Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का 44 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहली बार आईपीएल के 7th मुकाबले में टक्कर हुई थी इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने दिल्ली को 6 विकेट के बड़े अंतर से हराया था|
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बिल्कुल विपरीत नजर आया है दोनों टीमों ने अब तक खेले आठ आठ मुकाबलों में से बिल्कुल अलग प्रदर्शन किया है, एक तरफ गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पायदान पर मौजूद है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट टेबल के सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है|
गुजरात आइटम्स की टीम को जहां से क्वालीफाई होने के लिए बस कुछ ही मुकाबले जीतने होंगे, यदि यहां से 12 मुकाबले भी गुजरात की टीम जीत लेती है तो वह सीधा क्वालीफाई कर लेगी|
लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम की मुश्किलें यहां से भाग चुकी है, वैसे देखा जाए तो औपचारिक तौर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाहर निकल चुकी है, लेकिन यदि क्वालीफाई करना है तो जहां से दिल्ली को हर एक मुकाबला जीतना होगा जो काफी मुश्किल होने वाला है|
दोनों टीमें आज गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से आमने सामने होने वाली है, दोनों टीमों के बीच आज हमें कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है|
Narendra Modi Stadium Pitch Report in hindi
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें 11 पिच देखने को मिलती है, इसमें से 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी पिचें हैं|
क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक काली मिट्टी अधिक हार्ड होती है जिसके कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है जिससे वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं |
वही लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि जहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
इसके बाद यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है . हालांकि इस स्टेडियम की बाउंड्री या काफी बड़ी और पिचें बल्लेबाजी के खिलाफ होने के कारण भी हमें यहां पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है |
Narendra Modi Stadium Pitch Report in IPL 2023 Cricket
अहमदाबाद गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड है, IPL 2022 से यहां पर IPL के मुकाबले का आगाज हुआ है, नया स्टेडियम बनने के बाद यह गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड बना दिया गया, साल IPL 2022 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम पर खेला गया था|
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|
काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|
साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket ., Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है लेकिन फिर भी यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है|
इस स्टेडियम पर IPL में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है|
इस स्टेडियम पर IPL इतिहास में हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डिविलियर्स के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 201/6 in 20 overs रहा था |
आंकड़ों को देखकर बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन जाती है , लेकिन इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री या जरूर बल्लेबाजों को तंग करती हुई नजर आती है लेकिन फिर भी बल्लेबाज अपने जोखिम पर यहां पर बड़े शॉट खेलने से नहीं कतराते हैं |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket , Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|
इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|
साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad IPL 2023 Toss Factor
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|
यहां पर अब तक खेले गए 16 IPL मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |
IPL Records and Stats
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं|
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है |
- वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 8 बार जीत हासिल की है|
- इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान साल 2014 में 201/6 in 20 overs रहा था |
- इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर राजस्थान हुए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 102 all out बनाए थे |
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहली पारी का स्कोर 163 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 151 रन रहा है|
Narendra Modi Stadium IPL 2023 Last Match: IPL 2023 में खेले गए इस स्टेडियम पर मुकाबलों में कुछ इस प्रकार रहा है पिच का हाल
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 1st Match
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटल्स की टीम के बीच में खेला गया था , इस मुकाबले में गुजरात में चेन्नई को 5 विकेट से हराया था|
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे इस दौरान चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड ने 92 रनों की शानदार पारी खेली थी |
वहीं पहली पारी में गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान,Alzarri Joseph ने दो-दो विकेट हासिल किए थे वही Joshua Little ने एक विकेट हासिल किया था|
दूसरी पारी में चेन्नई के द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत काफी शानदार हुई गुजरात की तरफ से शुभ्मन गिल( 62) ,Wriddhiman Saha (25),Sai Sudharsan(22),Vijay Shankar(27) अपनी शानदार पारी खेली और चेन्नई के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को केवल 19.2 ओवर में ही पूरा कर लिया |
चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में Rajvardhan Hangargekar ने तीन विकेट हासिल किए वही तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया|
कुल मिलाकर इस मुकाबले में बल्लेबाजी में दोनों पारियों में आसान बल्लेबाजी देखने को मिली वहीं गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को अधिक सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया हालांकि तेज गेंदबाज यदि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो वह भी सफल साबित होते हैं|
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, 13th Match
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर इस सीजन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में दोनों पारियों में 200 से भी अधिक का स्कोर देखने को मिला इस दौरान गुजरात टाइटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 204 रन का एक बड़ा लक्ष्य कोलकाता के सामने रख दिया|
गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में Shubman Gill(39),Sai Sudharsan(53),Vijay Shankar(63) का शानदार योगदान रहा इस दौरान कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 3 विकेट हासिल किए|
