Mohali Stadium Pitch Report In Hindi | मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Contents show

Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali Pitch Report In Hindi | Mohali Cricket Stadium पिच रिपोर्ट इन हिंदी

Mohali Stadium Pitch Report In Hindi: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज IPL 2023 का 38 वां मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का चौथा मुकाबला खेला जाने वाला है इससे पहले मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर तीन मुकाबले इस सीजन में खेले जा चुके हैं|

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज हमें कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहली बार टक्कर 15 अप्रैल को IPL के 21TH मुकाबले में हुई थी यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था हालांकि इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया था|

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन किस सीजन में बेहतरीन नजर आया है , दोनों टीमों ने अब तक 7-7 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 4-4मुकाबलों में जीत हासिल की है|

पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर अपनी जगह बना ली है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर आ रही है|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन में बेहतरीन नजर आया है लखनऊ की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है किसी के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है हालांकि लखनऊ की टीम अपने पिछले मुकाबले में गुजरात से हार कर आ रही है|

दोनों टीमों के बीच आज खेले जाने वाले मोहाली के स्टेडियम में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है एक तरफ पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाने के लिए तैयार रहने वाली है वही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पंजाब की टीम को उन्हीं के घर में अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरने वाली है|

Mohali Cricket Stadium Pitch Report in hindi

Mohali Stadium Pitch Report In Hindi: पंजाब की Mohali Cricket Stadium की पिच पर हमें हरि घास देखने को मिलती है, साथ ही इससे तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है इस पिच पर अधिक उछाल पर अधिक स्विंग होने के कारण तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी होती चली जाती है जिससे स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलने लग जाती है, हालांकि शुरुआत में यहां पर बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलना होता है .

आज से 3 से 4 साल पहले यह पिच तेज गेंदबाजों को भी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती थी लेकिन वर्तमान में पिच से बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है, इसके कारण मोहाली पर हमें बड़े हाई स्कोर देखने को मिलते हैं|

Mohali Stadium Pitch Report In Hindi Pitch Report in IPL 2023

Mohali Stadium Pitch Report In Hindi: Bindra Stadium, Mohali पंजाब किंग का घरेलू क्रिकेट स्टेडियम है, यही कारण है किपंजाब किंग की टीम Bindra Stadium, Mohali में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है.

यदि Bindra Stadium, Mohali की IPL मैचों में पिच रिपोर्ट की बात करें तो IPL में यह पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है, जहां पर हमें बल्लेबाजों के द्वारा लंबे लंबे शॉट देखने को मिलते हैं.वही इस पिच ऊपर IPL में गेंदबाजों की धुलाई होती रहती है,

Bindra Stadium, Mohali में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Mohali Stadium Pitch Report In Hindi?)

Mohali Stadium Pitch Report In Hindi: Bindra Stadium, Mohali के ऊपर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यह पिच IPL में बल्लेबाजों के सपोर्ट में जाती हुई नजर आती है, और बल्लेबाजों को इस पिच से काफी मदद की मिलती है.

IPL में Mohali Cricket Stadium के ऊपर पहली पारी का औसत स्कोर 230 में रहता है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रहता है।

यदि कोई बल्लेबाज इस बीच के ऊपर अपनी फॉर्म को तलाश रहा है तो आउट ऑफ होम बल्लेबाज के लिए यह पिच वापसी के लिए एक बेहतरीन पिच है।

Bindra Stadium, Mohali में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Bindra Stadium, Mohali?)

Bindra Stadium, Mohali के ऊपर IPL में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाज को स्विंग मिल सकती है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज को विकेट लेने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है |

Mohali Cricket Stadium IPL Toss Factor

IPL के अंदर Bindra Stadium, Mohali में जो भी टीम को जीत की है उसके लिए तो जीतना महत्वपूर्ण नहीं होता है , इस स्टेडियम के ऊपर टीम अपनी सिचुएशन के अनुसार टॉस जीतकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं|

इस स्टेडियम के ऊपर अब तक खेले गए 96 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 बार जीती है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 47 बार जीती है।

Mohali Cricket Stadium IPL 2023 Last Match

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 2nd Match

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर लास्ट मुकाबला 1 अप्रैल को खेला गया था यह मुकाबला पंजाब और कोलकाता के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए थे |

इस दौरान पंजाब की तरफ से Prabhsimran((23),Dhawan (c)(40),B Rajapaksa(50),Jitesh Sharma (wk)(21),Sam Curran(26) रन बनाए थे|

वही पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए कोलकाता की तरफ से टीम साउदी ने दो विकेट हासिल किए थे वही उमेश यादव सुनील नारायण वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट हासिल किया था |

दूसरी पारी में बारिश की वजह से मैथ को 16 ओवर का कर दिया गया और कोलकाता के सामने 155 रन का नया लक्ष्य रखा गया लेकिन कोलकाता की टीम 16 ओवर में 146 रन सात विकेट के नुकसान पर ही बना सकी.

