IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी | Most Runs in IPL History

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी | Most Runs in IPL History

आईपीएल का प्रारंभ 2008 से हुआ था और आईपीएल के अब तक 15 सीजन पूरे हो चुके हैं, आईपीएल एक ऐसा क्रिकेट लीग है जहां पर हमें कई प्रतिभावान खिलाड़ी देखने को मिलते हैं जो कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहते हैं|

आज उन्हीं खिलाड़ियों से आपको रूबरू कराने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं यानी कि आईपीएल के इन 15 सीजन में जिन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उन सभी बल्लेबाजों की लिस्ट आपके सामने रखने वाले हैं|

एक बल्लेबाज जितने भी रन बनाता है वह उसके लिए रिकॉर्ड बनता जाता है वही उस टीम के लिए वह जीत निश्चित होती चली जाती है. इसलिए बल्लेबाज जितने रन मारता है उसकी वैल्यू उतनी ही बढ़ती चली जाती है |

Highest run scorer in IPL

Pos Player Matches Runs 100s
1 Virat Kohli 223 6624 5
2 Shikhar Dhawan 206 6244 2
3 David Warner 162 5881 4
4 Rohit Sharma 227 5879 1
5 Suresh Raina 205 5528 1
6 AB de Villiers 184 5162 3
7 MS Dhoni 234 4978 0
8 Chris Gayle 142 4965 6
9 Robin Uthappa 205 4952 0
10 Dinesh Karthik 229 4376 0

List of highest run scorers in IPL

Virat Kohli Highest run scorer in IPL

इस लिस्ट का सबसे ऊपर का नाम विराट कोहली है, विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है इसी कारण विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है |

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं विराट कोहली ने आईपीएल के 223 मुकाबले खेले हैं जहां पर विराट कोहली ने 6624 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 44 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाए हैं |

Shikhar Dhawan Highest run scorer in IPL

शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लिया है शिखर धवन ने आईपीएल में 206 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 6244 रन बनाए हैं.

यह रन शिखर धवन ने 35.07 की औसत रेट से बनाए हैं . इस दौरान शिखर धवन ने आईपीएल में 2 शतक और 47 अर्धशतक भी लगाए हैं |

David Warner Highest run scorer in IPL

ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल में 162 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 5881 रन बनाए हैं इस दौरान डेविड वार्नर ने 4 शतक और 55 अर्धशतक भी लगाए हैं डेविड वॉर्नर का आईपीएल में 126 रन हाईएस्ट स्कोर रहा है|

Rohit Sharma Highest run scorer in IPL

मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा को तो आप सभी जानते होंगे, रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से 227 मुकाबले खेले हैं जहां पर रोहित शर्मा ने 5879 रन बनाए हैं इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए हैं|

Suresh Raina Highest run scorer in IPL

mr.ipl कहे जाने वाले सुरेश रैना के नाम भी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नाम है सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 5528 रन बनाए हैं इस दौरान सुरेश रैना ने 1 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं|

AB de Villiers Highest run scorer in IPL

मिस्टर 360 आईपीएल के हर रिकॉर्ड में अपनी जगह बना चुके हैं एबी डी विलियर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है, एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 5165 रन बनाए हैं .

इस दौरान ए बी डिविलियर्स ने 3 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए हैं हालांकि एबी डी विलियर्स आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आते |

MS Dhoni Highest run scorer in IPL

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं साथ ही उन्होंने अपना बेहतरीन खेल भी दिखाया है, महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपनी विकेटकीपर , कप्तानी, और बल्लेबाजी से कई रिकार्ड बनाते हुए नजर आते हैं .

महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में दो को 34 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 4978 रन बनाए हैं महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 24 अर्धशतक लगाए हैं|

Chris Gayle Highest run scorer in IPL

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल आईपीएल में खतरनाक खिलाड़ी रह चुके हैं, जिनके सामने कोई भी गेंदबाज आने से पहले डरता था यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 4965 रन बनाए हैं|

क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं, इसके अलावा क्रिस गेल के नाम आईपीएल में और भी कई बड़े रिकॉर्ड नाम है हालांकि वह अब आईपीएल में हमें खेलते हुए नजर नहीं आते

Robin Uthappa Highest run scorer in IPL

रोबिन उथप्पा ने आईपीएल से अब संयास ले लिया है रोबिन उथप्पा ने आईपीएल में 205 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 4952 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 27 अर्धशतक भी लगाए हैं|

Dinesh Karthik Highest run scorer in IPL

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 229 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 4376 रन बनाए हैं साथियों ने 20 अर्धशतक भी लगाए हैं आईपीएल में दिनेश कार्तिक का हाईएस्ट स्कोर 97 रन नाबाद रहा है|

Highest run scorer in IPL FAQ

FAQs –

Q. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Ans: विराट कोहली

Q. आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

Ans: रविंद्र जडेजा, इन्होने आईपीएल 2021 में एक ओवर में 36 रन बना डाले थे।

Q. 2020 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसका है?

Ans: के एल राहुल

Q. 2020 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसका है?

Ans: ऋतुराज गायकवाड़

इस ब्लॉग में-

इस ब्लॉग में हमने आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताया है इस ब्लॉक में हमने आपको आईपीएल के 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताया है जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं|
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं विराट कोहली ने आईपीएल के 223 मुकाबले खेले हैं जहां पर विराट कोहली ने 6624 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 44 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाए हैं |

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Leave a Comment