महीश तीक्षणा का जीवन परिचय | Maheesh Theekshana Biography in Hindi

Contents show

महीश तीक्षणा का जीवन परिचय | Maheesh Theekshana Biography in Hindi

Maheesh Theekshana Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL | Maheesh Theekshana का जीवन परिचय, क्रिकेटर,परिवार, नेटवर्थ, जर्सी नंबर, IPL करियर, IPL प्राइज (Cricketer, Age, Height, cricket Records, Wife, Family, Net Worth, Jersey Number, IPL Career,IPL Salary, Girlfriend, Birth Place, Father, Education, Instagram,cricket Records)

महीश तीक्षणा श्रीलंका के क्रिकेटर है, जो अपनी Right-arm offbreak के लिए जाने जाते हैं,महीश तीक्षणा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं|

साल 2022 में रह चेन्नई की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं वर्तमान साल 2023 में महीश तीक्षणा हमें चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं|

Maheesh Theekshana Biography

नाम (Name) महीश तीक्षणा
जन्म तारीख(Date of birth) 1 August 2000
जन्म स्थान(Place) कोलोंबो (श्रीलंका)
College कोलोंबो कॉलेज
शिक्षा Graduate
Religion Buddhism
खास दोस्त (Best Friend) डीजे ब्रावो,दीपक चाहर
देश Sri Lankan
Hobbies वर्कआउट
कोच का नाम अनिल एंथनी
Batting Style राईट-हैण्ड बेट्समेन
Bowling Style राईट-हैण्ड Madium Fast
Age 21
मूल भाषा श्रीलंका भाषा

महीश तीक्षणा कौन हैं? (Who is Mahish Teekshana?)

महीश तीक्षणा श्रीलंका क्रिकेटर है, जो एक स्पिन गेंदबाज है आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं|

इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने साल 2021 में खेलना शुरू किया था, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद महीश तीक्षणा को आईपीएल में खेलने का मौका मिला|

महीश तीक्षणा का जन्म (Birth of Mahish Teekshana)

महीश तीक्षणा का जन्म कोलोंबो (श्रीलंका) मैं 1 अगस्त 2000 को हुआ था उनका जन्म एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था वह शुरू से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद करते थे|

महीश तीक्षणा की उम्र वर्तमान में 23 वर्ष है और वह अपनी Right-arm offbreak गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर है वह कई प्रकार की लेग स्पिन गुगली कैरम बॉल कर सकते हैं, महीश तीक्षणा अपनी चतुर और चालाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं|

महीश तीक्षणा की उम्र कितनी है? ( How old is Mahish Teekshana?)

महीश तीक्षणा का जन्म कोलोंबो (श्रीलंका) मैं 1 अगस्त 2000 को हुआ था , महीश तीक्षणा की उम्र वर्तमान में 23 वर्ष है|

महीश तीक्षणा की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Mahish Teekshana?)

महीश तीक्षणा का जन्म कोलोंबो (श्रीलंका) मैं 1 अगस्त 2000 को हुआ था , महीश तीक्षणा की उम्र वर्तमान में 23 वर्ष है|

महीश तीक्षणा का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Mahish Teekshana?)

महीश तीक्षणा हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 61 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही महीश तीक्षणा आईपीएल में हमें 61 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

महीश तीक्षणा का परिवार (Mahish Teekshana family)

महीश तीक्षणा का परिवार श्रीलंका कोलंबो से है लेकिन उनके परिवार के बारे में हमें अभी कोई उचित जानकारी नहीं है और ना ही महीश तीक्षणा ने कभी इस बात का जिक्र किया है लेकिन जैसे ही हमें इस बात का पता चलता है हम इसे जल्द ही अपडेट करेंगे|

महीश तीक्षणा का करियर (Career of Mahish Teekshana)

महीश तीक्षणा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 8 साल की छोटी उम्र में ही कर दी थी वह हमेशा श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर जयसूर्या, और लसिथ मलिंगा को अपना आइडल मानते थे और वह उनकी तरह खेलना काफी पसंद करते थे महीश तीक्षणा ने अपना क्रिकेट का परीक्षण श्रीलंका के मशहूर क्रिकेट कोच अनिल एंथनी से प्राप्त किया|

महीश तीक्षणा श्रीलंका की तरफ से काफी लंबे समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं|

महीश तीक्षणा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Mahish Teekshana)

महीश तीक्षणा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी महेश शिक्षण में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला ओडीआई के रूप में खेला था|

उमेश पहला एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर 2021 को खेला था अपने पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे |

इसके बाद उन्होंने 10 सितंबर 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 किया अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था|

महीश तीक्षणा का आईपीएल करियर (IPL career of Mahish Teekshana)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद महीश तीक्षणा की किस्मत खुल चुकी थी उन्हें साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला|

साल 2022 के ऑप्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें ₹7000000 में अपनी टीम में शामिल किया शिक्षा को इस आईपीएल सीजन में खेलने का मौका भी मिला |

साल 2022 आईपीएल में महेश दीक्षित की तरफ से 9 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 12 विकेट हासिल किए, के बाद साल 2023 आईपीएल में मैच देखना को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक बार अपनी टीम में फिर से रिटर्न कर लिया|

महीश तीक्षणा की गर्लफ्रेंड (Mahish Teekshana girlfriend) 

महीश तीक्षणा की गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है ना ही इंटरनेट पर हमें इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है|

महीश तीक्षणा की नेट वर्थ (Mahish Teekshana net worth)

महीश तीक्षणा आईपीएल से हर साल ₹300000 कमाते हैं वहीं उनकी टोटल नेटवर्क की बात करें तो वह लगभग 70 लाख रुपए है|

 महीश तीक्षणा FAQ

Qno1:-Maheesh Theekshana कहाँ के रहने वाले है?

Answer:-महीश तीक्षणा श्रीलंका के है|

यह भी पढ़े Lawrence Bisnoi Biography In Hindi | सिधु मूसेवाला को मारने वाला लॉरेंस बिश्नोई कौन है?

Qno2:-Maheesh Theekshana किस टीम से आईपीएल खेल रहे है(Kuldeep Sen IPL)?

Answer:- मुकेश चौधरी आई पी एल 2022 में चेन्नई की टीम से खेल रहे हैं।

Qno3:-Maheesh Theekshana आईपीएल में कितना में बिके है ?

Answer:-मुकेश चौधरी को CSK ने 70 लाख के बेस प्राइस में अपने टीम में शामिल किया।

Qno 5:- कुलदीप सेम कितना के स्पीड में बोलिंग करते है(Maheesh Theekshana bowling speed)?

Answer:-महीश तीक्षणा 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से बॉलिंग करते है।

Qno6:- Maheesh Theekshana Instagram

Answer:-Mukesh Choudhary Instagram Id Maheesh_theekshana

Qno7:-Maheesh Theekshana Biography In Hindi

महीश तीक्षणा की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे पोस्ट में दिया गया है पढने के पोस्ट को ओपन करे |

Leave a Comment