इस दौरान कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मनदीप सिंह 2 रन बनाकर ही आउट हो गई इसके बाद कोलकाता की तरफ से रहमतुल्ला गुलजार (22 )वेंकेटेश(34 )नीतीश राणा (24) आंध्र रसल (35) रन बनाए वहीं पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर एक-एक विकेट हासिल किया |

Punjab Kings vs Gujarat Titans, 18th Match

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटल की टीम के बीच 13 अप्रैल को IPL का अट्ठारह मुकाबला खेला गया था, इस मुकाबले में गुजरात टाइटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 6 विकेट से हराया था|

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बनाए थे इस दौरान पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी में किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया इस दौरान पंजाब के ओपनर बल्लेबाज 28 रन के स्कोर पर ही पवेलियन जा पहुंचे इसके बाद बल्लेबाजी में पंजाब की तरफ से Matthew Short(36),B Rajapaksa(20),Jitesh Sharma (25),Sam Curran(22),Shahrukh Khan(22) ने बल्लेबाजी में छोटा योगदान दिया, वहीं गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला इस दौरान पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा ने दो विकेट हासिल किए वही मोहम्मद शमी ,अजारी , राशिद खान Joshua Little ने एक-एक विकेट हासिल किया|

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात की टीम के लिए यह लक्ष्य काफी आसान था गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज रिद्धिमान सहा और शुभ्मन गिल ने गुजरात की टीम को एक शानदार शुरुआत दी थी दोनों बल्लेबाजों के बीच 48 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई इस दौरान Wriddhiman Saha (30),शुभ्मन गिल (67) इस प्रकार गुजरात में छोटे लक्ष्य को 19.5 आवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल कर ले|

Mohali Cricket Stadium Batting Statistics

Average first innings score . 165.6
Average first innings winning score . 178.9
% Teams winning batting first . 42.9
% Teams winning chasing . 57.1
balls per 4 scored . 7.7
balls per 6 scored . 24.5
Average powerplay score . 48.4
Average death overs (last 5) score . 48.5

Mohali Cricket Stadium Bowling Statistics

Mohali Cricket Stadium
Statistic
All-time
Spin bowling average . 34.1
Pace bowling average . 28.9
Spin bowling economy rate . 7.7
Pace bowling economy rate . 8.1
Spin bowling strike rate . 26.5
Pace bowling strike rate . 21.5

Mohali Cricket Stadium Pitch Report in T20 Cricket

Mohali Cricket Stadium पर T20 क्रिकेट नीतीश गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है, लेकिन मैच की पहली पारी में जहां पर तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर काफी हावी होते हैं इसके कारण पहली पारी में यहां पर बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलना होता है|

हालांकि दूसरी पारी में पिच काफी धीमी हो जाती है जिससे बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं हालांकि यह पीछे बल्लेबाजों को भी मदद करती है, यदि कोई बल्लेबाजी स्विच पर अच्छे से नजर टीका कर खेलता है तो वह अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है|

इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर 211/4 (19.1 Ov) by IND vs SL रहा है, इससे साफ जाहिर होता है कि यह पिच तेज गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट करती नजर आती है|

Bindra Stadium, Mohali में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Bindra Stadium, Mohali?)

Mohali Cricket Stadium पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक 9टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 168 रन रहा है |
वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 152 रन रहा है वहीं इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 211/4 (19.1 Ov) बनाए थे.

इस स्टेडियम पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है जिसके कारण बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाता है|

Bindra Stadium, Mohali में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Bindra Stadium, Mohali?)

Mohali Cricket Stadium पर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है इस पिच पर हरी घास होने के कारण यहां पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है जिससे तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी गति और बाउंस और स्विंग देखने को मिलता है, और यही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है|

हालांकि पहली पारी में तेज गेंदबाजों को जरूर सपोर्ट मिलता है लेकिन दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को भी पिच से काफी अच्छा मदद मिलने की उम्मीद रहती है|

Mohali Cricket Stadium T20 Toss Factor

Mohali Cricket Stadium पर अब तक खेले गए 9 ट्वेंटी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच बार जीत हासिल की है, वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है, हालांकि जहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना काफी अच्छा विकल्प रहता है|

Mohali Cricket Stadium T20 STATS

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सात टी20 मुकाबले खेले गए हैं |

