`

PAK vs AFG 2nd T20 Playing 11 | Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Playing 11

PAK vs AFG 2nd T20 Playing 11

PAK vs AFG 2nd T20 Playing 11 | Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Playing 11

Pakistan vs Afghanistan के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज दूसरा T20 मुकाबला खेला जाने वाला है पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से मात देकर इतिहासिक जीत हासिल की थी.

पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हराया था दोनों टीमों के बीच में अब तक खेले गए चार इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम ने तीन टी-20 मुकाबले जीते हैं वहीं अफगानिस्तान की टीम ने एक बार T20 मुकाबला जीता है|

साल 2022 में हुए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 1 विकेट से हराया था यह मैच काफी दिलचस्प और काफी करीब रहा था जहां पर पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया था |

Pakistan vs Afghanistan के बीच में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी शानदार प्रदर्शन किया, काश रूप से अफगानिस्तान की टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही जहां पर उन्होंने अफगानिस्तान की टीम को 92 रन पर ही रोक दिया |

अफगानिस्तान की टीम ने इस दौरान 9 विकेट भी हासिल किए, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए अफगानिस्तान की शुरूआत भी काफी खराब रही लेकिन उन्होंने 17 और में 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया |

PAK vs AFG 2nd T20 Pitch Report In Hindi | Pakistan vs Afghanistan 2nd T20 Pitch Report In Hindi

AFG VS PAK 2nd T20 Playing 11

AFG Playing 2nd T20 Playing 11

1. Rahmanullah Gurbaz (wk)
2. Sediqullah Atal
3. Ibrahim Zadran
4. Najibullah Zadran
5. Mohammad Nabi
6. Karim Janat
7. Rashid Khan (C)
8. Azmatullah Omarzai
9. Noor Ahmad
10. Mujeeb Ur Rahman
11. Fazalhaq Farooqi

PAK Playing 2nd T20 Playing 11

1. Abdullah Shafique
2. Mohammad Haris (wk)
3. Shan Masood
4. Azam Khan/Mohammad Nawaz
5. Iftikhar Ahmed
6. Shadab Khan (C)
7. Imad Wasim
8. Naseem Shah
9. Ihsanullah
10. Zaman Khan
11. Mohammad Wasim Jr

dream11 टीम