Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है| Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report In Hindi ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL

Table of Contents

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report In Hindi ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL

 क्रिकेट की शुरुआत और क्रिकेट का जनक जरूर इंग्लैंड है लेकिन इसे सबसे अधिक प्यार भारत में ही दिया जाता है यही कारण है कि भारत में क्रिकेट के नाम पर कई बड़े रिकॉर्ड बने हुए हैं जहां पर खिलाड़ी से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं|

उन्हीं रिकॉर्ड में से एक है नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम में एक साथ 132000 दर्शक बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं |

साथ ही यह भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक भी है स्टेडियम गुजरात अहमदाबाद में स्थित है, यह भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है|

नरेंद्र मोदी स्टेडियम कहाँ है | About Narendra Modi Stadium in Hindi

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को साल 1982 में बनाया गया था यह क्रिकेट स्टेडियम साबरमती नदी के किनारे गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के अंदर स्थित है|
इस स्टेडियम का नाम शुरू में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम हुआ करता था, इस नाम को बदलकर बाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल नाम रख दिया गया |
लेकिन साल 2015 में इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया गया जिसके बाद इस स्टेडियम का नाम साल 2019 में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया|

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का इतिहास (History of Narendra Modi Stadium, Ahmedabad , Indore )

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की की स्थापना 1982 में की गई थी तब इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम हुआ करता था इस स्टेडियम की क्षमता उस समय 49,000 थी|

लेकिन साल 2006 में इस स्टेडियम का उन्हें निर्माण किया गया इसके बाद इसी स्टेडियम की कुल क्षमता 54000 कर दी गई साथ ही यहां पर कई बड़े इंटरनेशनल मैच होने लगे थे |

इसके बाद इस स्टेडियम को साल 2015 अक्टूबर में गुजरात क्रिकेट संघ ने तत्कालीन जीसीए अध्यक्ष और वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मैं इस स्टेडियम को दोबारा बनाने का फैसला लिया गया|

इसके बाद लगभग 800 करोड रुपए की लागत के साथ स्टेडियम 2020 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया | इसके बाद स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी 2020 को अमेरिका के उस वक्त के राष्ट्रपति दौरान के द्वारा इस स्टेडियम का उद्घाटन किया गया|

इसी के साथ इस स्टेडियम का नाम भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया ,इसके बाद इस स्टेडियम पर नया बनने के बाद पहला मुकाबला 24 फरवरी 2021 को भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था|

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Capacity

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कि अगर कुल क्षमता की बात करें तो यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर 130000 लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं|

हालांकि शुरू में इसे क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी काफी कम थी इस स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था तब इस क्रिकेट स्टेडियम की कुल कैपेसिटी 49000 थी |

इसके बाद 2006 में इसकी कैपेसिटी को बढ़ाकर 54000 कर दिया गया लेकिन साल 2020 में इस स्टेडियम की क्षमता को 132,000 कर दिया गया |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Boundary Length

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की लंबाई 180 यार्ड x 150 यार्ड है, वही इस स्टेडियम की डीप प्वाइंट ,स्क्वायर लेग की लंबाई 67 – 74 मीटर है। लॉन्ग लेग और थर्ड मैन ,फाइन लेग की लंबाई 60 – 62 मीटर है।एक्स्ट्रा कवर और डीप मिड विकेट,कवर्स की लंबाई 75 से 80 मीटर है।

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad first match

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad First Test

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला India vs West Indies के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 12 – 16 November 1983 को खेला गया था |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad First ODI

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला India vs Australia के बीच में 05 October 1984 को खेला गया था |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad First T20

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर पहला T20 मुकाबला India vs Pakistan के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 28 December 2012 को खेला गया था |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report in hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें 11 पिच देखने को मिलती है, इसमें से 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी पिचें हैं|

क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक काली मिट्टी अधिक हार्ड होती है जिसके कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है जिससे वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं |

वही लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि जहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

इसके बाद यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है . हालांकि इस स्टेडियम की बाउंड्री या काफी बड़ी और पिचें बल्लेबाजी के खिलाफ होने के कारण भी हमें यहां पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report in IPL 2023 Cricket

