`

MI vs GT Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, Pitch Report For IPL 2023, 35th Match

MI vs GT Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today's Playing 11, Player Stats, Pitch Report For IPL 2023, 35th Match

MI vs GT Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, Pitch Report For IPL 2023, 35th Match

 MI vs GT Dream11 Prediction: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 35 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है एक तरफ रोहित शर्मा इस सीजन में खराब शुरुआत के बाद लगातार तीन जीत हासिल कर एक अच्छी स्थिति में आ पहुंचे हैं ,वहीं हार्दिक पांड्या की टीम का विजय रथ साल 2022 से लगातार जीत की तरफ जारी है|

गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का आज का मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, गुजरात की टीम इस सीजन इस स्टेडियम पर पहली बार खेलने वाली है वही गुजरात की टीम इस स्टेडियम पर अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है|

मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत की सीजन शुरुआत में जरूर खराब हुई थी लगातार दो हार प्राप्त करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए 3 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल कर शानदार तरीके से वापसी की है, हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे मुकाबले में पंजाब के हाथों 12 रन से हार कर आ रही है|

वहीं गुजरात टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन की साल 2022 के समान शानदार रहा है , गुजरात में साल कई बड़ी टीमों को मात दी है , गुजरात की टीम ने साल खेले 6 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है|

MI vs GT (GT vs MI) Match Details

match MI vs GT
Federation Tata IPL
date TUS, 25 APR 2023
venue नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
Time 07:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

MI vs GT Dream11 Prediction : MI vs GT Dream11 Prediction, MI vs GT Dream11 Team Prediction Today Match, Fantasy Cricket Tips

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच में आज आईपीएल का 35 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला गुजरात टाइटन्स के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है| दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो जाएगा दोनों टीमों के बीच आज का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा का लाइव रहेगा

Mumbai Indians (MI) Today Match Preview

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस साल खेले 6 मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत नहीं तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन की शुरुआत में निराशाजनक शुरुआत की थी टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था|

लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगाकर शानदार वापसी की है| हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम को पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम से हार का सामना करना पड़ा है|

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में सबसे सफल टीम रही है, लेकिन साल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी की है, देखने वाली बात रहेगी मुंबई इंडियंस की टीम आगे किस प्रकार अपनी से विजई रथ को बनाने में कामयाब रहती है|

Gujarat Titans (GT) Today Match Preview

साल 2022 में अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स में आईपीएल अपना पहला सीजन जीत लिया था, इसके बाद साल 2023 में भी हार्दिक पांडे की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है इस साल भी गुजरात टाइटन्स कई बड़ी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आई है|

गुजरात टाइटन्स की टीम ने साल 2023 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है इसी के साथ गुजरात 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है|

हार्दिक पांडे की कप्तानी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार रही है गेंदबाजी में मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी ने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया है वहीं बल्लेबाजी में कप्तान हार्दिक पांड्या ,शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर ने जमकर कहर बरपाया है|

Mumbai Indians Vs Gujarat Titans Playing 11

MI Playing 11

1. Ishan Kishan (wk)
2. Rohit Sharma (C)
3. Cameron Green
4. Suryakumar Yadav
5. Tilak Varma
6. Tim David
7. Piyush Chawla
8. Jofra Archer
9. Arjun Tendulkar
10. Hrithik Shokeen
11. Jason Behrendorff

GT Playing 11

1. Shubman Gill
2. Wriddhiman Saha (wk)
3. Hardik Pandya (C)
4. Vijay Shankar
5. David Miller
6. Rahul Tewatia
7. Abhinav Manohar
8. Rashid Khan
9. Noor Ahmad
10. Mohammed Shami
11. Mohit Sharma

GT Vs MI Head To Head Stats

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है लेकिन दोनों टीमों के बीच इससे पहले केवल एक मुकाबला ही खेला गया है और यह मुकाबला साल 2022 में खेला गया था इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात की टीम को 5 रन से हराया था|

Played GT Won MI Won Tie No Result
1 0 1 0 0

MI vs GT Dream11 Prediction

MI vs GT Dream11 Prediction Today’s Match Team 1, IPL 2023

  • Keeper – Ishan Kishan, Wriddhiman Saha
  • Batsmen – Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Shubman Gill (vc), Tilak Varma
  • All-rounders – Hardik Pandya, Cameron Green (c)
  • Bowlers – Piyush Chawla, Mohammad Shami, Rashid Khan

MI vs GT Dream11 Prediction Today’s Match Team 2, IPL 2023

  • Keeper – Ishan Kishan, Wriddhiman Saha
  • Batsmen – Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Shubman Gill
  • All-rounders – Hardik Pandya (c), Cameron Green (vc)
  • Bowlers – Piyush Chawla, Mohammad Shami, Rashid Khan, Jason Behrondorff

MI vs GT Weather Report

The weather in Guwahati looks fine throughout the day. There is no rain predicted during the

dream11 टीम