MCA Cricket Stadium Pitch Report , Weather Forecast, T20 & IPL Records & Stats

Contents show

Maharashtra Cricket Association Stadium (MCA Stadium ) Pitch Report , Weather Forecast, T20 & IPL Records & Stats | MCA Stadium

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जिसे MCA stadium के नाम से भी जाना जाता है इस स्टेडियम का निर्माण साल 2007 में शुरू हुआ था.

जिसके बाद इस स्टेडियम को साल 2012 में ओपन कर दिया गया था, इस स्टेडियम पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2017 में खेला गया था.

स्टेडियम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाया गया था ,साल 2022 में इस स्टेडियम के ऊपर आईपीएल के कई मुकाबले खेले गए, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड भारत के कई महत्व का प्रतिनिधित्व कर चुका है|

Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune Pitch Report

stadium Maharashtra Cricket Association (MCA)
Owner Maharashtra Cricket Association
Operator Pune Stadium Ltd
Capacity 37000
Home team I ndia National Cricket Team & Punjab Kings
Surface Lightweight tiers formed from steel and precast concrete
Floodlights Yes
End names Pavilion End, Hill End
Construction Architect Michel Hopkins, Hopkins Architects
Contractor M/S Shapoorji Pallonji & Co. Ltd
Boundary Length  80 to 85 Meters
Also known as
  • Subrata Roy Sahara Stadium
  • Maharashtra Cricket Association Stadium
  • Maharashtra Cricket Stadium
  • Maharashtra Cricket GroundRecord & Stats
  • MCA Cricket Stadium
Location
  • Gahunje, Pune, Maval Taluka,
  • Pune district, Maharashtra, India
Establishment 2012
Contact Number 020-27377162
E-mail cricketmaharashtra@yahoo.com

History of MCA Stadium

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की स्थापना साल 2005 में की गई थी हालांकि ऐसा नहीं है कि मुंबई में इससे पहले कोई भी क्रिकेट स्टेडियम नहीं था इससे पहले मुंबई में MCA Cricket Stadium , पुणे क्रिकेट स्टेडियम,Brabourne Stadiumजैसे स्टेडियम मौजूद थे|

लेकिन भारत के युवा खिलाड़ियों और भारत में लगातार क्रिकेट के भर रहे प्रचलन को देखते हुए बीसीसीआई के द्वारा महाराष्ट्र के अंदर एक और स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया|

इस स्टेडियम को बनाने का फैसला साल 2005 में लिया गया,महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को सर माइकल हॉपकिंस के द्वारा डिजाइन किया गया जो कि ब्रिटेन के एक महान डिजाइनर है.

इसके बाद साल 2007 में बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के द्वारा इस स्टेडियम की नींव रखी गई,इसके बाद साल 2007 में M/S Shapoorji Pallonji & Co. Ltd कंपनी को स्टेडियम बनाने का ठेका दे दिया गया इस कंपनी ने साल 2009 में अपना काम शुरू कर दिया.

इस स्टेडियम को बनाने में 1.50 अरब रुपये का खर्चा आया इस स्टेडियम को भारत में आ रहे वर्ल्ड कप 2011 से पहले तैयार करने का था जिससे साल 2011 का वर्ल्ड कप किस मैदान में खेला जा सके लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि साल 2011 के वर्ल्ड कप से पहले इस स्टेडियम पर कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया था .

स्टेडियम पूरी तरह साल 2012 में बनकर तैयार हो गया.इसके बाद यही स्टेडियम मुंबई की डोमेस्टिक क्रिकेट का होम ग्राउंड बन गया |

MCA Stadium Capacity

महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड किया गया क्षमता की बात करें तो इस स्टेडियम की कुल क्षमता 37406 है,इस स्टेडियम के अंदर 35000 दर्शक आसानी से बैठकर मैच का मजा उठा सकते हैं, इस स्टेडियम के अंदर हमें दो एंड देखने को मिलते हैं,पवेलियन एंड,हिल एंड

MCA Stadium Boundary Length

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड कि बाउंड्री की बात करें तो इस स्टेडियम की बाउंड्री मुंबई के अन्य क्रिकेट ग्राउंड से काफी लंबी है इस स्टेडियम की बाउंड्री 80 से 85 मीटर की है|

इस स्टेडियम की बाउंड्री चारों तरफ से सामान नहीं है. इस स्टेडियम की बाउंड्री मुंबई में स्थित सभी स्टेडियमों के बड़ी है|

Pune MCA Stadium Pitch Report

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट की बात करें हु इस स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, इस स्टेडियम के ऊपर हमें काफी बड़े-बड़े उसको देखने को मिलते हैं|

साथ ही अगर गेंदबाजी में बात करें तो यहां पर स्पिन गेंदबाज को काफी अच्छी विकेट मिलती नजर आती है.एमसी क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले गए हैं लेकिन इस स्टेडियम के अंदर काफी डोमेस्टिक मुकाबले खेले गए हैं.|

MCA Cricket Stadium Pitch Report in T20 Cricket

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें T20 में हमें यहां पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी जलवा नजर आता है हालांकि पहली पारी में यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं .

लेकिन इस मैदान के ऊपर स्पिनर आसानी से विकेट हासिल कर सकते हैं और बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, हालांकि मैच की दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को अश्विन मिलता है जिसके कारण वह बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं |

MCA Cricket Stadium में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium टी20 क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है लेकिन इस स्टेडियम की बाउंड्री 80 मीटर से भी लंबी होने के कारण बल्लेबाज यहां पर आसानी से शार्ट नहीं खेल सकता है |

जिसके कारण बल्लेबाज कई बार विकेट भी गंवा देता है यही कारण है कि इस स्टेडियम के ऊपर हमें इस तीन गेंदबाजों का जलवा नजर आता है हालांकि यदि कोई बल्लेबाज इस पिच के ऊपर सेट हो जाता है तो वह एक अच्छी पारी खेल सकता है|

MCA Cricket Stadium में अब तक तीन इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का स्कोर 154 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 128 रन रहा है , इस स्टेडियम के ऊपर सबसे अधिक स्कोर 201 रन 6 विकेट के नुकसान पर रहा है|

यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में खेला गया था जहां पर भारतीय टीम ने 201 रन बनाए थे, इसके अलावा इस स्टेडियम के ऊपर सबसे कम स्कोर भारत और श्रीलंका के एक मैच के दौरान 101 रन रहा है।

MCA Cricket Stadium में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium क्रिकेट स्टेडियम में T20 में गेंदबाजी काफी शानदार रहती है इस स्टेडियम की बाउंड्री 80 मीटर से 85 मीटर की होने के कारण जहां पर बल्लेबाज आसानी से गेंदबाज को शार्ट नहीं मान सकता इसी बात का फायदा गेंदबाज उठाकर अच्छी विकेट निकालते हुए नजर आते हैं वही स्पिनर गेंदबाज को इस पिच से काफी अच्छी मदद मिलती है नजर आती है ।

MCA Cricket Stadium T20 Toss Factor

MCA Cricket Stadium के ऊपर T20 क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है, वह TOSS पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि इस स्टेडियम के ऊपर दूसरी पारी में आसानी से बल्लेबाजी की जा सकती है .

वहीं इसी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टी20 में खेले गए तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार जीती है वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार जीत हासिल की है |

MCA Cricket Stadium Pitch Report in ODI Cricket

MCA Cricket Stadium की यदि एकदिवसीय क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें को एकदिवसीय क्रिकेट में इस स्टेडियम में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है.

इस स्टेडियम पर पहली पारी में बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन दूसरी पारी में पहली पारी के अपेक्षा बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं गेंदबाजी में इस पिच से तेज गेंदबाजों को भी सपोर्ट मिलता है |

MCA Cricket Stadium में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium में यदि एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो इस स्टेडियम पर 7 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 307 रन रहा है .

वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 281 रन रहा है इस स्टेडियम के ऊपर सबसे अधिक एक दिवसीय स्कोर 356 रन 7 विकेट के नुकसान पर बने हुए हैं यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था.

वहीं इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 232/7 विकेट के नुकसान पर बने हुए हैं यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था |

MCA Cricket Stadium में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर पिच से स्पिनर गेंदबाज को अच्छी स्विंग मिलती है साथ ही तेज गेंदबाज को अतिरिक्त उछाल के साथ अच्छा बाउंस मिलता हुआ नजर आता है|

MCA Cricket Stadium की बाउंड्री अधिक लंबी होने के कारण यहां पर गेंदबाज इस चीज का फायदा उठाते हैं और खुलकर गेंदबाजी करते हैं, यही कारण है कि बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के जाल में फंस जाते हैं|

MCA Cricket Stadium ODI Toss Factor

MCA Cricket Stadium के ऊपर एकदिवसीय क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीतती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि दूसरी पारी में इस स्टेडियम के ऊपर लक्ष्य को हासिल करना बहुत आसान होता है.