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज इसको 194 रन रहा है|
वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 182 रन रहा है मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर टी-20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 240 रन रहा था |
वही मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान 172 रन रहा था |
इस स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 में से 2 मुकाबले जीते हैं लेकिन 7 में से 5 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है

Mohali Cricket Stadium Pitch Report in ODI Cricket

Mohali Cricket Stadium कितने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी बाउंसर और स्विंग के कारण काफी अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

वही जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजों के लिए यह भी पूरी तरह खुल जाती है जिससे बल्लेबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलती है नजर आती है, वनडे क्रिकेट की दूसरी पारी में यहां पर पिच धीमी हो जाती है , जिसके कारण स्पिनर को भी काफी मदद मिलती ही नजर आती है|

Bindra Stadium, Mohali में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Bindra Stadium, Mohali?)

मोहाली में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है लेकिन कई बार यहां पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

जहां पर हमें तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, तेज गेंदबाज अक्सर यहां पर बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार, उछाल और स्विंग से परेशान करते हुए नजर आते हैं, काश रूप से यहां पर पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है |

Bindra Stadium, Mohali में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Bindra Stadium, Mohali?)

मोहाली में गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा होता रहता है जहां पर पीछे की अच्छी उछाल और बाउंस के कारण तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है |

जिसके कारण उन्हें विकेट भी हासिल होती है, हालांकि इस स्टेडियम पर अब तक कोई भी इंटरनेशनल वनडे मुकाबला नहीं खेला गया है|

Mohali Cricket Stadium ODI Toss Factor

एकदिवसीय क्रिकेट में Mohali Cricket Stadium के ऊपर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|

Mohali Cricket Stadium ODI STATS

  •  मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 25 वनडे मुकाबले खेले गए हैं |
  • मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 240 रन रहता है |
  • वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 207 रन रहता है|
  • मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 438 से 4 विकेट के नुकसान पर रहा था|
  • इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर भारत और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 115 रहा था|
  • मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में 25 वनडे मुकाबलों में 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वही 13 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है|

Mohali Cricket Stadium Pitch Report in TEST Cricket

Mohali Cricket Stadium पर अब तक कई इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, टेस्ट क्रिकेट में Mohali Cricket Stadium की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती है लेकिन अंतिम दो पारियों में जहां पर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|

लेकिन पहले दिन की पहली पारी में यहां पर तेज गेंदबाज काफी कहर बरसाते हुए नजर आते हैं, साथ ही तेज गेंदबाज यहां पर पहली पारी में एक दो विकेट यदि निकाल लेते हैं तो वह पूरा मैच अपनी तरफ कर सकते हैं|

इस स्टेडियम पर अब तक हाईएस्ट स्कोर भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 630/6 (198.3 Ov) एक बड़ा लक्ष्य बनाया था, इससे साफ जाहिर होता है कि Mohali Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच है|

Bindra Stadium, Mohali में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Bindra Stadium, Mohali?)

मोहाली स्टेडियम पर यदि टेस्ट क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें कोई यहां पर बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है काश रूप से यहां पर शुरुआती 2 पारियों में बल्लेबाज काफी अच्छे रन बरसाते हैं, मोहाली में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए एवरेज स्कोर 370 रन रहता है|

वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 365 रन रहता है वहीं तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 264 रन रहता है वही चौथी पारी का एवरेज स्कोर 129 रन रहता है|

एवरेज रिकॉर्ड से बिल्कुल साफ जाहिर होता है कि मोहाली में पहली दो पारियों में हमें काफी अच्छा रिकॉर्ड देखने को मिलता है लेकिन अंतिम 2 पारियों में एवरेज रिकॉर्ड जरूर कम है लेकिन अंतिम 2 दिन भी यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं |

Bindra Stadium, Mohali में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Bindra Stadium, Mohali?)

Bindra Stadium, Mohali में यदि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर शुरू के 2 दिन में गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं मिलती है लेकिन तीसरे दिन के बाद यहां पर गेंदबाज गेम में आने लगते हैं और उनको Mohali की पिच से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है.

