Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

Melbourne Cricket Ground ऑस्ट्रेलिया का सबसे खूबसूरत और सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है, वही यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की कैपेसिटी 100000 दर्शकों की है|

साथ ही इस स्टेडियम में कई फीचर्स मौजूद है इस स्टेडियम की स्थापना 1853 में की गई थी | यानी कि इस स्टेडियम को बने 170 साल के लगभग हो चुके हैं|

Melbourne Cricket Ground, Melbourne

Opened 1854
Capacity 100000 (approx, including standing room)
Known as The MCG, The “G”
Dimensions 172.9m long, 147.8m wide
Ends Members End, Great Southern Stand End
Location Melbourne, Australia
Time Zone UTC +11:00
Home to Australia, Victoria
Other Sports it is home to Australian Rules Football, Soccer, Rugby Union, Rugby League, Lawn Bowls, Squash
Floodlights Yes
Curator Tony Ware
पहला टेस्ट 15-19 मार्च 1877: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
अंतिम परीक्षण 26-30 दिसंबर 2021: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
पहला वनडे 5 जनवरी 1971: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
पिछला वनडे 18 जनवरी 2019: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
पहला टी20I 1 फरवरी 2008: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
अंतिम टी20ई 18 फरवरी 2021: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
पहला महिला टेस्ट 18-20 जनवरी 1935: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
अंतिम महिला टेस्ट 28-31 जनवरी 1949: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
पहला महिला वनडे 18 दिसंबर 1988: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
अंतिम महिला वनडे 23 जनवरी 2014: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
पहला मटी20ई 1 फरवरी 2008: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
अंतिम मटी20ई 8 मार्च 2020: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

Melbourne Cricket Ground का इतिहास (History of Melbourne Cricket Ground)

Melbourne Cricket Ground ग्राउंड की स्थापना 1854 में की गई थी यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी कैपेसिटी 100000 दर्शकों की है|

इस स्टेडियम पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला महिला क्रिकेट के रूप में 8-20 जनवरी 1935 में खेला गया था, यह एक टेस्ट मुकाबला था|

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1854 में हुई लेकिन इसके बाद इस स्टेडियम में लगातार बदलाव किए गए और इसे एक बेहतरीन स्टेडियम बनाने का लगातार प्रयास किया गया|

इस स्टेडियम में Members End,Great Southern Stand End 24 मौजूद है वही मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम Victoria Cricket Team,Melbourne Stars का होम ग्राउंड है

Melbourne Cricket Ground Capacity & Size | Melbourne Cricket Ground boundary length

Melbourne Cricket Ground Pitch Report , मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी,History ,Melbourne Cricket Ground Capacity & Size, sboundary length,record,map,Ticket Prices ticket booking, location

 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड किया गया कैपेसिटी की बात करें तो यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है फनी ऑस्ट्रेलिया का यह पहला सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी कैपेसिटी 100000 दर्शकों की है |
इसी स्टेडियम में Members End,Great Southern Stand End मौजूद है| वहीं इस स्टेडियम की साइज 171M Wide,146M Long है|

Melbourne Cricket Ground Pitch Report

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम कि यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां किसी बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है लेकिन काश रूप से यहां के बीच में अत्यधिक उछाल और अत्यधिक तेज पिच होने के कारण यहां पर अक्सर तेज गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

हालांकि यहां पर यदि कोई बल्लेबाज थोड़ी देर रुक जाता है तो वह अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है | हालांकि यह पिच स्पिनरों के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है. हालांकि बीच के ओवरों में इस पीने से यहां पर रन रोक सकते

Melbourne Cricket Ground की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है? (What is the pitch for batting at Melbourne Cricket Ground?)