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए 204 रन का लक्ष्य आसान नहीं था कोलकाता की शुरूआत भी काफी शानदार नहीं रही उनके ओपनर 28 रन के छोटे स्कोर पर ही पवेलियन जा पहुंचे |
इसके बाद कोलकाता की तरफ से Venkatesh Iyer(83),Nitish Rana (45),Rinku Singh(48) का शानदार योगदान रहा लास्ट ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए 29 रन चाहिए थे उस दौरान रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर मैच को कोलकाता के नाम कर दिया|
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, 23rd Match
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर तीसरा मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच में 16 अप्रैल को आईपीएल का 23 वा मुकाबला खेला गया था , इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह लक्ष्य 7 विकेट के नुकसान पर 19वीं और में हासिल कर 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया|
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report in T20 Cricket
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|
काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|
साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों पिच से मदद तो नहीं मिलती है, लेकिन दूसरी पारी में जहां पर बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है|
यहां की बाउंड्री काफी बड़ी होने के कारण बल्लेबाज अधिक जोखिम लेकर लंबे शॉट खेलता है हालांकि इस क्रिकेट स्टेडियम पर टी-20 क्रिकेट में हमें काफी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं |
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत इसको 152 रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन रहा है |
वही T20 क्रिकेट स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 224/2 (20 Ov) रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में T20 क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|
इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|
साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad T20 Toss Factor
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|
हालांकि यहां पर खेले गए अब तक 9 टी-20 मुकाबलों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad T20 STATS
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट मिन्नो T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं |
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 152 रन रहा है |
- वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 145 रन रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 224/2 (20 Ov) रन बनाए थे |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report in ODI Cricket
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि वनडे क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर पिच से स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है हालांकि इस पिच पर वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को बहुत ही कम सपोर्ट मिलता है|
इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 365/2 (50 Ov) रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था|
वहीं से स्टेडियम का सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के एक मुकाबले के दौरान जिंबाब्वे की टीम 85/10 (30.1 Ov) पर ऑल आउट हो गई थी, यहां पर खेले गए सभी मुकाबलों में अब तक गेंदबाजों का महत्वपूर्ण हो रहा है|
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अगर वनडे क्रिकेट मैं यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को पिच से बहुत कम मदद मिलती है, साथ ही इस स्टेडियम के अधिक लंबी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है|
काश रूप से यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजों को अधिक मुश्किल का सामना करना पड़ता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजों के लिए पिच और भी बेहतरीन होती नजर आती है |
ओ डी आई क्रिकेट में जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 208 रन रहा है|
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में odi क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|
इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|
साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ODI Toss Factor
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में पहले गेंदबाजी करना बेहतर रहता है यहां पर अब तक खेले गए 24 मुकाबलों में 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 11 बार जीत हासिल की है |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ODI STATS
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में अभी तक 24 मुकाबले खेले गए हैं|
- जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 240 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 208 रन रहा है |
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले के एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 365/2 (50 Ov) रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|
- वहीं इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के एक मुकाबले के दौरान 85/10 (30.1 Ov) by ZIM vs WI रहा था|
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक खेले गए 28 इंटरनेशनल मुकाबलों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 बार जीत हासिल की है|
- वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार जीत हासिल की है |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report in TEST Cricket
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन पीस मानी जाती है हालांकि इस क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजी भी हमें शानदार देखने को मिलती है |
लेकिन काश रूप से यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाज की शानदार गेंदबाजी देखने को मिलती है साथ ही यहां पर बल्लेबाजी में हमें काफी बड़े-बड़े इसको देखने को मिलते हैं |
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने पहली पारी में 760/7 (202.4 Ov) रन का बड़ा लक्ष्य रख दिया था|
इसके अलावा इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 76/10 (20 Ov) रहा था|
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर चारों पारियों में बल्लेबाजी के लिए पिच समान रहती है हालांकि लास्ट के 2 दिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
इस स्टेडियम पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 338 रन रहा है दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 337 रन रहा है, तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 236 रन रहा है चौथी पारी का एवरेज स्कोर 147 रन रहा है |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ?)
