WPL 2023 Final : MI vs DC Pitch Report In Hindi | Mumbai Indians vs Delhi Capitals Pitch Report In Hindi, MI-W vs DC-W
लगभग 20 दिन तक चली Women Premier League का आज फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है, Women Premier League में आज का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है जो भी टीम यह फाइनल मुकाबला जीती है वह पहले ही सीजन में वह Women Premier League की पहली चैंपियन बन जाएगी |
Women Premier League का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाने वाला है दोनों टीमों ने इस सीजन में काफी अच्छा खेल दिखाया था .
WPL 2023 Final : MI-W vs DC-W Pitch Report In Hindi : Mumbai Indians vs Delhi Capitals Pitch Report In Hindi
Women Premier League के पहले सीजन में फाइनल लिस्ट रही दो टीम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में 8 में से 6 मुकाबले जीतकर सीधा फाइनल में अपनी जगह बना ली थी, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने आठ में से छह मुकाबले जीतकर एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी की टीम को 72 रन की बड़ी हार देकर दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हो चुकी थी |
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान रही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी meg lanning इस सीजन में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान काफी शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने टीम को सही तरीके से चलाया वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान मनप्रीत कौर ने भी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया साथ ही कप्तानी में भी मुंबई देश की टीम को फाइनल में पहुंचाया |
MI-W vs DC-W Playing 11
Probable Playing XI for DC-W vs MI-W
Delhi Capitals Women Probable Playing XI
Probable Playing XI: Meg Lanning (c), Shafali Verma, Alice Capsey, Jemimah Rodrigues, Marizanne Kapp, Taniya Bhatia (wk), Jess Jonassen, Radha Yadav, Arundhati Reddy, Shikha Pandey, Poonam Yadav
Mumbai Indians Women Probable Playing XI
Probable Playing XI: Hayley Matthews, Yastika Bhatia (wk), Nat Sciver-Brunt, Harmanpreet Kaur (c), Amelia Kerr, Pooja Vastrakar, Issy Wong, Amanjot Kaur, Humaira Kazi, Jintimani Kalita, Saika Ishaque
WPL 2023 Final : Brabourne Stadium Pitch Report in hindi | Mumbai Indians vs Delhi Capitals Pitch Report in hindi
Brabourne Stadium स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की अगर बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए एक बेहतरीन किस मानी जाती है, यहां की पिच किसी भी समय पर बल्लेबाज और किसी भी समय पर गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आ सकती है|
Brabourne Stadium पर हमें बल्लेबाजी करते हुए बड़े लक्ष्य देखने को मिलते हैं वही लाल मिट्टी की पिच होने के कारण यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |
Brabourne Stadium पर ओस एक महत्वपूर्ण फैक्टर साबित होता है, यही कारण है कि यहां पर दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है, इसी कारण यहां पर जो भी टीम toss जीती है, वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|
Brabourne Stadium Pitch Report in T20 Cricket | MI vs DC Pitch Report In Hindi
Brabourne Stadium में यदि T20 क्रिकेट मैच पिच रिपोर्ट की बात करें यहां पर अब तक बहुत ही कम अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, Brabourne Stadium में यदि T20 क्रिकेट की बात करें तो यहां पर हमें पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |
इस क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी सपाट होने के कारण यहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है और वह अच्छी गेंदबाजी कर बल्लेबाज को परेशान करते हुए नजर आते हैं |
हालांकि Brabourne Stadium में टी-20 क्रिकेट में हमें हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं यह पीछे एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की पिच है T20 क्रिकेट में यहां पर एवरेज स्कोर 196 रहता है |
Brabourne Stadium में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Brabourne Stadium ?)
Brabourne Stadium T20 क्रिकेट में अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है, यहां की पिच अधिक कठोर होने के कारण बल्लेबाज यहां पर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं|
वहीं दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना और भी आसान हो जाता है क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर ड्यू आ जाती है जिसके गेंदबाजी करने में गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और इसी एडवांटेज का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है|
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक खेले गए यहां पर 11 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 रन रहा है Brabourne Stadium पर हाईएस्ट स्कोर टी20 क्रिकेट में 209/4 (20 ओवर) रहा है वही Brabourne Stadium पर सबसे कम स्कोर 96/10 (17.4 ओवर) ENGW बनाम AUSW रहा है|
Brabourne Stadium में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Brabourne Stadium ?)
Brabourne Stadium पर गेंदबाजी करना भी आसान होता है लेकिन यहां पर दूसरी पारी में ड्यू आ जाने के कारण गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, हालांकि शुरुआती ओवरों में नई गेंद और तेज पिच होने के कारण तेज गेंदबाजों को यहां पर अच्छा उछाल मिलता है, साथ ही स्पिनर गेंदबाजों को भी मध्य ओवरों में अच्छा टर्न देखने को मिलता है |
Brabourne Stadium T20 Toss Factor
Brabourne Stadium पर यदि toss फैक्टर की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 11 टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने छह बार मुकाबले जीते हैं, हालांकि यहां पर toss में ड्यू फेक्टर होता है |
Brabourne Stadium T20 STATS
Total matches | 11 |
Matches won batting first | 5 |
Matches won bowling first | 6 |
Average 1st Inns scores | 165 |
Average 2nd Inns scores | 150 |
Highest total recorded | 209/4 (20 Ov) by AUSW vs ENGW |
Lowest total recorded | 96/10 (17.4 Ov) by ENGW vs AUSW |
Highest score chased | 199/3 (18.4 Ov) by ENGW vs INDW |
Lowest score defended | 172/8 (20 Ov) by AUSW vs INDW |
Women’s T20 Records and Stats at Mumbai Brabourne Stadium (WPL)
- Matches: 10
- Batting 1st Won: 5
- Batting 2nd Won: 5
- Highest: 209/4 by Australia vs England in 2018
- Lowest: 96 All Out by England vs Australia in 2018
- Highestchase: 199/3 by England vs India in 2018
- Lowest defended: 172 by Australia vs India in 2022
- Average 1st Innings Score: 165
- Average 2nd Innings Score: 149
- Most Runs: Smriti Mandhan (India) – 229 runs
- Most Fours: Smriti Mandhana (India) – 35 fours