MC Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय

MC Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय

MC Stan Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, Anam Shaikh, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

MC Stan Biography In Hindi

नाम एमसी स्टेन (MC Stan)
असली नाम Altaf Tadavi or Altaf Shaikh
अन्य नाम टुपक (Tupac)
जन्म तारीख 30 अगस्त 1999
जन्मदिन 30 अगस्त
जन्म स्थान पुणे, महाराष्ट्र, भारत
उम्र 23 साल (2022)
धर्म इस्लाम
पेशा रैपर और सिंगर
प्रसिद्ध वाटा (गाना) और बिग बॉस 16
हाइट 5 फीट 7 इंच
वजन 62 किलो
नागरिकता भारतीय
राशि कुंभ राशि
भाषा हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता मुम्बई
वैवाहिक स्थिति अवैवाहिक
गर्लफ्रेंड अनम शेख
संपति 50 लाख रूपये

कौन है एमसी स्टेन (Who is MC Stan)

यदि आप रैप सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं तो आप MC Stan को जरुर जानते होंगे MC Stan एक मशहुर रैपर और हिप-हॉप सिंगर कलाकार है. जो भारत सहित विश्व भर में अपने रैप सोंग्स की माध्यम से काफी पॉपुलर है|

MC Stan उन व्यक्तियों में शामिल है जो बहुत ही छोटी उम्र में काफी बड़ी पॉपुलर हासिल कर चुके हैं , और भी कलर्स टीवी के एक रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में नजर आ चुके हैं. आज किस ब्लॉक में हम आपको MC Stan के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

एमसी स्टेन का जन्म (MC Stan birth)

भारत के मशहूर रैपर और हिप-हॉप सिंगर कलाकार का जन्म 30 अगस्त 1999 को एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था . MC Stan का जन्म पुणे महाराष्ट्र में हुआ था ,MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख/ Altaf Tadavi है और लोग उन्हें टुपक (Tupac) के नाम से भी जानते हैं |

MC Stan का धर्म मुस्लिम धर्म है.MC Stan की उम्र वर्तमान में 23 साल है MC Stan की हाइट 5 फीट 7 इंच है|

एमसी स्टेन का परिवार (MC Stan family)

MC Stan का परिवार एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार है जो मुंबई से संबंध रखता है.MC Stan के परिवार की स्थिति शुरू में इतनी खराब थी कि MC Stan को शुरू में ही पढ़ाई से हाथ धोना पड़ा|

MC Stan का परिवार शुरू से ही MC Stan को रैप सॉन्ग कभी भी सपोर्ट नहीं किया वह हमेशा उन्हें डांटते रहते थे साथ ही उनके पड़ोसियों रिश्तेदार भी कहते थे कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है फिर भी यह फालतू के काम करता है, लेकिन MC Stan में कभी भी हार नहीं मानी और वे लगातार मेहनत करते चले गए|

जिसके बाद कुछ समय बाद ही उनके परिवार ने उनको सपोर्ट करना शुरू कर दिया . और आज वह एक बड़े मुकाम पर मौजूद है जिसके कारण उनके माता-पिता भी उन पर गर्व महसूस करते हैं|

एमसी स्टेन का करियर (MC Stan Career)

MC Stan शुरू से ही एक प्रभावशाली लड़की रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 12 साल की उम्र से कर दी थी वह 12 साल की उम्र से कव्वाली गाया करते थे, MC Stan इतने टैलेंटेड थे उन्हें बहुत ही छोटी उम्र में सफलता प्राप्त हो गई साथ ही वे लगातार तहत भी करते चले गए |

उस 12 साल की उम्र से MC Stan आज यहां तक आ चुके हैं कि वे भारत और विश्व भर के कई बड़े सिंगर के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर चुके हैं|

MC Stan ने अपने कैरियर की शुरुआत छठी क्लास से ही कर दी थी, इसके बाद उन्होंने अपना पहला रेप सॉन्ग आठवीं क्लास में गया था जिसका उन्होंने वीडियो भी शूट किया था लेकिन कुछ कारण वंश वह वीडियो रिलीज नहीं हो पाया |

जिसके बाद MC Stan ने अपना पहला गाना साल 2018 में ‘वाटा’ गाया था जो काफी हिट साबित हुआ था वह यूट्यूब पर इस वीडियो को लगभग 21 मिलियन से भी ज्यादा न्यूज़ मिल चुके हैं|

MC Stan Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, Anam Shaikh, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

इसके बाद MC Stan में कई गाने गायक जिसके बाद साल 2019 में Emiway Bantai और Divine के साथ हुई लड़ाई में MC Stan का भी नाम आ गया क्योंकि MC Stan Divine का साथ दे रहे थे और उन्होंने उस वक्त Emiway Bantai पर एक distract निकाली थी|

लेकिन इन सभी गानों से MC Stan को कोई भी फायदा नहीं मिला क्योंकि उस वक्त MC Stan एक बड़ा नाम नहीं था वही Emiway Bantai की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी थी |