टेस्ट क्रिकेट में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है यहां पर स्पिनर शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं यहां पर अक्षर पटेल टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल स्पिनर गेंदबाज रहे हैं|
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad TEST Toss Factor
टेस्ट क्रिकेट में जहां पर जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad TEST STATS
Total matches | 14 |
Matches won batting first | 4 |
Matches won bowling first | 4 |
Average 1st Inns scores | 338 |
Average 2nd Inns scores | 337 |
Average 3rd Inns scores | 236 |
Average 4th Inns scores | 147 |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Location
Narendra Modi Stadium के बारे में पूरी जानकारी | Complete Information About Narendra Modi Stadium
क्रिकेट की शुरुआत और क्रिकेट का जनक जरूर इंग्लैंड है लेकिन इसे सबसे अधिक प्यार भारत में ही दिया जाता है यही कारण है कि भारत में क्रिकेट के नाम पर कई बड़े रिकॉर्ड बने हुए हैं जहां पर खिलाड़ी से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं|
उन्हीं रिकॉर्ड में से एक है नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम में एक साथ 132000 दर्शक बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं |
साथ ही यह भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक भी है स्टेडियम गुजरात अहमदाबाद में स्थित है, यह भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है|
नरेंद्र मोदी स्टेडियम कहाँ है | About Narendra Modi Stadium in Hindi
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का इतिहास (History of Narendra Modi Stadium, Ahmedabad , Indore )
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की की स्थापना 1982 में की गई थी तब इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम हुआ करता था इस स्टेडियम की क्षमता उस समय 49,000 थी|
लेकिन साल 2006 में इस स्टेडियम का उन्हें निर्माण किया गया इसके बाद इसी स्टेडियम की कुल क्षमता 54000 कर दी गई साथ ही यहां पर कई बड़े इंटरनेशनल मैच होने लगे थे |
इसके बाद इस स्टेडियम को साल 2015 अक्टूबर में गुजरात क्रिकेट संघ ने तत्कालीन जीसीए अध्यक्ष और वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मैं इस स्टेडियम को दोबारा बनाने का फैसला लिया गया|
इसके बाद लगभग 800 करोड रुपए की लागत के साथ स्टेडियम 2020 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया | इसके बाद स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी 2020 को अमेरिका के उस वक्त के राष्ट्रपति दौरान के द्वारा इस स्टेडियम का उद्घाटन किया गया|
इसी के साथ इस स्टेडियम का नाम भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया ,इसके बाद इस स्टेडियम पर नया बनने के बाद पहला मुकाबला 24 फरवरी 2021 को भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था|
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Capacity
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कि अगर कुल क्षमता की बात करें तो यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर 130000 लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं|
हालांकि शुरू में इसे क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी काफी कम थी इस स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था तब इस क्रिकेट स्टेडियम की कुल कैपेसिटी 49000 थी |
इसके बाद 2006 में इसकी कैपेसिटी को बढ़ाकर 54000 कर दिया गया लेकिन साल 2020 में इस स्टेडियम की क्षमता को 132,000 कर दिया गया |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Boundary Length
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की लंबाई 180 यार्ड x 150 यार्ड है, वही इस स्टेडियम की डीप प्वाइंट ,स्क्वायर लेग की लंबाई 67 – 74 मीटर है। लॉन्ग लेग और थर्ड मैन ,फाइन लेग की लंबाई 60 – 62 मीटर है।एक्स्ट्रा कवर और डीप मिड विकेट,कवर्स की लंबाई 75 से 80 मीटर है।
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad first match
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad First Test
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला India vs West Indies के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 12 – 16 November 1983 को खेला गया था |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad First ODI
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला India vs Australia के बीच में 05 October 1984 को खेला गया था |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad First T20
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर पहला T20 मुकाबला India vs Pakistan के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 28 December 2012 को खेला गया था |
IPL 2023 Upcoming Matches at Narendra Modi Stadium
Date | TIME | Match Details |
---|---|---|
Mar 31, 2023 |
8.00 PM
|
GT vs CSK s, 1st IPL |
Apr 9, 2023 |
3.30 PM
|
GT vs KKR, 13th IPL |
Apr 16, 2023 |
7.30 PM
|
GT vs RR, 23rd IPL |
Apr 25, 2023 |
7.30 PM
|
GT vs MI , 35th IPL |
May 2, 2023 |
7.30 PM
|
GT vs DC, 44th IPL |
May 7, 2023 |
3.30 PM
|
GT vs LSG , 51st IPL |
May 15, 2023 |
7.30 PM
|
GT vs SRH , 62nd IPL |
May 28, 2023 |
8.00 PM
|
TBC vs TBC, Final IPL |