Melbourne Cricket Ground की पिच बल्लेबाजों के बिल्कुल विपरीत है , क्योंकि यहां पर अधिक उछाल होने के कारण बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने और रन मारने में थोड़ी मुश्किल होती है |

लेकिन यदि कोई बल्लेबाज कुछ समय के लिए इस पिच पर समय बिताता है , तो वह अच्छे से सेट होकर बल्लेबाजी कर सकता है|और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजी करना और भी आसान हो जाता है |

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में यदि टी20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर देखे तो वह 139 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 127 रन है |

वही मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में ओडीआई क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर देखे तो वह 222 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 196 रन है |

वही मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 310 रन है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 250 रन के लगभग है|

Melbourne Cricket Ground की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है? (What is the pitch at Melbourne Cricket Ground for bowling?)

जैसा कि हम आपको पहले ही ऊपर बता चुके हैं कि Melbourne Cricket Ground की पिच बल्लेबाजी के लिए एक शानदार पीस है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां पर केवल बल्लेबाजी ही चलती है|

जहां पर बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी काफी अच्छी रहती है. लेकिन शुरुआत में बल्लेबाजों को सपोर्ट मिलता है लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता चला जाता है यहां पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है.

Melbourne Cricket Ground पर तेज गेंदबाजों को कुछ अतिरिक्त गति और उछाल मिलता हुआ नजर आता है और जैसे-जैसे गेम आगे चलता जाता है यहां पर इस स्पिनर को अतिरिक्त टर्न मिलता हुआ नजर आता है|

Melbourne Cricket Ground Test Stats and record

Total matches 114
Matches won batting first 56
Matches won bowling first 41
Average 1st Inns scores 310
Average 2nd Inns scores 311
Average 3rd Inns scores 252
Average 4th Inns scores 172
Highest total recorded 624/8 (142 Ov) by AUS vs PAK
Lowest total recorded 36/10 (23.2 Ov) by RSA vs AUS

Melbourne Cricket Ground ODI Stats and record

Total matches 151
Matches won batting first 74
Matches won bowling first 73
Average 1st Inns scores 222
Average 2nd Inns scores 196
Highest total recorded 344/8 (50 Ov) by ICCWXI vs ASIAXI
Lowest total recorded 94/10 (31.7 Ov) by ENG vs AUS
Highest score chased 308/5 (48.5 Ov) by ENG vs AUS
Lowest score defended 173/9 (50 Ov) by AUS vs WI

Melbourne Cricket Ground T20 Stats and record

Total matches 18
Matches won batting first 7
Matches won bowling first 10
Average 1st Inns scores 139
Average 2nd Inns scores 127
Highest total recorded 184/4 (20 Ov) by AUSW vs INDW
Lowest total recorded 74/10 (17.3 Ov) by IND vs AUS
Highest score chased 172/5 (20 Ov) by SL vs AUS
Lowest score defended 127/10 (18.4 Ov) by AUS vs PAK

Melbourne Cricket Ground map

Melbourne Cricket Ground Pitch Report , मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी,History ,Melbourne Cricket Ground Capacity & Size, sboundary length,record,map,Ticket Prices ticket booking, location

Melbourne Cricket Ground Pitch Report , मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी,History ,Melbourne Cricket Ground Capacity & Size, sboundary length,record,map,Ticket Prices ticket booking, location

Melbourne Cricket Ground Ticket Prices

Melbourne Cricket Ground अगर टिकट प्राइस की बात करें तो यहां पर टिकट प्राइस अलग-अलग प्रकार की सिचुएशंस के अनुसार अलग-अलग होती है |

यहां पर बच्चों की टिकट $5 में जबकि एडल्ट भी टिकट $20 में होती है टिकट की प्राइस टूर्नामेंट, फाइनल,सेमीफाइनल मुकाबले, फैसिलिटी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है|

Melbourne Cricket Ground ticket booking

अगर आप Melbourne Cricket Ground की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं|
https://premier.ticketek.com.au/shows/show.aspx?sh=SCGT
https://www.cricket.com.au/tickets
https://www.sydneycricketground.com.au/events

Melbourne Cricket Ground location

 

READ MORE…

Leave a Comment