IPL में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | Most ducks in IPL

IPL में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | Most ducks in IPL

ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो बल्लेबाजी करते वक्त जीरो पर आउट हो, जीरो पर आउट होना किसी भी खिलाड़ी को पसंद नहीं है हर खिलाड़ी रन बनाना चाहता है अपनी टीम को जिताना चाहता है खुद के रिकॉर्ड बनाना चाहता है.

लेकिन कुछ खिलाड़ियों का नसीब ऐसा होता है कि वह काफी बार जीरो पर आउट हो जाते हैं और वह इतनी बार जीरो पर आउट हो जाते हैं कि एक रिकॉर्ड ही बन जाता है .

आज के इस ब्लॉग में हम एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बात करने वाले हैं IPL में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | Most ducks in IPL.

इस ब्लॉग में हम सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं |

IPL में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | Most ducks in IPL

Most Ducks in IPL History:

Player  Innings Ducks
Rohit Sharma 215 14
Harbhajan Singh 137 13
 Parthiv Patel 141 13
Ajinkya Rahane 146 13
Gautam Gambhir 152 12
Piyush Chawla 81 12
Mandeep Singh 94 12
Manish Pandey 148 12
Ambati Rayudu 169 13

IPL में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | Most ducks in IPL

Mandeep Singh Most Ducks in IPL History

IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में सबसे खराब रिकॉर्ड मनदीप सिंह का रहा है मनदीप सिंह Kings XI Punjab, Kolkata Knight Riders, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals इस दौरान उन्होंने अधिकतर मुकाबलों में ओपनिंग की है.

इस दौरान उनका एक खराब रिकॉर्ड है कि वह IPL में खेले 108 मुकाबलों में 14 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. इसी कारण मनजीत सिंह को पिछले कुछ सालों में लगातार खेलने के मौके नहीं मिले हैं|

Rohit Sharma Most Ducks in IPL History

 रोहित शर्मा वैसे तो एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन उनके नाम भी सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है वही शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से हर बार ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं|

लेकिन वह अपनी टीम को शुरुआती झटके ही दे जाते हैं रोहित शर्मा IPL में 227 मुकाबले खेले हैं जहां पर वे 14 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Piyush Chawla Most Ducks in IPL History

पीयूष चावला वैसे तो एक स्पिन गेंदबाज है जो हमेशा गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं लेकिन कई मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका भी मिला है हालांकि पीयूष चावला अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

लेकिन पीयूष चावला IPL में खेले अपने 165 मुकाबलों में 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. हालांकि साल 2022 के बाद वह IPL से संन्यास ले चुके हैं|

Harbhajan Singh Most Ducks in IPL History

एक समय में स्पीड के बादशाह रहे हरभजन सिंह वैसे तो अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन हरभजन नीचे आकर अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं हरभजन सिंह ने IPL में खेले अपने 165 मुकाबले में 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.

हरभजन सिंह IPL में Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders, Mumbai Indians का हिस्सा रह चुके हैं|

Parthiv Patel Most Ducks in IPL History

पार्थिव पटेल ओपनर बल्लेबाज है हालांकि वह साल 2022 के बाद IPL में हमें खेलते हुए नजर नहीं आते हैं पार्थिव पटेल IPL में Chennai Super Kings, Deccan Chargers, Kochi Tuskers Kerala, Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

पार्थिव पटेल IPL में खेले अपने 139 मुकाबलों में 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं|

AM Rahane Most Ducks in IPL History

अजिंक्य रहाणे एक समय में IPL के कप्तान रहे और वह काफी शानदार प्रदर्शन भी करते थे अजिंक्य रहाणे IPL में Delhi Capitals, Mumbai Indians, Rajasthan Royals, Rising Pune Supergiant, Rising Pune Supergiants, Kolkata Knight Riders जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

अजिंक्य रहाणे ने IPL में 158 मुकाबले खेले हैं जहां पर भी 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं|

Ambati Rayudu Most Ducks in IPL History

अंबाती रायडू ने अपने IPL करियर में 188 मुकाबले खेले हैं जहां पर भी 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं अंबाती रायडू IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं|

Dinesh Karthik Most Ducks in IPL History

दिनेश कार्तिक IPL में Delhi Daredevils, Gujarat Lions, Kings XI Punjab, Kolkata Knight Riders, Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

दिनेश कार्तिक ने अपने IPL करियर में 229 मुकाबले खेले हैं जहां पर देश 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं

Rashid Khan Most Ducks in IPL History

करामाती खान के नाम से मशहूर राशिद खान अपनी स्पिन गेंदबाजी और नीचे आकर बल्लेबाजी करने के लिए काफी मशहूर है राशिद खान अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज है .

राशिद खान ने अपने IPL करियर में 92 मुकाबले खेले हैं जहां पर वह 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं|

SP Narine Most Ducks in IPL History

सुनील नारायण IPL में 148 मुकाबले खेले हैं जहां पर भी 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं|

 इस ब्लॉग में-

आज के इस ब्लॉग में हमने आपको IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे में बताया है इस ब्लॉग में हमने आपको IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले 10 खिलाड़ियों के बारे में बताया है सबसे ज्यादा IPL में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह ने बनाया है,वह IPL में खेले 108 मुकाबलों में 14 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. इसी कारण मनजीत सिंह को पिछले कुछ सालों में लगातार खेलने के मौके नहीं मिले हैं|

Most Ducks in IPL History FAQ

 IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट कौन सा बल्लेबाज हुआ है?

बसे ज्यादा IPL में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह ने बनाया है,वह IPL में खेले 108 मुकाबलों में 14 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. इसी कारण मनजीत सिंह को पिछले कुछ सालों में लगातार खेलने के मौके नहीं मिले हैं|

IPL में रोहित शर्मा कितनी बार जीरो पर आउट हुए हैं ?

रोहित शर्मा IPL में 227 मुकाबले खेले हैं जहां पर वे 14 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं|

Leave a Comment