जिसके कारण लोगों ने MC Stan को काफी हेट किया | जिसके कारण MC Stan की कमेंट में कई प्रकार के भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा| लेकिन उस वक्तMC Stan ने कई बड़े सिंगर को अपने गानों के जरिए मार दे दीजिए|

इसके बाद दिसंबर 2019 में MC Stan ने अपने करियर की स्ट्रगल और अपने बीते हुए समय में की गई गलतियों और अपने संघर्ष और अपनी वैनिटी के ऊपर एक गाना बनाया जो काफी हिट हुआ जिसके बाद लोगों ने MC Stan को एक अच्छी नजर से और एक टैलेंटेड लड़के के रूप में देखना शुरू कर दिया |

इसके बाद MC Stan ने साल 2020 बीच में ‘तड़ीपार’ नाम का एक गाना रिलीज किया यह गाना काफी हिट साबित हुआ और एक गाना काफी शानदार था जिसकी वजह से MC Stan का नाम और भी ऊपर आया और उन्हें काफी अच्छी पहचान मिली|

इसके बाद MC Stan लगातार कई गानों में काम किया और उन्होंने एक से बढ़कर एक कई गाने रिलीज किए और लोगों के बीच में अपनी जगह बनाई|

एमसी स्टेन के गाने (MC Stan Songs)

  • कल है मेरा शो
  • फ़क लव
  • येदे की चादर
  • रिग्रेट
  • माँ बाप
  • इंसानियत
  • खुजा मत
  • जेंडर
  • एक दिन प्यार
  • लोकी
  • खाज्वे विछार
  • अमिन
  • होश मैं आ
  • दिल पे मत ले
  • वाटा
  • तड़ीपार
  • नंबरकारी

एमसी स्टेन का विवाद (MC Stan Controversies)

एमसी स्टैंड साल 2019 में औज़मा शेखो नाम की लड़की को डेट कर रहे थे,औज़मा शेखो रैप सिंगर है, MC Stan में औज़मा शेखो को नवंबर साल 2019 में डेट करना शुरू किया था जिसके बाद दोनों साल 2022 में ब्रेकअप हो गया|

उसी दौरान औज़मा शेखो में MC Stan पर आरोप लगाया था कि वह अपने मैनेजर को पीटने के लिए भेजा जिसके कारण उसके फेस पर काफी चोट आई थीMC Stan इस बात का खुलासा बिग बॉस में जाते समय किया था|

MC Stan Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, Anam Shaikh, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड (MC Stan Girlfriend)

एमसी स्टैंड की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम निया मैक है जिनका जन्म मुंबई पुणे में हुआ था पैसे से यह भी एक रैपर सिंगर है जो MC Stan की ‘खुजा मत’ गाने में नजर आ चुकी है |

दोनों साल 2022 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं ,MC Stan की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम औज़मा शेखो है. जिनका ब्रेकअप साल 2022 में हो गया था|

एमसी स्टेन की संपति (MC Stan Net Worth)

एमसी स्टैंड का जन्म जरूर एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन उनकी मेहनतऔर उनके टैलेंट के जरिए आज भी एक अमीर व्यक्ति बन चुके हैं MC Stan की नेटवर्क की बात करें तो उनकी Net Worth ₹5000000 है|

इसके अलावा जब MC Stan बिग बॉस के घर में गए थे तो उनके गले में डेढ़ करोड़ की चैन थी वही वे 80000 के जूते पहनकर बिग बॉस के घर में गए थे|

mc stand bigg boss season 16

हमेशा से अपने गानों के जरिए विवादों में रहे एमसी स्टैंड को साल 2022 में कलर्स टीवी के विवादित और रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में देखा गया यह सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था जिसमें और भी अन्य प्रतिभागी भाग ले रहे थे|

शुरुआत में जरूर एमसी स्टैंड का मन बिग बॉस के हाउस में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था वह लगातार घर जाने की जिद कर रहे थे, इसी बीच एमसी स्टैंड की लड़ाई शालीन भनोट से हो गई जिसके कारण हाथापाई के दौरान एमसी स्टैंड को 4 हफ्ते के लिए बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया|

लेकिन एमसी स्टैंड के फैंस ने पूरी पावर लगाकर एमसी स्टैंड को घर से बाहर नहीं जाने दिया. एमसी स्टैंड बिग बॉस के घर के ऐसे सदस्य हैं जो कुछ ना करके भी टॉप 5 में पहुंच गए इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी असलियत उनकी रियलिटी है जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया उन लोगों ने उन्हें काफी बहुत ही वोट की |

इसी दौरान एमसी स्टैंड की मुलाकात मंडली ( शिव ठाकरे, साजिद खान, अब्दुल) से हुई जिन्होंने असिस्टेंट को खूब संभाला और अंत में एमसी स्टैंड अंतिम हफ्तों में खुलकर लोगों के सामने अपनी पर्सनैलिटी को लोगों के बीच में दर्शाया और लोगों ने उन्हें और भी प्यार किया|