इस स्टेडियम के ऊपर खेले गए सात एकदिवसीय मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार जीती है वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम तीन बार जीती है |

MCA Cricket Stadium Pitch Report in TEST Cricket

MCA Cricket Stadium के ऊपर यदि टेस्ट क्रिकेट पिच रिपोर्ट की बात करें इस स्टेडियम के ऊपर पहले दिन बल्लेबाजों का दबदबा रहता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है यह पिच खुलती जाती है जिससे स्पिनर को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है ।

MCA Cricket Stadium में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अभी तक दो टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 430 रन रहता है दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 190 रन रहता है तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 233 रहता है|

वहीं चौथी पारी का एवरेज स्कोर 107 रहता है इस स्टेडियम के ऊपर सबसे ज्यादा रन 605/5 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने बनाए थे यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया था ।

इस स्टेडियम के ऊपर सबसे कम स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 105 रन 10 विकेट के नुकसान पर बना हुआ है यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था |

MCA Cricket Stadium में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium में जरूर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो पहले दिन यहां पर गेंदबाजों को पिच से कोई भी मदद नहीं मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है |

यह पिच स्पिनर गेंदबाजों के फेवर में आती हुई नजर आती है, दूसरे और तीसरे दिन यहां पर गेंदबाजों का दबदबा रहता है चौथे दिन फिर बल्लेबाज खेल में आते हैं लेकिन पांचवें दिन फिर से गेंदबाज खेल में आ जाते हैं |

MCA Cricket Stadium TEST Toss Factor

MCA Cricket Stadium में टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है इस स्टेडियम पर खेले गए दो टेस्ट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दोनों ही टेस्ट मुकाबले जीते हैं |

MCA Cricket Stadium Pitch Report in IPL 2023

MCA Cricket Stadium कि यदि आईपीएल में बात करें तो आईपीएल में इस स्टेडियम के ऊपर बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजों का भी जलवा ने देखने को मिलता है|

आईपीएल में यह मैच की परिस्थिति पर निर्भर करता है कि इस स्टेडियम में बल्लेबाज कहर बरसाने वाले हैं, या गेंदबाज- क्योंकि आईपीएल में यह दोनों डिपार्टमेंट को सपोर्ट करती हुई नजर आती है |

हालांकि यहां पर शुरू में बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत आती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है |

MCA Cricket Stadium में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium के ऊपर आईपीएल में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी में यहां पर बल्लेबाजी में बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं क्योंकि पहली पारी में बल्लेबाज को पिच से मदद मिलती में नजर आती है.

लेकिन दूसरी पारी में कुछ अच्छी तरीके से खुल जाती है जिससे गेंदबाज को अधिक सपोर्ट मिलता है. इस स्टेडियम के ऊपर आई पी एल 2022 में 13 मुकाबले खेले गए जहां पर पहली पारी एवरेज स्कोर 171 RUN रहा.

वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 144 रन था इस स्टेडियम के ऊपर सबसे अधिक स्कोर (210/6 in 20 overs by Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) रहा वही इस स्टेडियम के ऊपर सबसे कम स्कोर 144 रहा ।

MCA Cricket Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at MCA Cricket Stadium ?)

MCA Cricket Stadium के ऊपर आईपीएल में गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच के ऊपर तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है आईपीएल में आई पी एल 2022 में इस स्टेडियम के ऊपर सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने लिए थे उन्होंने इस स्टेडियम के ऊपर तीन मुकाबले खेले उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे ।

MCA Cricket Stadium IPL Toss Factor

MCA Cricket Stadium में आईपीएल में जो भी टीम जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि आई पी एल 2022 में इस स्टेडियम के ऊपर 13 मुकाबले खेले गए जिनमें से 10 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं |

IPL Records and Stats at Pune MCA Stadium

  • Total Matches: 51
  • Batting 1st Won: 28
  • Batting 2nd Won: 23
  • Highest Total: 211/4 by Chennai Super Kings vs Delhi Daredevils in 2018
  • Total Centuries: 5
  • Lowest Total: 73 all out by Kings XI Punjab vs Rising Pune Supergiant in 2017
  • Highest Run-chase: 196/7 by Gujarat Lions vs Rising Pune Supergiant in 2016
  • Lowest Total Defended: 119/8 by SRH vs Pune Warriors India in 2013
  • Average 1st Innings Score: 162
  • Average 2nd Innings Score: 144

READ MORE …

Leave a Comment