IPL Hat tricks लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट | Most hat-trick bowlers in IPL

Contents show

IPL इतिहास में अभी तक हैट्रिक लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट | Most hat-trick bowlers in IPL

एक गेंदबाज का सपना होता है कि वह हैट्रिक ले लेकिन यह सपना कुछ ही गेंदबाजों का पूरा होता है IPL को शुरू हुए 16 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन IPL में हमें बहुत ही कम मौकों पर हैट्रिक देखने को मिलती है |

IPL में अब तक 21 हैट्रिक ली जा चुकी है जिनमें यह 21 हैट्रिक 18 गेंदबाजों ने ली है.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL की सभी हैट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं साथ ही इस ब्लॉग के माध्यम से हम सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में भी बताने वाले हैं|

IPL Hat tricks लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट | Most hat-trick bowlers in IPL

POS Player Matches Overs Wickets Hat-Tricks
1 Amit Mishra 154 540.5 166 3
2 Yuvraj Singh 132 144.5 36 2
3 Makhaya Ntini 9 35 7 1
4 Ajit Chandila 12 39 11 1
5 Samuel Badree 12 43 11 1
6 Rohit Sharma 213 56.3 15 1
7 Andrew Tye 27 103 40 1
8 Sam Curran 32 108 32 1
9 Pravin Tambe 33 110 28 1
10 Shreyas Gopal 48 155.1 48 1

Most hat-trick bowlers in IPL

Lakshmipathy Balaji Hat Trick in IPL

IPL इतिहास की पहली हैट्रिक लक्ष्मी तिरुपति बालाजी ने ली थी लक्ष्मी तिरुपति बालाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स किया गया साल 2018 में यह हैट्रिक ली थी, इस दौरान उन्होंने IK Pathan, PP Chawla, VRV Singh इन तीन बल्लेबाजों को आउट किया था|

Amit Mishra Hat Trick in IPL

अमित मिश्रा ने IPL में तीन हैट्रिक ली है उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक साल 2008 में ली थी |

Player Team Against Season
Amit Mishra Delhi Capitals Deccan Chargers 2008
Amit Mishra Deccan Chargers Punjab Kings 2011
Amit Mishra Sunrisers Hyderabad Pune Warriors 2013

Makhaya Ntini Hat Trick in IPL

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मखाया नतिनी ने IPL में साल 2008 में हैट्रिक ली थी मुख्य नथनी उस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने कोलकाता के 3 बल्लेबाज SC Ganguly, DB Das, DJ Hussey को पवेलियन भेजा था |

Rohit Sharma Hat Trick in IPL

रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के तौर पर तो आप सभी जानते होंगे लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दूं कि रोहित शर्मा अपने करियर की शुरुआत में गेंदबाजी भी किया करते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने गेंदबाजी करना छोड़ दिया|

वही रोहित शर्मा साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ AM Nayar, Harbhajan Singh, JP Duminy तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था |

Yuvraj Singh Hat Trick in IPL

युवराज सिंह अपने छह छक्के और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि युवराज एक स्पिन गेंदबाज भी हैं युवराज ने साल 2009 में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ तीन बल्लेबाज HH Gibbs, A Symonds, Y Venugopal Rao को पवेलियन भेजा था|

Praveen Kumar Hat Trick in IPL

भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के तीन बल्लेबाज DR Martyn, S Narwal, P Dogra को पवेलियन भेजा था|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Ajit Chandila Hat Trick in IPL

अजीत चंदेला को तो आप सभी जानते होंगे जो साल 2013 में हुई IPL फिक्सिंग के दौरान अपने कैरियर को खराब कर बैठे, अजीत चंदेला एक शानदार गेंदबाज रह चुके हैं .

अजीत चंदेला ने साल 2012 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के तीन बल्लेबाज JD Ryder, SC Ganguly, RV Uthappa को पवेलियन भेजा है|

Sunil Narine Hat Trick in IPL

कैरीबियन ऑलराउंडर प्रेम नारायण ने IPL 2013 में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए मोहाली में पंजाब किंग्स के तीन बल्लेबाज DJ Hussey, Azhar Mahmood, Gurkeerat Singh को पवेलियन भेजा है|

Pravin Tambe Hat Trick in IPL

प्रवीण तांबे ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही अधिक उम्र में की थी जिन्होंने अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपने पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन बल्लेबाज MK Pandey, YK Pathan, RN ten Doeschate को पवेलियन भेज दिया था

Shane Watson Hat Trick in IPL

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन अपनी तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर है. हालांकि वह IPL में नहीं खेलते हैं उन्होंने IPL में साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तीन बल्लेबाज S Dhawan, MC Henriques, KV Sharma को पवेलियन भेजा है

Axar Patel Hat Trick in IPL

अक्षर पटेल ने पंजाब सिंह की तरफ से खेलते हुए 4 साल 2016 में गुजरात लायंस के तीन बल्लेबाज KD Karthik, DJ Bravo, RA Jadeja को पवेलियन भेजा है |

Samuel Badree Hat Trick in IPL

Samuel Badree वेस्टइंडीज के एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन वह कई मौकों पर हमें गेंदबाजी भी करते हुए नजर आते हैं .

