IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी | Most Man of the Match in IPL

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी | Most Man of the Match in IPL

IPL में जो भी खिलाड़ी जिस दिन अपने शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया जाता है IPL में हमने कई ऐसे बड़े खिलाड़ी देखने को मिले हैं जो हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते नजर आते हैं और इन खिलाड़ियों को हमेशा टीम की जान माना जाता है.
और उन्हें हमेशा अच्छे प्रदर्शन के लिए नवाजा जाता है IPL में जो भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है उसे मैच के अंत में मैन ऑफ द मैच दिया जाता है क्या आपको पता है कि IPL में सबसे ज्यादा IPL का मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाला खिलाड़ी कौन है .
आज किस BLOG में हम आपको IPL के सबसे ज्यादा मैच का अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की सूची के बारे में बताने वाले हैं|

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी | Most Man of the Match in IPL

Ranking Player Teams Matches Man of the

Match Awards

Won

1. AB de Villiers RCB 184 25
2. Chris Gayle RCB PBKS 142 22
3. David Warner SRH,DC 162 18
4. Rohit Sharma MI 227 18
5. MS Dhoni CSK 234 17
6. Shane Watson CSK,RCB,RR 145 16
7. Yusuf Pathan RR,KKR 174 16
8. Suresh Raina CSK 205 14
9. Kieron Pollard MI 189 14
10. Virat Kohli RCB 223 14

 IPL Mein sabse Jyada man of the match ka award Kisne Jita hai | Most Man of the Match in IPL

AB de Villiers Most Man of the Match in IPL

एबी डिविलियर्स एक ऐसे खिलाड़ी है जो एक विदेशी खिलाड़ी होते हुए भी भारत में उनके सबसे ज्यादा प्रशंसक मौजूद है और उनकी प्रशंसा की सबसे बड़ी वजह है कि वह एक शानदार खिलाड़ी है जो हमेशा अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं साथ ही उनकी खेल भावना भी काफी अच्छी है|

एबी डिविलियर्स खिलाड़ियों में मौजूद है जिनके सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज आ जाए वह उसे किसी भी दिशा में शॉट खेल सकते हैं जिसके कारण उन्हें mr. 360 के नाम से भी जाना जाता है, एबी डी विलियर्स IPL में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से IPL में सबसे ज्यादा IPL का मैन ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं |

एबी डी विलियर्स IPL में 184 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 25 बार IPL का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है एबी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आए,हालांकि वह अब IPL का हिस्सा नहीं है

Chris Gayle Most Man of the Match in IPL

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को तो आप जानते ही होंगे जो IPL में अपने बड़े-बड़े रिकॉर्डर के लिए जाने जाते हैं यूनिवर्सल बॉस ने IPL में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम की है .

उन्हीं रिकार्डों में से एक है उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है वह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है क्रिस गेल ने IPL करियर में 142 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 22 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं.

क्रिस गेल IPL में आरसीबी और पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आए हैं, हालांकि अब IPL का हिस्सा नहीं है|

Rohit Sharma Most Man of the Match in IPL

रोहित शर्मा IPL के एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं रोहित शर्मा ने IPL में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं |

उन्हीं रिकॉर्ड में से एक है उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को सबसे ज्यादा बार IPL का टाइटल जिताने का कार्य किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में तीसरे पायदान पर मौजूद है |

रोहित शर्मा ने IPL में 227 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 18 बार IPL का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है

David Warner Most Man of the Match in IPL

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर IPL में कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हैं वह IPL में ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी समय तक खेल चुके हैं|

लेकिन वर्तमान में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा नहीं है, डेविड वॉर्नर ने IPL में 162 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 18 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है|

MS Dhoni Most Man of the Match in IPL

महेंद्र सिंह धोनी IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक है उन्होंने चेन्नई सुपर किंग की टीम का IPL की सबसे सफल और फेवरेट टीम रहने का कार्य किया है महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी और अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं साथ ही वे विकेट के पीछे से शानदार विकेट कीपिंग और game-changing के रूप में जाने जाते हैं|

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में कई मुकाबलों में अपनी टीम को जिताने का कार्य किया है महेंद्र सिंह धोनी ने अपने IPL करियर में खेले 234 मुकाबलों में से 17 बार मैन ऑफ द मैच का टाइटल जीता

Shane Watson Most Man of the Match in IPL

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे सेन वाटसन इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा IPL के भी एक जबरदस्त खिलाड़ी रह चुके हैं, हालांकि वह अब IPL से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह IPL में एक शानदार खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं |

सेन वाटसन IPL में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं , सेन वाटसन ने अपने IPL करियर में खेले 145 मुकाबलों में 16 बार IPL का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है|

Yusuf Pathan Most Man of the Match in IPL

युसूफ पठान IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते थे हालांकि है अब IPL से संन्यास ले चुके हैं यूसुफ पठान ने अपने IPL करियर में 174 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 16 बार IPL का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है

Suresh Raina Most Man of the Match in IPL

मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना IPL में कई बड़े रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं सुरेश रैना ने अपने IPL करियर में 205 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्होंने 14 बार मैन ऑफ द मैच कौन जीता है

Kieron Pollard Most Man of the Match in IPL

किरॉन पोलार्ड IPL में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं वह IPL में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे साथ ही वह विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया बनाते थे, साथ ही अपनी तेज गेंदबाजी के कारण अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट लेने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे|

लेकिन साल 2022 के बाद वह IPL में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे वह IPL से संन्यास ले चुके हैं, किरॉन पोलार्ड ने IPL में 189 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 14 मैन ऑफ द मैच के अवार्ड जीते हैं|

Virat Kohli Most Man of the Match in IPL

रन मशीन विराट कोहली IPL में कई बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं विराट कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 223 मुकाबलों में 14 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं|

 Most Man of the Match in IPL FAQ

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड किसने जीता है?

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड एबी डिविलियर्स ने जीता है, एबी डी विलियर्स IPL में 184 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 25 बार IPL का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है एबी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आए,हालांकि वह अब IPL का हिस्सा नहीं है

IPL में एबी डिविलियर्स ने कितने मैन ऑफ द मैच जीते हैं?

एबी डी विलियर्स IPL में 184 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 25 बार IPL का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है एबी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आए,हालांकि वह अब IPL का हिस्सा नहीं है|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

इस ब्लॉग में

इस ब्लॉग में हमने आपको IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की सूची बताई है हमने इस ब्लॉग में IPL में अब तक सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले 10 खिलाड़ियों के बारे में बताया है साथ ही उनके कई रिकॉर्ड दी हमने इस ब्लॉग में जोड़ने की कोशिश की है, क्या आपको पता है आई पी एल 2023 का मैन ऑफ द मैच कौन होगा|

Leave a Comment