`

MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi | एम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पिच रिपोर्ट इन हिंदी

MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi
Contents show

MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi | एम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पिच रिपोर्ट इन हिंदी

MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi: रोचक रविवार के दिन का आज पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है, दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला चेन्नई की होम ग्राउंड MA Chidambaram Stadium, Chennai में खेला जाने वाला है, दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार हो आमने-सामने होने वाली है|

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच में आज हमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है |

दोनों टीमें अब तक आईपीएल की इस सीजन में आठ आठ मुकाबले खेल चुकी है चेन्नई की टीम में 8 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं पंजाब की टीम में 8 में से चार मुकाबले में जीत हासिल की है|

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में बेहतरीन रहा है टीम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अब तक खेले 8 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर रही है, हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के 32 रनों के बड़े अंतर से हार कर आ रही है आज के मुकाबले में चेन्नई की पूरी कोशिश वापसी करने की होगी|

वहीं पंजाब किंग्स का प्रदर्शन भी हमें ऊपर नीचे होता हुआ है इस सीजन में नजर आया है पंजाब किंग्स की टीम में इस सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है 4 पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है पंजाब की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ के हाथों 56 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना किया है

MA Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report in hindi

MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi: MA Chidambaram Stadium अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच पर हमें परिस्थिति के साथ-साथ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही समान रूप से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं, वहीं तेज गेंदबाज को भी शुरुआती ओवर में काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है.

वही इस स्टेडियम पर हमें बड़े-बड़े स्कोर भी देखने को मिले हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि गेंदबाजों के साथ-साथ किस्से बल्लेबाजों को भी मदद मिलती हुई नजर आती है |

MA Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report in IPL 2023

MA Chidambaram Stadium IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम की यदि IPL में पिच रिपोर्ट की बात करें और यहां पर IPL के शुरुआती मुकाबलों में हमें फ्रेश पिच दिखाई देती है |

जिसके कारण बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होता जाता है लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाता है जहां की पिच धीमी होती चली जाती है जिससे बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल और स्पिनर गेंदबाजों को अधिक सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium IPL में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर IPL के शुरुआती मुकाबलों में हमें 170 + एवरेज स्कोर देखने को मिलते हैं लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाता है यह एवरेज स्कोर लगभग 150+ के करीब आ जाता है|

इस स्टेडियम पर IPL में पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिछली होती चली जाती है जिसके कारण यहां पर दूसरी पारी में स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है| यहां पर IPL में पहली पारी 150 रन रहा है वहीं दूसरी ओर143.2 रन रहा है |

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium IPL में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में पीछे गर्मी के कारण अधिक शुष्क और कठोर होती है जिसके कारण तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा उछाल मिलता हुआ नजर आता है |

लेकिन दूसरी पारी में पूरी तरह खुल जाती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को यहां पर काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है, यहां पर दूसरी पारी में स्पिनर गेंदबाज अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं

MA Chidambaram Stadium, Chennai IPL Toss Factor

IPL में जो भी टीम जहां पर पहुंच चुकी है वह टीम अपनी परिस्थिति के अनुसार यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकती है लेकिन अधिकतर मुकाबलों में यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करती है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai Last Match Record

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants, 6th Match

MA Chidambaram Stadium पर IPL 2023 का 1st match चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स सी टीम के बीच खेला गया था इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले लखनऊ ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित 20 ओवरों में 217 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे|

इस दौरान चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड, Conway ,शिवम दुबे अंबाती रायडू का शानदार प्रदर्शन रहा था वहीं लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और Mark Wood ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे.

