IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज | Most Wickets in IPL

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज | Most Wickets in IPL

क्रिकेट में जो भी गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेता है वह अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाता है IPL में भी कुछ इसी प्रकार का सीन होता है, जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है नया टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाता है|

क्या आप जानते हैं कि IPL में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं आज किस BLOG में हम आपको IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं|

 IPL Mein sabse Jyada wicket Lene wala gendbaj Kaun Hai | Most Wickets in IPL

Pos Player Matches Overs Wickets Economy BBI
1 Dwayne Bravo 161 516 183 8.38 4/22
2 Lasith Malinga 122 471 170 7.14 5/13
3 Amit Mishra 154 540 166 7.36 5/17
4 Yuzvendra Chahal 131 475 166 7.61 5/40
5 Piyush Chawla 165 545 157 7.88 4/17
6 Ravichandran Ashwin 184 649 157 6.98 4/34
7 Bhuvneshwar Kumar 146 542 154 7.3 5/19
8 Sunil Narine 148 576 152 6.63 5/19
9 Harbhajan Singh 163 569 150 7.08 5/18
10 Jasprit Bumrah 120 455 145 7.39 5/10

Most Wickets in IPL | IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1) Dwayne Bravo Most Wickets in IPL

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो IPL में सबसे पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं ड्वेन ब्रावो अपनी मस्ती और अपने खेलने के तरीकों से लोगों को काफी पसंद आते हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है|

ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपना अधिकतर क्रिकेट खेला है ड्वेन ब्रावो IPL में खेले अपने 161 मुकाबलों में 186 विकेट अपने नाम की है इस दौरान उन्होंने 516 ओवर फेंके हैं साथ ही उनका बेस्ट स्पेल 4/22 रहा है|

2) Lasith Malinga Most Wickets in IPL

योकर किंग के नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा को तो आप सभी जानते होंगे लसिथ मलिंगा श्रीलंका के तेज गेंदबाज है हालांकि वह इंटरनेशनल और दुनिया भर की सभी क्रिकेट लीग से संन्यास ले चुके हैं .

लेकिन लसिथ मलिंगा अपने समय के 1 खतरनाक गेंदबाज रह चुके हैं लसिथ मलिंगा ने अपना अधिकतर समय IPL में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ गुजारा है.

लसिथ मलिंगा ने IPL में 122 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 170 विकेट हासिल किया है साथ ही उन्होंने 5/13 का बेस्ट स्पेल डाला है

3) Amit Mishra Most Wickets in IPL

भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे लेकिन वर्तमान में वह IPL से संन्यास ले चुके हैं .

अमित मिश्रा ने IPL में 154 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 166 विकेट हासिल किए हैं इस दौरान उन्होंने 4 बार 4 विकेट भी हासिल किए हैं अमित मिश्रा ने अपना बेस्ट स्पेल 5/17 का डाला है|

4) Yuzvendra Chahal Most Wickets in IPL

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लिस्ट में शामिल है , युजवेंद्र चहल ने IPL में जहां पर उन्होंने 136 मुकाबले खेले हैं,जहां पर उन्होंने 166 विकेट हासिल की है इस दौरान उसका बेस्ट स्पेल 5 विकेट 40 रन रहा है |

5) Piyush Chawla Most Wickets in IPL

पीयूष चावला ने IPL में 165 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 157 विकेट हासिल किए हैं इस दौरान उन्होंने 545 ओवर डाले हैं, उनका बेस्ट स्पेल 4 विकेट 17 रन रहा है इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट भी हासिल की है |

6) Ravichandran Ashwin Most Wickets in IPL

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL में अपने 184 मुकाबले खेले हैं ,जहां पर उन्होंने 157 विकेट हासिल किए हैं साथ ही उन्होंने अपना बेस्ट स्पेल 4 विकेट 34 रन डाला है|

7) Bhuvneshwar Kumar Most Wickets in IPL

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 146 मुकाबलों में 154 विकेट हासिल किए हैं.

इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने 542 ओवर डाले जहां पर उनका बेस्ट स्पेल 19 रन देकर पांच विकेट रहा है ,दो बार 4 विकेट भी हासिल की है|

8) Sunil Narine Most Wickets in IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सुनील नारायण ने IPL में 148 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 152 विकेट हासिल किए हैं ,इस दौरान उन्होंने 5 विकेट लेकर 19 रन का बेस्ट स्पेल डाला है |

9) Harbhajan Singh Most Wickets in IPL

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह वर्तमान में हमें IPL में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं हरभजन सिंह ने IPL में 163 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 150 विकेट हासिल किए हैं|

10) Jasprit Bumrah Most Wickets in IPL

भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने IPL में 120 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 145 विकेट हासिल किए है जसप्रीत बुमराह ने IPL मुंबई इंडियंस की टीम के साथ खेला है|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Most Wickets in IPL FAQ

-IPL एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं?

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल ने लिए हैं। आंद्रे रसेल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 विकेट एक ओवर में लिए थे।

-IPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?

IPL 2022 में सबसे ज्यादा 27 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने किए हैं?

ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपना अधिकतर क्रिकेट खेला है ड्वेन ब्रावो IPL में खेले अपने 161 मुकाबलों में 186 विकेट अपने नाम की है इस दौरान उन्होंने 516 ओवर फेंके हैं साथ ही उनका बेस्ट स्पेल 4/22 रहा है|

इस ब्लॉग में-

इस ब्लॉग में हमने आपको IPL के 10 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताया है जिन्होंने IPL में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आते हैं, ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपना अधिकतर क्रिकेट खेला है ड्वेन ब्रावो IPL में खेले अपने 161 मुकाबलों में 186 विकेट अपने नाम की है इस दौरान उन्होंने 516 ओवर फेंके हैं साथ ही उनका बेस्ट स्पेल 4/22 रहा है|

Leave a Comment