अहमदाबाद गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड है, आई पी एल 2022 से यहां पर आईपीएल के मुकाबले का आगाज हुआ है, नया स्टेडियम बनने के बाद यह गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड बना दिया गया, साल IPL 2022 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम पर खेला गया था|

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|

काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|

साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023  क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket ., Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर आईपीएल में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है लेकिन फिर भी यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है|

इस स्टेडियम पर आईपीएल में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है|

इस स्टेडियम पर आईपीएल इतिहास में हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डिविलियर्स के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 201/6 in 20 overs रहा था |

आंकड़ों को देखकर बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन जाती है , लेकिन इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री या जरूर बल्लेबाजों को तंग करती हुई नजर आती है लेकिन फिर भी बल्लेबाज अपने जोखिम पर यहां पर बड़े शॉट खेलने से नहीं कतराते हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023  क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket ., Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|

इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|

साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad IPL 2023 Toss Factor

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|

यहां पर अब तक खेले गए 16 आईपीएल मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |

IPL Records and Stats .

  • Total Matches:  16
  • Batting 1st Won:  8
  • Batting 2nd Won:  8 (Including 1 Super Over finish)
  • Highest Total:  201/6 in 20 overs by Rajasthan Royals vs Delhi Daredevils in 2014
  • Lowest Total:  102 all out by Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad in 2014
  • Highest Run-chase:  191/6 (Super Over win) by Punjab Kings vs Rajasthan Royals in 2015
  • Lowest Total Defended:  134 by Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals in 2014
  • Average 1st Innings Score:  163
  • Average 2nd Innings Score:  151

IPL records at the Narendra Modi Stadium

Narendra Modi Stadium Batting Statistics

Statistic All-time
Average first innings score . 159.9
Average first innings winning score . 172.3
% Teams winning batting first . 42.1%
% Teams winning chasing . 52.6%
balls per 4 scored . 9.4
balls per 6 scored . 20.1
Average powerplay score . 47.2
Average death overs (last 5) score . 48.8

Narendra Modi Stadium Bowling Statistics

Statistic All-time
Spin bowling average . 29.4
Pace bowling average . 30.0
Spin bowling economy rate . 7.3
Pace bowling economy rate . 7.8
Spin bowling strike rate . 24.1
Pace bowling strike rate . 22.9

Highest innings totals at the Narendra Modi Stadium     in the IPL

Team Total v/s Year
RR 201 DD 2014
RR 191 KXIP 2015
KXIP 191 RR 2015
MI 178 RR 2014
RR 177 CSK 2010

Lowest innings totals at the  Narendra Modi Stadium     in the IPL

Team Total v/s Year
RR 102 SRH 2014
PBKS 129 KKR 2021
RR 130 RCB 2015
SRH 134 RR 2014
KKR 134 RR 2010

All-time leading IPL run scorers at the  Narendra Modi  Stadium

Batsman Total Runs
AM Rahane 308
SR Watson 191
KK Nair 165
NV Ojha 162
SPD Smith 150

All-time leading IPL wicket taker at the  Narendra Modi  Stadium

Bowler Wik
PV Tambe 8
SR Watson 7
SW Tait 5
R Bhatia 5
B Kumar 4
CH Morris 4

Highest individual score by a batsman at the  Narendra Modi  Stadium  in the IPL

Batsman Score v/s Year
MA Agarwal 99 DC 2021
PP Shaw 82 KKR 2021
NV Ojha 80 CSK 2010
SPD Smith 79 MI 2015
SE Marsh 77 RR 2015

Best bowling figures at the  Narendra Modi  Stadium  in the IPL

Bowler Figures v/s Year
B Kumar 4 /14 RR 2014
SR Watson 3 /13 SRH 2014
SR Watson 3 /21 KKR 2014
SW Tait 3 /22 DC 2010
MA Starc 3 /22 RR 2015

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report in T20 Cricket

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|

काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|

साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों पिच से मदद तो नहीं मिलती है, लेकिन दूसरी पारी में जहां पर बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है|

यहां की बाउंड्री काफी बड़ी होने के कारण बल्लेबाज अधिक जोखिम लेकर लंबे शॉट खेलता है हालांकि इस क्रिकेट स्टेडियम पर टी-20 क्रिकेट में हमें काफी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं |

इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत इसको 152 रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन रहा है |

वही T20 क्रिकेट स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 224/2 (20 Ov) रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में T20 क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|

इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|

साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad T20 Toss Factor

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|

हालांकि यहां पर खेले गए अब तक 9 टी-20 मुकाबलों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad T20 STATS

Total matches 9
Matches won batting first 5
Matches won bowling first 4
Average 1st Inns scores 152
Average 2nd Inns scores 145
Highest total recorded 224/2 (20 Ov) by IND vs ENG

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  Pitch Report in ODI Cricket

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि वनडे क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर पिच से स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है हालांकि इस पिच पर वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को बहुत ही कम सपोर्ट मिलता है|

इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 365/2 (50 Ov) रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था|

वहीं से स्टेडियम का सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के एक मुकाबले के दौरान जिंबाब्वे की टीम 85/10 (30.1 Ov) पर ऑल आउट हो गई थी, यहां पर खेले गए सभी मुकाबलों में अब तक गेंदबाजों का महत्वपूर्ण हो रहा है|

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अगर वनडे क्रिकेट मैं यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को पिच से बहुत कम मदद मिलती है, साथ ही इस स्टेडियम के अधिक लंबी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है|

काश रूप से यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजों को अधिक मुश्किल का सामना करना पड़ता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजों के लिए पिच और भी बेहतरीन होती नजर आती है |

ओ डी आई क्रिकेट में जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 208 रन रहा है|

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में odi क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|

इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|

साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  ODI Toss Factor

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में पहले गेंदबाजी करना बेहतर रहता है यहां पर अब तक खेले गए 24 मुकाबलों में 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 11 बार जीत हासिल की है |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  ODI STATS

Total matches 24
Matches won batting first 13
Matches won bowling first 11
Average 1st Inns scores 240
Average 2nd Inns scores 208
Highest total recorded 365/2 (50 Ov) by RSA vs IND
Lowest total recorded 85/10 (30.1 Ov) by ZIM vs WI

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  Pitch Report in TEST Cricket

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन पीस मानी जाती है हालांकि इस क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजी भी हमें शानदार देखने को मिलती है |

लेकिन काश रूप से यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाज की शानदार गेंदबाजी देखने को मिलती है साथ ही यहां पर बल्लेबाजी में हमें काफी बड़े-बड़े इसको देखने को मिलते हैं |

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने पहली पारी में 760/7 (202.4 Ov) रन का बड़ा लक्ष्य रख दिया था|

इसके अलावा इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 76/10 (20 Ov) रहा था|

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर चारों पारियों में बल्लेबाजी के लिए पिच समान रहती है हालांकि लास्ट के 2 दिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

इस स्टेडियम पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 338 रन रहा है दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 337 रन रहा है, तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 236 रन रहा है चौथी पारी का एवरेज स्कोर 147 रन रहा है |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)

टेस्ट क्रिकेट में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है यहां पर स्पिनर शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं यहां पर अक्षर पटेल टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल स्पिनर गेंदबाज रहे हैं|

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  TEST Toss Factor

टेस्ट क्रिकेट में जहां पर जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  TEST STATS

Total matches 14
Matches won batting first 4
Matches won bowling first 4
Average 1st Inns scores 338
Average 2nd Inns scores 337
Average 3rd Inns scores 236
Average 4th Inns scores 147

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Location

Sector 7, Amar Shaheed Path, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010

IPL 2023 Upcoming Matches at  Narendra Modi  Stadium

Date TIME Match Details
Mar 31, 2023

8.00 PM
GT vs CSK s, 1st IPL
Apr 9, 2023

3.30 PM
GT vs KKR, 13th IPL
Apr 16, 2023

7.30 PM
GT vs RR, 23rd IPL

Apr 25, 2023

7.30 PM
GT vs MI , 35th IPL

May 2, 2023

7.30 PM
GT vs DC, 44th IPL

May 7, 2023

3.30 PM
GT vs LSG , 51st IPL
May 15, 2023

7.30 PM
GT vs SRH , 62nd IPL

May 28, 2023

8.00 PM
TBC vs TBC, Final IPL

Follow on Google News
4.5/5