तीसरे दिन इस पिच के ऊपर हमें अधिक दरारे देखने को मिलती है, जिससे स्पिनर गेंदबाज को भी अच्छा सपोर्ट मिलता है।

Mohali Cricket Stadium TEST Toss Factor

Bindra Stadium, Mohali के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि बल्लेबाज पहले और दूसरे दिन रहने वाली पिच का फायदा उठाना चाहते हैं |

Mohali Cricket Stadium TEST STATS

Total matches 27
Matches won batting first 11
Matches won bowling first 8
Average 1st Inns scores 339
Average 2nd Inns scores 335
Average 3rd Inns scores 205
Average 4th Inns scores 131
Highest total recorded 631/10 (182.3 Ov) by IND vs ENG
Lowest total recorded 62/10 (28.1 Ov) by NZ vs IND

Mohali Cricket Stadium के बारे में पूरी जानकारी | Complete Information About Mohali Cricket Stadium

Mohali Cricket Stadium पंजाब का एक घरेलू और भारत का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है Mohali Cricket Stadium को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता था लेकिन वर्तमान में इस स्टेडियम को Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali के नाम से जाना जाता है|

यह स्टेडियम 1992 में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बनाया गया था ,इस स्टेडियम की शुरुआत 22 नवंबर 1993 को हीरो कप के दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक एकदिवसीय मैच के साथ हुआ था|

Bindra Stadium, Mohali का इतिहास (History of Bindra Stadium, Mohali)

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड मोहाली स्टेडियम का निर्माण 1992 में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कराया गया इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 3 साल में ₹250000000 की लागत में हुआ, इसी के साथ यह क्रिकेट स्टेडियम 29000 दर्शकों की क्षमता के साथ पंजाब का होम ग्राउंड बन चुका है|

इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल मुकाबलों की शुरुआत 22 नवंबर 1993 को हीरो कप के दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक एकदिवसीय मैच के साथ हुआ था|

साल 2015 में किस स्टेडियम के नाम को बदलकर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और ICC के प्रमुख सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके इंदरजीत सिंह बिंद्रा के नाम पर इस स्टेडियम का नाम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन इंदरजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम कर दिया गया ।

इसके बाद स्टेडियम के ऊपर पहला इंटरनेशनल मुकाबला वनडे मुकाबले के रूप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में 22 नवंबर 1942 को हीरो कप के रूप में खेला गया जहां पर भारतीय टीम ने यह मुकाबला 42 रनों से अपने नाम किया था |

Mohali Cricket Stadium Capacity

Mohali Cricket Stadium की कुल दर्शकों की क्षमता 30,000 है यानी कि इसमें एक साथ 30000 लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं साथ ही इस स्टेडियम के अंदर Pavilion End, City End End देखने को मिलते हैं|

Mohali Cricket Stadium Location

Mohali Cricket Stadium कि अगर लोकेशन की बात करें तो यही स्टेडियम I.S. Bindra Stadium, Sukhna Path, Sector 63, Sahibzada Ajit Singh Nagar, Chandigarh 160062 मैं स्थित है ,वहीं से स्टेडियम की एयरपोर्ट से 10 Kms की दूरी है,स्टेडियम रेलवे स्टेशन से 14 Kms दूरी पर स्थित है|

Mohali Cricket Stadium Boundary Length

Bindra Stadium, Mohali की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की 75 meters की बाउंड्री देखने को मिलती है,इस स्टेडियम की सबसे छोटी बावड़ी 73 मीटर की है वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 75 meters लंबी है|

Mohali Cricket Stadium first match

Mohali Cricket Stadium First Test

Bindra Stadium, Mohali के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 10 Dec – 14 Dec 1994: को खेला गया था |

Mohali Cricket Stadium First ODI

Bindra Stadium, Mohali के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 22 November 1993 को खेला गया था |

Mohali Cricket Stadium First T20

Bindra Stadium, Mohali के ऊपर पहला T20 मुकाबला India v Sri Lanka के बीच में खेला गया था यह मुकाबला Dec 12, 2009 को खेला गया था |

IPL 2023 Mohali Cricket Stadium schedule

Date TIME Match Details
Apr 1, 2023
3.30PM
PBKS vs KKR, 2nd IPL
Apr 13, 2023
7..30PM
PBKS vs GT, 18th IPL
Apr 20, 2023
3.30PM
PBKS vs RCB, 27th IPL
Apr 28, 2023
7..30PM
PBKS vs LSG, 38th IPL
May 3, 2023
7..30PM
PBKS vs MI, 45th IPL

Mohali Cricket Stadium Pitch Report IN HINDI ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL

Owner : Punjab Cricket Association
End Names : Pavilion End, City End
Home Team : Kings XI Punjab
Establishment : 1993
Seating Capacity : 29000
Media Box Capacity : 120
Media Conf Hall Capacity : 150
Playing Area : 170000 sq.ft
Floodlights : 13
AC Lounge : 600
VIP Block : 5300
Student Block : 5000
Members Block : 5400
Pavilion Terrace : 2600
Chair Block : 9289
North Pavilion : 495
Airport : 10 Kms
Railway : 14 Kms
Local Transport : Taxis and Local Buses ( 13 Kms )
Landmark : Fortis Hospital and PUDA Bhawan

Leave a Comment