्शन एवरेज रहा था|

टीम ने 14 में से केवल 7 मुकाबले जीते और क्वालीफाई से बाहर हो गई थी| लेकिन इस सीजन की शुरुआत पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है|

इससे पहले कोलकाता की टीम को IPL शुरू होने से पहले ही कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका था कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पूरे IPL सीजन से बाहर हो गए थे, उनकी जगह कप्तानी ही नीतीश राणा कर रहे हैं|

आज के मुकाबले में अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, वहीं कोलकाता की टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है, वही कागज पर यदि दोनों टीमों को देखे तो कोलकाता की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है इस मुकाबले में जीत की फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रहेगी

RCB vs KKR My11 Circle Team : Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore Playing 11

RCB Playing 11

1. Faf du Plessis (c)
2. Virat Kohli
3. Glenn Maxwell
4. Michael Bracewell
5. Shahbaz Ahmed
6. Dinesh Karthik (wk)
7. David Willey
8. Harshal Patel
9. Akash Deep
10. Karn Sharma
11. Mohammed Siraj

KKR Playing 11

1. N Jagadeesan (wk)
2. Rahmanullah Gurbaz
3. Nitish Rana (c)
4. Rinku Singh
5. Venkatesh Iyer
6. Andre Russell
7. Shardul Thakur
8. Sunil Narine
9. Tim Southee
10. Umesh Yadav
11. Varun Chakravarthy

RCB vs KKR My11 Circle Team Prediction , Dream11 Top Picks & Key Players

Kolkata Knight Riders (KOL) Key Players

  • Sunil Narine
  • Umesh Yadav
  • Rahmanullah Gurbaz
  • Nitish Rana
  • Tim Southee
  • Andre Russell

Royal Challengers Bangalore (RCB) Key Players

  • Glenn Maxwell
  • Michael Bracewell
  • Mohammed Siraj
  • Harshal Patel
  • Faf du Plessis
  • Virat Kohli

KOL vs RCB Captain and Vice-Captain Choices

  • Glenn Maxwell
  • Sunil Narine
  • Andre Russell
  • Faf du Plessis
  • Virat Kohli

RCB vs KKR My11 Circle Team Prediction Team 1

  • Captain – Faf du Plessis
  • Vice-captain – Virat Kohli
  • Wicketkeeper – Rahmanullah Gurbaz
  • Batters – Glenn Maxwell, Nitish Rana, Rinku Singh
  • All-rounders – Michael Bracewell, Andre Russell
  • Bowlers – Chakravarthy, Karn Sharma, Mohammed Siraj

RCB vs KKR My11 Circle Team Prediction Team 2

  • Wicketkeeper : Rahmanullah Gurbaz
  • Batters : Virat Kohli, Faf du Plessis (vc), Nitish Rana
  • All-rounders : Sunil Narine, Glenn Maxwell, Andre Russell (c)
  • Bowlers : Umesh Yadav, Harshal Patel, Shardul Thakur, Mohammed Siraj

RCB vs KKR My11 Circle Team Prediction Team 3

  • Wicketkeeper : Rahmanullah Gurbaz
  • Batters : Virat Kohli (c), Faf du Plessis, Nitish Rana
  • All-rounders : Sunil Narine (vc), Michael Bracewell, Shahbaz Ahmed, Andre Russell
  • Bowlers : Varun Chakravarthy, Shardul Thakur, Mohammed Siraj
dream11 टीम