सैमुअल बद्री ने साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाज PA Patel, MJ McClenaghan, RG Sharma को पवेलियन भेजा था

Andrew Tye Hat Trick in IPL

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Andrew Tye साल 2017 में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए राजकोट में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के तीन बल्लेबाज Ankit Sharma, MK Tiwary, SN Thakur को पवेलियन भेजा था|

Jaydev Unadkat Hat Trick in IPL

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तीन निचले क्रम के बल्लेबाजों Bipul Sharma, Rashid Khan, B Kumar को आउट किया था|

Sam Curran Hat Trick in IPL

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सेम करण ने IPL 2019 में पंजाब सिंह की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों HV Patel, K Rabada, S Lamichhane को पवेलियन भेजा था

Shreyas Gopal Hat Trick in IPL

भारतीय गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने साल 2019 में राजस्थान वॉइस की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज V Kohli, AB de Villiers, MP Stoinis को पवेलियन भेजा था

Harshal Patel Hat Trick in IPL

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाज HH Pandya, KA Pollard, RD Chahar को पवेलियन भेजा था

Yuzvendra Chahal Hat Trick in IPL

भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज SS Iyer, Shivam Mavi, PJ Cummins को पवेलियन भेजा था

List of all Hat Tricks in IPL

Sr. No. Player Team Victims Against Season
1 Lakshmipathy Balaji Chennai Super Kings IK Pathan, PP Chawla, VRV Singh Punjab Kings 2008
2 Amit Mishra Delhi Capitals DB Ravi Teja, PP Ojha, RP Singh Deccan Chargers 2008
3 M Ntini Chennai Super Kings SC Ganguly, DB Das, DJ Hussey Kolkata Knight Riders 2008
4 Yuvraj Singh Punjab Kings RV Uthappa, JH Kallis, MV Boucher Royal Challengers Bangalore 2009
5 Rohit Sharma Deccan Chargers AM Nayar, Harbhajan Singh, JP Duminy Mumbai Indians 2009
6 Yuvraj Singh Punjab Kings HH Gibbs, A Symonds, Y Venugopal Rao Deccan Chargers 2009
7 Praveen Kumar Royal Challengers Bangalore DR Martyn, S Narwal, P Dogra Rajathan Royals 2010
8 Amit Mishra Deccan Chargers R McLaren, Mandeep Singh, RJ Harris Punjab Kings 2011
9 Ajit Chandila Rajasthan Royals JD Ryder, SC Ganguly, RV Uthappa Pune Warriors 2012
10 Sunil Narine Kolkata Knight Riders DJ Hussey, Azhar Mahmood, Gurkeerat Singh Punjab Kings 2013
11 Amit Mishra Sunrisers Hyderabad B Kumar, R Sharma, AB Dinda Pune Warriors 2013
12 Pravin Tambe Rajasthan Royals MK Pandey, YK Pathan, RN ten Doeschate Kolkata Knight Riders 2014
13 Shane Watson Rajasthan Royals S Dhawan, MC Henriques, KV Sharma Sunrisers Hyderabad 2014
14 Axar Patel Punjab Kings KD Karthik, DJ Bravo, RA Jadeja Gujrat Lions 2016
15 Samuel Badree Royal Challengers Bangalore PA Patel, MJ McClenaghan, RG Sharma Mumbai Indians 2017
16 Andrew Tye Gujrat Lions Ankit Sharma, MK Tiwary, SN Thakur Rising Pune Supergiants 2017
17 Jaydev Unadkat Rising Pune Supergiants Bipul Sharma, Rashid Khan, B Kumar Sunrisers Hyderabad 2017
18 Sam Curran Punjab Kings HV Patel, K Rabada, S Lamichhane Delhi Capitals 2019
19 Shreyas Gopal Rajasthan Royals V Kohli, AB de Villiers, MP Stoinis Royal Challengers Bangalore 2019
20 Harshal Patel Royal Challengers Bangalore HH Pandya, KA Pollard, RD Chahar Mumbai Indians 2021
21 Yuzvendra Chahal Rajasthan Royals SS Iyer, Shivam Mavi, PJ Cummins Kolkata Knight Riders 2022

इस ब्लॉग में-

इस ब्लॉग में हमने आपको IPL इतिहास में अब तक ली गई हैट्रिक के बारे में बताया है, साथ ही अब तक सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की सूची भी आपके सामने हमने रखने की कोशिश की है. आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको सबसे अच्छी हैट्रिक किस गेंदबाज की लगती है|

Hat Trick in IPL FAQ

प्रश्न (Question) 1 : IPL में अबतक कितने गेंदबाजों ने Hat Trick लिया है?

उत्तर (Answer) :IPL में अब तक 21 हैट्रिक ली जा चुकी है जिनमें यह 21 हैट्रिक 18 गेंदबाजों ने ली है.

प्रश्न (Question) 2 : IPL में सबसे पहला Hat Trick किस गेंदबाज ने लिया था?

उत्तर (Answer) : IPL इतिहास की पहली हैट्रिक लक्ष्मी तिरुपति बालाजी ने ली थी लक्ष्मी तिरुपति बालाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स किया गया साल 2018 में यह हैट्रिक ली थी, इस दौरान उन्होंने IK Pathan, PP Chawla, VRV Singh इन तीन बल्लेबाजों को आउट किया था|

प्रश्न (Question) 3 : युजवेंद्र चहल ने किस टीम के खिलाफ Hat Trick लिया था?

उत्तर (Answer) : कोलकाता नाइट राइडर्स

Leave a Comment