IPL के 10 सबसे शानदार विकेट कीपर | Most dismissals in IPL

IPL के 10 सबसे शानदार विकेट कीपर | Most dismissals in IPL

विकेट के पीछे एक विकेटकीपर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है यदि किसी टीम का विकेटकीपर शानदार होता है, तो वह टीम शानदार तरीके से अपना खेल दिखाती है और हमने यह काफी मौकों पर देखने को भी मिला है जिसका उदाहरण हम आपको आगे देने वाले हैं.

यदि किसी टीम का विकेटकीपर शानदार है और तेज है तो वह गेंदबाज को विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभाता है साथ ही बल्लेबाज की चालाकी को भी नाकाम कर देता है.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL के 10 ऐसे विकेटकीपर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा कैच और स्टंपिंग की है |

Most dismissals by a wicketkeeper in IPL | IPL Mein sabse Jyada catch kis wicket keeper Ne pakdi hai

Sr. No. Wicket-keeper Innings Total Dismissals Catches Stumpings
1 MS Dhoni 227 170 131 39
2 Dinesh Karthik 212 159 125 34
3 Wriddhiman Saha 123 95 73 22
4 Robin Uthappa 114 90 58 32
5 Parthiv Patel 122 81 65 16
6 Rishabh Pant 88 79 61 18
7 Quinton de Kock 85 77 62 15
8 Naman Ojha 111 75 65 10
9 Adam Gilchrist 80 67 51 16
10 Sanju Samson 79 62 50 12

Most dismissals by a wicketkeeper in IPL | IPL ka sabse accha wicketkeeper kaun hai 

MS Dhoni Most dismissals in IPL

चीते की चाल, बाजीराव की तलवार, और महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर कभी भी शक नहीं करते यह बात पूरी तरह सकते भी साबित होती है जिस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से अपना कमाल दिखाते हैं .

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के लिए लंबे समय तक एक महत्वपूर्ण विकेट कीपर के रूप में खेलते हुए नजर आए इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे से मैच बदल दिया साथ ही उन्होंने कई ऐसे स्टंपिंग, कैच, और रन आउट किए हैं ,जो हमें वर्ल्ड क्रिकेट में किसी भी विकेटकीपर के द्वारा देखने को नहीं मिला .

महेंद्र सिंह धोनी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को कई हार हुई मुकाबलों में जीत दिलवाई है.

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में 227 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 131 कैच पकड़ी है साथ ही 39 स्टंपिंग की है इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने टोटल 170 Dismissals यह है |

Dinesh Karthik Most dismissals in IPL

विकेट के पीछे से गेम बजाने वाले दूसरे विकेटकीपर का नाम दिनेश कार्तिक है जिन्होंने IPL में काफी शानदार प्रदर्शन किया हालांकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन IPL में वह कई टीम का हिस्सा रह चुके हैं |

दिनेश कार्तिक IPL में DC*, GL, KXIP, KKR, MI, RCB जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, और वह विकेट के पीछे से काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं|

दिनेश कार्तिक ने अपने IPL करियर में 212 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 125 कैचपकड़ी है साथ ही 34 स्टंपिंग भी की है इस प्रकार दिनेश कार्तिक ने टोटल 159 Dismissals किए हैं

Wriddhiman Saha Most dismissals in IPL

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान सहा IPL में CSK, KXIP, KKR, SRH टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और वह वर्तमान में गुजरात टाइटल्स की टीम का हिस्सा है|

रिद्धिमान सहा ने IPL में 123 मुकाबलों में 73 कैच पकड़ी है साथ ही 22 स्टंपिंग भी की है इस प्रकार रिद्धिमान सहा ने 95 टोटल Dismissals किए हैं |

Robin Uthappa Most dismissals in IPL

रोबिन उथप्पा हमें जरूर IPL के अधिकतर मैचों में स्टंपिंग करते हुए नजर नहीं आती लेकिन वह एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज है .

