IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाला खिलाड़ी | Most Dot Ball Bowler in IPL History

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाला खिलाड़ी | Most Dot Ball Bowler in IPL History

आपने कई ऐसे गेंदबाज देखे होंगे जिनकी गेंदों पर बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसता है लेकिन रन नहीं बना पाता है क्योंकि अगर वह रन बनाने की सोचता है तो उसका विकेट चला जाता है इस कारण बल्लेबाज हमेशा उनकी गेंदों को आसानी से भी सेंड करने की सोचता है.

उसी प्रकार कुछ गेंदबाज यह रिकॉर्ड भी बना जाते हैं कि वह सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंक देते हैं , डॉट गेंद का अर्थ होता है कि उसकी गेंद पर कोई भी रन ना होना

आज हम IPL के ऐसे 10 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी है.

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाला खिलाड़ी | Most Dot Ball Bowler in IPL History

Pos Player Matches Overs Wickets Dot Balls
1 Bhuvneshwar Kumar 146 542 154 1406
2 Sunil Narine 148 576 152 1391
3 Ravichandran Ashwin 184 649 157 1387
4 Harbhajan Singh 163 569 150 1268
5 Lasith Malinga 122 471 170 1155
6 Amit Mishra 154 540 166 1154
7 Piyush Chawla 165 545 157 1151
8 Jasprit Bumrah 120 455 145 1120
9 Umesh Yadav 133 468 135 1105
10 Praveen Kumar 119 420 90 1076

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाला खिलाड़ी | Most Dot Ball Bowler in IPL History

1) Bhuvneshwar Kumar Most Dot Balls in IPL

भारतीय तेज गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है .

भुवनेश्वर कुमार ने IPL में अब तक 146 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 542 ओवर फेंके हैं जिनमें से उन्होंने 1406 डॉट की है साथ ही 154 विकेट भी हासिल किए हैं|

2) Sunil Narine Most Dot Balls in IPL

वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने IPL में अब तक 148 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 576 है के साथ ही उन्होंने 1391 गेंदडॉट हैं कि हैं साथ ही उन्होंने 152 विकेट भी हासिल किए हैं |

3) Ravichandran Ashwin Most Dot Balls in IPL

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन IPL के एक शानदार गेंदबाज माने जाते हैं रविचंद्रन अश्विन ने IPL में 184 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 649 ओवर डाले हैं.

जिनमें से उन्होंने 1381 गेंद डॉट की है साथ ही 157 विकेट भी हासिल किए हैं रविचंद्रन अश्विन की IPL में इकोनामी रेट 6.98 रही है

4) Harbhajan Singh Most Dot Balls in IPL

भारतीय स्पिनर Harbhajan Singh IPL के एक शानदार गेंदबाज माने जाते हैं Harbhajan Singh ने IPL में 163 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 569 ओवर डाले हैं.

जिनमें से उन्होंने 1268 गेंद डॉट की है साथ ही 150 विकेट भी हासिल किए हैं Harbhajan Singh की IPL में इकोनामी रेट 7.08 रही है|

5) Lasith Malinga Most Dot Balls in IPL

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे जहां पर उन्होंने 122 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 471 Overs डाले .

जिनमें से उन्होंने 1155 गेंद डॉट डाली साथ ही 170 विकेट भी हासिल किए लसिथ मलिंगा का IPL में इकोनामी रेट 7.14 रहा है |

6) Amit Mishra Most Dot Balls in IPL

भारतीय स्पिनर Amit Mishra IPL के एक शानदार गेंदबाज माने जाते हैं Amit Mishra ने IPL में 154 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 540 ओवर डाले हैं.

जिनमें से उन्होंने 1154 गेंद डॉट की है साथ ही 166 विकेट भी हासिल किए हैं Amit Mishra की IPL में इकोनामी रेट 7.36 रही है|

7) Piyush Chawla Most Dot Balls in IPL

भारतीय स्पिनर Piyush Chawla IPL के एक शानदार गेंदबाज माने जाते हैं Piyush Chawla ने IPL में 165 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 545 ओवर डाले हैं.

जिनमें से उन्होंने 1151 गेंद डॉट की है साथ ही 157 विकेट भी हासिल किए हैं Piyush Chawla की IPL में इकोनामी रेट 7.88 रही है|

8) Jasprit Bumrah Most Dot Balls in IPL

जसप्रीत बुमराह ने IPL में अब तक 120 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 455 ओवर डाले हैं इनमें से उन्होंने 1120 डॉट गेंद डाली है साथ ही 145 विकेट भी हासिल किए हैं जसप्रीत बुमराह का IPL में इकोनामी रेट 7.39 रहा है|

9) Umesh Yadav Most Dot Balls in IPL

Umesh Yadav ने IPL में अब तक 113 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 468 ओवर डाले हैं इनमें से उन्होंने 1105 डॉट गेंद डाली है साथ ही 135 विकेट भी हासिल किए हैं Umesh Yadav का IPL में इकोनामी रेट 8.32 रहा है |

10) Praveen Kumar Most Dot Balls in IPL

Praveen Kumar ने IPL में अब तक 119 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 420 ओवर डाले हैं इनमें से उन्होंने 1076 डॉट गेंद डाली है साथ ही 90 विकेट भी हासिल किए हैं Praveen Kumar का IPL में इकोनामी रेट 7.73 रहा है|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Most Dot Balls in IPL FAQ

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल किस गेंदबाज ने फेंकी है?

भारतीय तेज गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है .

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

लसिथ मलिंगा, इन्होने 122 मैच में सर्वाधिक 170 विकेट लिए है

 इस ब्लॉग में-

इस ब्लॉग में हमने आपको IPL इतिहास के सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची के बारे में बताया है इस ब्लॉग में हमने आपको IPL इतिहास में 10 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताया है जो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं इस रिकॉर्ड में सबसे ऊपर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है जिन्होंने अब तक 1406 डॉट बॉल डाली है|

Leave a Comment