वही आवेश खान ने भी एक विकेट हासिल किया था, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई लखनऊ के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में केवल 205 रन ही बनाए और यह मुकाबला लखनऊ की टीम 12 रन से हार गई चे|

चेन्नई की तरफ से मोईन अली ने चार विकेट हासिल किए थे वही तुषार देशपांडे ने 2 विकेट और मिचेल सैंटनर ने एक विकेट हासिल किया था |

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 17th Match

MA Chidambaram Stadium स्टेडियम पर IPL 2023 का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में 12 अप्रैल को IPL 2023 का 17 वा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग की टीम को 3 रन से हराया था|

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नियमित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे इस दौरान जोश बटलर ने 52 रन ,देवदत्त पार्टिकल ने 38 रन ,रविचंद्रन अश्विन ने 30 रन ,सिमरन हिटमायर ने 30 रन का योगदान दिया था|

इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में आकाश सिंह तुषार देशपांडे रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए थे वही मोहित अली ने एक विकेट हासिल किया था|

दूसरी पारी में 175 रन का लक्ष्य करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत शानदार नहीं रही 10 रन के स्कोर पर ही ऋतुराज गायकवाड का विकेट चला गया इसके बाद Devon Conway 50 रन अजिंक्य रहाणे ने के 30 रन रविंद्र जडेजा ने 25 रन और एमएस धोनी ने 32 रन बनाए लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 रन से यह मुकाबला हार गई|

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 172 रन ही बना सकी इस दौरान राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और यूज़वेंद्र चहल ने दो-दो विकेट हासिल किए वहीं एडम जंपा और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया |

MA Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report in T20 Cricket

MA Chidambaram Stadium के ऊपर T20 क्रिकेट में हमें स्पिनर गेंदबाजों का अच्छा बोलबाला देखने को मिलता है, हालांकि यहां पर पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है |

लेकिन दूसरी पारी में पिच पूरी तरह से खुल जाती है, जिससे स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|

वहीं पहली पारी में यहां पर तेज गेंदबाजों को गर्मी के कारण सख्त होने के कारण काफी अच्छा उछाल मिलता हुआ नजर आता है|

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium के ऊपर T20 क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक T20 क्रिकेट में खेले गए छह मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 150 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 119 रन रहा है|

इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 182/4 (20 ओवर) रहा था|

इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में पहली पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है क्योंकि पिच पर पहली पारी में दरार नहीं होती है जिससे स्पिनर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती ही नजर आती है|

लेकिन दूसरी पारी में पूरी तरीके से खुल जाती है जिससे स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है, यही कारण है कि यहां पर पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है |

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium के ऊपर T20 क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए सभी टी-20 मुकाबलों में 10 में से 1 विकेट स्पिनर गेंदबाजों की होती है, हालांकि यहां पर टी20 की पहली पारी में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है क्योंकि पहली पारी में गर्मी के कारण पिच काफी सख्त रहती है जिसे तेज गेंदबाजों को काफी सुधार मिलती है, लेकिन समय के साथ यह पिच स्पिनर गेंदबाजों के अनुकूल हो जाती है

MA Chidambaram Stadium, Chennai T20 Toss Factor

T20 क्रिकेट में इस स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना काफी अच्छा फैसला होता है क्योंकि यहां पर अब तक खेले गए छह टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है |

MA Chidambaram Stadium, Chennai T20 STATS

  • MA Chidambaram Stadium, Chennai स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 7 T20 मुकाबले खेले गए हैं |
  • MA Chidambaram Stadium, Chennai पर T20 क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज इसको 194 रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 183 रन रहा है |
  • MA Chidambaram Stadium, Chennai में T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 240 रन रहा था|
  • वहीं इस स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर 172 रन रहा है यह मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था|
  • इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर चेस 230/8 (19.4 Ov) by ENG vs RSA रहा है वही लोएस्ट स्कोर चेस 209/5 (20 Ov) by RSA vs AFG रहा है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report in ODI Cricket

MA Chidambaram Stadium पर हमें गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है हालांकि यहां पर हमें बल्लेबाजी में हल्का सपोर्ट देखने को मिलता है|

इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी में पहली पारी का एवरेज स्कोर 230 run रहता है, वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 210 run रहता है|
वनडे क्रिकेट में जहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना काफी अच्छा फैसला होता है क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है जिसके कारण यहां पर चेंज करना काफी मुश्किल होता है|

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में जरूर बल्लेबाजों को किस्से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है क्योंकि पहली पारी में पिच सख्त होती है जिससे गेंद अच्छी लाइन पर आती है जिसे बल्लेबाज आसानी से खेल सकता है |