रोबिन उथप्पा ने IPL में 114 मुकाबलों में 58 कैच पकड़े हैं साथ ही 32 स्टंपिंग भी की है इस प्रकार रोबिन उथप्पा ने 90 शिकार किए हैं |

Parthiv Patel Most dismissals in IPL

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल IPL में CSK, DC^, KTK, MI, RCB, SRH टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि अब वह IPL में हमें खेलते हुए नजर नहीं आते हैं .

पार्थिव पटेल ने IPL में 122 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 65 कैच पकड़ी है साथ ही 16 स्टंपिंग भी की है इस प्रकार पार्थिव पटेल ने विकेट के पीछे से 81 टोटल शिकार किए हैं |

Rishabh Pant Most dismissals in IPL

ऋषभ पंत वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं साथ ही वह वहां की कप्तानी भी करते हैं, ऋषभ पंत एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज है वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से विकेटकीपर इन करते हुए नजर आते हैं साथ ही वह एक कॉमेंटेटर विकेटकीपर भी है जो विकेट के पीछे से हमेशा कॉमेंट्री ही करते रहते हैं.

ऋषभ पंत ने अपने IPL करियर में 88 मुकाबलों में 61 कैच पकड़ी है साथ ही 18 स्टंपिंग की है, इस प्रकार ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से 79 शिकार किए हैं

Quinton de Kock Most dismissals in IPL

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक IPL में DC*, MI, RCB, SRH, LSG जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, क्विंटन डिकॉक वर्तमान में हमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं|

क्विंटन डी कॉक IPL में 85 मुकाबलों में 62 कैच पकड़े हैं साथ ही 15 स्टंपिंग की है इस प्रकार की उन सभी को अपने विकेट के पीछे से टोटल 77 शिकार किए हैं

Naman Ojha Most dismissals in IPL

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने IPL में 111 मुकाबलों में 65 कैच पकड़ी है साथ ही 10 स्टंपिंग भी की है इस प्रकार नमन ओझा ने 75 टोटल शिकार किए हैं|

Adam Gilchrist Most dismissals in IPL

एडम गिलक्रिस्ट ने IPL में 80 मुकाबलों में 51 कैच और 16 स्टंपिंग की है इस प्रकार एडम गिलक्रिस्ट ने 67 टोटल शिकार किए हैं|

Sanju Samson Most dismissals in IPL

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक भारतीय शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज है जो हमेशा अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपर से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं,

हालांकि उनके दुर्भाग्य से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के मौके अधिक नहीं मिले हैं, संजू सैमसन IPL में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं .

वर्तमान में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं, संजू सैमसन में IPL में 79 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 50 कैच पकड़े हैं साथ ही 12 स्टंपिंग भी की है इस प्रकार संजू सैमसन ने विकेट के पीछे टोटल 62 कार किए हैं |

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Most dismissals in IPL FAQ | IPL Mein sabse Jyada stumping kis wicket keeper Ne Ki Hai

IPL का सबसे शानदार विकेटकीपर कौन है?

IPL के सबसे शानदार विकेटकीपर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो विकेट के पीछे से काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं|

IPL में सबसे ज्यादा कैच किस विकेटकीपर ने पकड़ी है?

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में 227 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 131 कैच पकड़ी है साथ ही 39 स्टंपिंग की है इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने टोटल 170 Dismissals यह है |

IPL में सबसे ज्यादा स्टंपिंग किस विकेटकीपर ने की है?

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में 227 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 131 कैच पकड़ी है साथ ही 39 स्टंपिंग की है इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने टोटल 170 Dismissals यह है |

 इस ब्लॉग में-

इस ब्लॉग में हमने IPL के 10 सबसे प्रसिद्ध विकेटकीपर के बारे में बताया है जिन्होंने सबसे ज्यादा कैच और सबसे ज्यादा स्टंपिंग की है इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड वाइड सबसे बेहतरीन विकेट के पीछे से प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं|

Leave a Comment