`

मुंबई इंडियंस वर्सेस पंजाब किंग्स का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | MI vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega

MI vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega
Contents show

मुंबई इंडियंस वर्सेस पंजाब किंग्स का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | MI vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega

MI vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega : IPL 2023 का आज 32 वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है दो टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आज का मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे खेला जाने वाला है|

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आज में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है दोनों टीमों ने अब तक इस सीजन में एवरेज प्रदर्शन किया है, एक तरफ मुंबई इंडियंस की टीम की सीजन में खराब शुरुआत के बाद जीत की पटरी पर लौट चुकी है|

पंजाब किंग्स की शुरुआत की सीजन में काफी शानदार रही थी लगातार दो मुकाबलों में जीत के बाद पंजाब की टीम इस वक्त लड़खड़ा की हुई नजर आ रही है|

पंजाब की टीम ने इस सीजन में खेले अपने छह मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत वही तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है हालांकि पंजाब की टीम को पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम से हार का सामना करना पड़ा था|

वही लगातार दो हार के बाद शानदार तरीके से 3 मैचों में लगातार जीत की हैट्रिक लगाकर मुंबई इंडियंस की टीम भी पांच में से तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 6 अंक प्राप्त कर चुकी है|

MI vs PBKS Match Details | Ajj Ka Match Kaun Jitega

 MI vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आईपीएल 2023 का आज दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज आई पी एल 2023 के डबल हेड का दूसरा मुकाबला यानी कि 31वा मुकाबला खेला जाने वाला है |

दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला मुंबई देश के होम ग्राउंड वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है|, दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|

MI Vs PBKS Head To Head Stats

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच में 29 बार मुकाबले खेले गए हैं|

इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम में 14वहीं पंजाब की टीम में 15 बार जीत हासिल की है बार जीत हासिल की है ,दोनों टीमों के 20 साल 2022 में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने जीत हासिल की थी ।

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आया है इस दौरान तीन मुकाबले पंजाब में जीते हैं वहीं दो मुकाबले मुंबई में जीते हैं |

Played Won by PBKS Won by MI Tie No Result
29 14 15 0 0

MI Vs PBKS Last 5 Match

Date Winner Won By Venue
13-Apr-2022 Punjab Kings* 12 Runs Mumbai
28-Sept-2021 Mumbai Indians 6 Wickets Abu Dhabi
23-Apr-2021 Punjab Kings* 9 Wickets Chennai
18-Oct-2020 Punjab Kings* Super Over Dubai
1-Oct-2020 Mumbai Indians 48 Runs Abu Dhabi

MI vs PBKS Today Match Prediction | MI vs PBKS Match Kaun Jitega

मुंबई इंडियंस की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन ( Mumbai Indians Team’s Performance In This Season)

मुंबई इंडियंस कि अगर इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो खराब शुरुआत के पास मुंबई इंडियंस की टीम पटरी पर दौड़ती हुई नजर आई है इस सीजन में लगातार शुरुआती दो हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है |
मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन के शुरुआती दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हार का सामना कर चुकी थी|
लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है|

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक खेले पांच मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है|

पंजाब किंग्स की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन (Punjab KingsTeam Performance This Season)

वहीं पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआती सीजन में शानदार रही थी लगातार दो मुकाबलों में जीत के बाद टीम ने लगातार दो मुकाबलों में हार जेल है|

वही पिछले मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पंजाब किंग्स की टीम को अपने ही होम ग्राउंड मोहाली में 24 रन से हार का सामना करना पड़ा था|

पंजाब किंग्स की टीम ने की सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से तीन मुकाबलों में जीत वही तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है, आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएगी|

पंजाब किंग्स की कमजोरी और मजबूत पक्ष (Weaknesses and strengths of Punjab Kings)

पंजाब किंग्स की कमजोरी (Weakness of Punjab Kings)

पंजाब की टीम इस सीजन जरूर शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनकी टीम में कोई भी बड़ा खिलाड़ी नजर नहीं आता|

पंजाब टीम की बल्लेबाजी में शिखर धवन के अलावा कोई भी अनुभवी बल्लेबाज नहीं है, पंजाबी के पास बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाज और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं है, साथ ही पंजाबी उसकी टीम के पास अंतिम ओवरों में मैच फिनिश करने के लिए कोई भी फिनिशर मौजूद नहीं है|

वहीं पंजाब किंग्स की टीम के लिए गेंदबाजी भी एक बड़ा विषय रही है पंजाब की स्थिति में गेंदबाजी में कोई बड़ा गेंदबाज देखने को नहीं मिलता हालांकि कगिसो रबाडा टीम के साथ जुड़ने से एक अच्छा मोमेंट मिलता हुआ नजर आएगा इसके अलावा पंजाब की गेंदबाजी में कोई राहुल चाहर को छोड़कर कोई अच्छा स्पिनर मौजूद नहीं है|

पंजाब किंग्स की मजबूत पक्ष (strengths of Punjab Kings )

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस साल 3 को बखूबी तरीके से चलाने में कामयाब रहे हैं शिखर धवन ने अब तक खेले सभी मुकाबलों में बल्ले से रन भी बनाए हैं साथ ही कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन किया है|

वहीं पंजाब किंग्स की टीम में कगिसो रबाडा के जुड़ने के बाद तेज गेंदबाजी में मजबूती मिलने वाली है साथ ही अर्शदीप को एक अच्छा तेज गेंदबाज का साथ मिलेगा|

वही सिकंदर रजा के टीम में आने के बाद स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में पंजाब को मिडिल ऑर्डर में काफी सहयोग मिलता है |

मुंबई इंडियंस Vs पंजाब किंग्स आज का मुकाबला कौन जीतेगा ? (Who Will Win Today’s Match MI vs PBKS?)

आज के मुकाबले में IPL की टीम के जीतने के चांस (Mumbai Indians Chances Of Winning In Today’s Match)

आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों ने की सीजन में बराबर तरीके से प्रदर्शन किया है लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम पिछले तीन मुकाबलों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर अपनी पुरानी फॉर्म में वापस  लौटती हुई नजर आई है |

आज के मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब की टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी| आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम के जीतने के चांस 55% होने वाले हैं|

आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम के जीतने के चांस (Punjab Kings Team’s Chances Of Winning In Today’s Match)

वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी इस सीजन के शुरुआत में बड़ी टीमों को मात दी थी, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में पंजाब किंग्स की टीम कमजोर नजर आई है|

आज के मुकाबले में यदि दोनों टीमों के बीच कंपैरिजन किया जाए तो पंजाब की तुलना में मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है आज के मुकाबले में पंजाब की टीम के जीतने के चांस 45% होने वाले हैं|

Mumbai Indians VS Punjab Kings Playing 11

Mumbai Indians: Ishan Kishan, Rohit Sharma©, Cameron Green, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Tim David, Arjun Tendulkar, Nehal Wadhera, Hrithik Shokeen, Piyush Chawla, Jason Behrendorff

Punjab Kings: Atharva Taide, Matthew Short, Harpreet Singh, Liam Livingstone, Sam Curran©, Jitesh Sharma, Shahrukh Khan, Harpreet Brar, Nathan Ellis, Rahul Chahar, Arshdeep Singh

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

dream11 टीम