साथ ही इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री का फायदा भी बल्लेबाजों को मिलता है, इस स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 230 रन रहता है, वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 210 रन रहता है|

हालांकि जहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है दूसरी पारी में यहां पर पूरी तरह खुल जाती है जिसको स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है|

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को पिच से हल्की मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है जिसे स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है, इस स्टेडियम पर अक्सर वनडे क्रिकेट में स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं|

MA Chidambaram Stadium, Chennai ODI Toss Factor

MA Chidambaram Stadium वनडे क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर लक्ष्य को चेंज करना काफी मुश्किल होता है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai ODI STATS

  • MA Chidambaram Stadium स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट मैच अब तक 25 वनडे मुकाबले खेले गए हैं |
  • MA Chidambaram Stadium पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 240 हो रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 207 बन रहा |
  • MA Chidambaram Stadium पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 438 सन 4 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेला गया था |
  • वहीं MA Chidambaram Stadium पर सबसे कम वनडे स्कोर 115 रन 10 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला बांग्लादेश और भारत के बीच में खेला गया था|
  •  MA Chidambaram Stadium पर हाईएस्ट स्कोर chased 284/4 (49 Ov) by NZ vs IND रहा है |
  • वहीं MA Chidambaram Stadium पर वनडे क्रिकेट में लोएस्ट chased 192/9 (50 Ov) by WI vs IND रहा है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report in TEST Cricket

MA Chidambaram Stadium में यदि टेस्ट क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो जहां पर पिछले बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है हालांकि पहले 3 दिन यहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं|

लेकिन अंतिम 2 दिन यहां पर बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा कार्य होता है अंतिम 2 दिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज पूरी तरीके से बल्लेबाजों पर हावी होते ही नजर आते हैं|

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium में यदि टेस्ट क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली दो पारियों में बल्लेबाजी करना आसान होता है लेकिन अंतिम 2 पारियों में यहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल भरा कार्य होता है|

क्योंकि यहां पर अंतिम पारियों में स्पिनर के अनुवाद बल्लेबाजों पर हावी होते ही नजर आते हैं, इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 35 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 340 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 339 रन रहा है वहीं तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 239 रन रहा है वही चौथी पारी का एवरेज स्कोर 159रन था |

इससे साफ जाहिर होता है कि पहली दो पारियों में जहां पर बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए आसान होता है|

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the MA Chidambaram Stadium, Chennai?)

MA Chidambaram Stadium में यदि टेस्ट क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर पहली दो पारियों में जरूर तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन अंतिम दो पारियों में जहां पर स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छी मदद मिलती है और यहां पर स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों पर काफी हावी होते हुए नजर आते हैं |

MA Chidambaram Stadium, Chennai TEST Toss Factor

MA Chidambaram Stadium में यदि टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम toss जीती है वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है यहां पर अब तक खेले गए 35 टेस्ट मुकाबलों में 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai TEST STATS

Total matches 27
Matches won batting first 11
Matches won bowling first 8
Average 1st Inns scores 339
Average 2nd Inns scores 335
Average 3rd Inns scores 205
Average 4th Inns scores 131
Highest total recorded 631/10 (182.3 Ov) by IND vs ENG
Lowest total recorded 62/10 (28.1 Ov) by NZ vs IND

MA Chidambaram Stadium के बारे में पूरी जानकारी | Complete Information About MA Chidambaram Stadium

MA Chidambaram Stadium, Chennai भारत का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है, जो 1916 भारत में अपनी सेवाएं दे रहा है, जिसे आमतौर पर ‘ चेपक स्टेडियम’ कहा जाता है ।

MA Chidambaram Stadium, Chennai क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai का निर्माण 1916 में मद्रास क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया, जिसके कारण इस स्टेडियम को ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है|

क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई का घरेलू क्रिकेट स्टेडियम है, साथ ही इस स्टेडियम पर कई इंटरनेशनल मुकाबले भी हो चुके हैं|