बिग बॉस के घर में रहते हुए एमसी स्टैंड में कई बड़े डायलॉग बोले, जिन्हें लोगों ने trand बना दिया. उन का सबसे पॉपुलर डायलॉग से मिली सेमडि लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो गया|

MC Stan Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, Anam Shaikh, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

Bigg Boss 16 Winner is MC Stan

Bigg Boss 16 winner Mc Stan
Bigg Boss 16 winner Mc Stan

1 अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ बिग बॉस का सोलवा सीजन काफी उतार-चढ़ाव बना रहा इस सीजन के दौरान हमें 16 कंटेस्टेंट शुरू में दिखाई दिए . लेकिन 12 फरवरी यानी कि 5 से 6 महीने के लंबे समय के बाद हमें बिग बॉस का विनर मिल गया बिग बॉस का विनर इस बार कुछ खास अलग and से नए अंदाज में लगाया, इस बार बिग बॉस 16 का विनर एमसी स्टैंड रहे |

हालांकि इस चीज का किसी को भी यकीन नहीं था कि एक लड़का जो छोटी गली बस्ती से उठकर आज इतने बड़े इंटरनेशनल मंच पर इंडियन हिप हॉप को रिप्रेजेंट करता हुआ जीत जाएगा | हालांकि एंड स्टैंड पहले आप ऐसे ही घर से बाहर जाना चाहते थे क्योंकि घरवालों के साथ उनका मन नहीं लगता था लेकिन एमसी स्टैंड का धीरे-धीरे अपने दोस्तों के साथ मन लगता गया और वह लोगों के बीच में खुलकर आने लगे | धीरे-धीरे उनके मजाकिया मींस और वन लाइनर दुनिया भर में famas हो गई लोगों ने एमसी स्टैंड को भर भर कर वोट किया यही कारण है कि इस बार हमें एक अलग विनर देखने को मिला|

वैसे तो बिग बॉस के सीजन में हमें बड़े बड़े कंटेस्टेंट देखने को मिले थे लेकिन वह सब इंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़े हुए थे लेकिन एमसी स्टैंड ही उनमें से ऐसे थे जो इस चकाचौंध की दुनिया से बिल्कुल अलग थे और बिल्कुल रियल पर्सन थे वह किसी भी प्रकार की एक्टिंग और फेंक से दूर रहते थे , यही चीज उनकी लोगों को पसंद आई और बिग बॉस 16 की टॉफी उठाने में कामयाब रहे|

शिव का टूटा सपना

इस दोनों के बीच लोग भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर कौन इस सीजन का विजेता होगा कौन? सलमान खान ने जब स्टैन और शिव का हाथ थामा तो लोगों की सांसे तेज चलने लगीं कि अब वो किसका नाम लेंगे। सलमान खान ने जैसे ही एसी स्टैन का नाम लिया हर कोई शॉक्ड रह गया। प्रियंका और शिव के सामने से ट्रॉफी निकाल कर एमसी स्टैन ले गए।

प्रियंका भी हुईं बाहर

हालांकि बिग बॉस के फिनाले से पहले जीत का प्रमुख हकदार प्रियंका सहार चौधरी को बताया जा रहा था, सभी मीडिया उसका सपोर्ट कर रही थी लेकिन सच को कोई भी नहीं छुपा सकता, पैसों से मीडिया को खरीदा जा सकता है लेकिन वोट कहां से खरीदे जा सकते हैं दुनिया भर में एमसी स्टैंड को भर भर के वोट दिए यही कारण है कि कलर्स जी इस बार अपने कलर्स फेस को नहीं जीता पाया|

एमसी स्टैन की हुई जीत

इसके बाद घर में एंट्री हुई सनी देओल की और उन्होंने घरवालों को एक टास्क करने के लिए दिया। इसके साथ ही बारी आई एक और एलिमिनेशन की। इस बार बारी थी टॉप 3 की और अर्चना गौतम शो से एविक्ट हो गई। अर्चना को यकीन नहीं हो रहा था कि वो जाएंगी क्योंकि उनके हिसाब से वो ही बिग बॉस 16 जीतने वाली हैं। सनी देओल के साथ सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब सारी मस्ती की।

read more…..

FAQ

Q : एमसी स्टेन कौन है?
Ans : भारतीय रैपर और सिंगर

Q : एमसी स्टेन की उम्र कितनी है?
Ans : 23 साल

Q : एमसी स्टेन के कितने गाने हैं?
Ans : 17 गाने से ज्यादा

Q : एमसी स्टेन कहाँ रहता है?
Ans : पुणे में

Q : क्या एमसी स्टेन शादीशुदा है?
Ans : नही

Q : एमसी स्टेन का मैनेजर कौन है?
Ans : सुंबुल तौकीर

Q : एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
Ans : अनम शेख

Q : एमसी स्टेन की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 50 लाख से ज्यादा

Q : एमसी स्टेन का असली नाम क्या है?
Ans : अल्ताफ शेख

Leave a Comment