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई का इतिहास (History of MA Chidambaram Stadium, Chennai)

MA Chidambaram Stadium, Chennai भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1916 में मद्रास क्रिकेट क्लब के द्वारा की गई थी|

इस स्टेडियम का नामकरण बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीएनसीए के प्रमुख एमए चिदंबरम चेट्टियार के नाम पर MA Chidambaram Stadium रखा गया है इस क्रिकेट स्टेडियम पर 1996 में वर्ल्ड कप भी खेला गया |

इसके बाद इस स्टेडियम की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए 2009 में इस स्टेडियम में लगभग ₹ 175 करोड़ (US$22 मिलियन) रुपए की लागत से पुनर्निर्माण किया गया |

इस दौरान इस स्टेडियम की कैपेसिटी को बढ़ाया गया साथ ही इसमें कई स्टैंड भी बनाएंगे, इस स्टेडियम को डिजाइन हॉपकिंस आर्किटेक्ट्स , लंदन और नटराज एंड वेंकट आर्किटेक्ट्स, चेन्नई को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया|

इसके बाद इस स्टेडियम का पूरा निर्माण साल 2011 में पूरा हो गया इस दौरान इस स्टेडियम की क्षमता को बढ़ाकर लगभग 50000 कर दिया गया |

साथ ही इसी स्टेडियम में कई और सुविधाएं भी की गई जय स्टेडियम लगभग क्षेत्रफल 752,000 वर्ग फुट जगह में फैला हुआ है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai Capacity

MA Chidambaram Stadium, Chennai के कुल कैपेसिटी की बात करें तो इस स्टेडियम में 50000 दर्शन एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं|

हालांकि साल 2009 से पहले इस स्टेडियम की क्षमता केवल 35000 थी लेकिन साल 2009 में पुनर्निर्माण के दौरान इस स्टेडियम की कैपेसिटी को बढ़ा दिया गया |

इस स्टेडियम में हमें कई स्टैंड अन्ना पवेलियन एंड, वी पट्टाभिरामन गेट एंड,’Kalaignar Karunanidhi stand देखने को मिलते हैं |

MA Chidambaram Stadium, Chennai Location

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई कि अगर लोकेशन की बात करें तो यही स्टेडियम विक्टोरिया हॉस्टल रोड, चेपक, ट्रिप्लिकेन, चेन्नई, तमिलनाडु 600005 में स्थित है वहीं से स्टेडियम की मुंबई एयरपोर्ट से 27 किलोमीटर की दूरी है|

स्टेडियम मुंबई रेलवे स्टेशन से Churchgate Station (0.25 Km) दूरी पर स्थित है. वही यही स्टेडियम मुंबई के : Brabourne Stadium, Air India Bulding, Mantralaya Bulding के पास स्थित है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai Boundary Length

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की off side 68.58 Meters and onside 68.58 Meters, front side 65.83 Meters and back side 65.83 Meters around the ground. वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 71.29 मीटर लंबी है|

MA Chidambaram Stadium, Chennai first match

MA Chidambaram Stadium, Chennai First Test

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 23 जनवरी 1975 को खेला गया था |

MA Chidambaram Stadium, Chennai First ODI

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में 17 जनवरी 1986 को खेला गया था |

MA Chidambaram Stadium, Chennai First T20

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई के ऊपर पहला T20 मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 22 सितंबर 2012 को खेला गया था |

IPL 2023 MA Chidambaram Stadium Upcoming Matches

Date Teams Time (IST)
April 9, Fri MI VS RCB 7:30 PM
April 11, Sun SRH VS KKR 7:30 PM
April 13, Tue KKR VS MI 7:30 PM
April 14, Wed SRH VS RCB 7:30 PM
April 17, Sat MI VS SRH 7:30 PM
April 18, Sun RCB VS KKR 3:30 PM
April 20, Tue DC VS MI 7:30 PM
April 21, Wed PBKS VS SRH 3:30 PM
April 23, Fri PBKS VS MI 7:30 PM
April 25, Sun SRH VS DC 7:30 PM
dream11 टीम