M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi | M. Chinnaswamy Stadium पिच रिपोर्ट इन हिंदी
M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi: 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 18 मुकाबला खेला जाने वाला है यह मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाने वाला है दोनों टीम में इस टूर्नामेंट में अब तक तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी है जहां पर पाकिस्तान की टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन में से केवल अब तक एक मुकाबला ही जीता है|
पाकिस्तान की टीम आज बाबर आजम की कप्तानी में एक बेहतरीन टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को टक्कर देने के लिए उतरने वाली है पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में तीन में से दो मुकाबले जीते हैं हालांकि उन्हें केवल भारत से ही हार का सामना करना पड़ा है |
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल स्टार की कप्तानी में अपनी बेहतरीन 11 लेकर उतरने वाली है ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है उन्होंने अब तक के लिए तीन मुकाबले में केवल एक मुकाबले में ही जीत दर्ज की है हालांकि आस्ट्रेलिया ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को हराया है|
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में आज का यह मुकाबला बेंगलुरु के चेन्नई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच के मुकाबले दोपहर के 2:00 से शुरू होने वाला है इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर होने वाला है|
M. Chinnaswamy Stadium ,Bengaluru Pitch Report in hindi
M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi: M.Chinnaswamy Stadium कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर हमें बल्लेबाजी पिच देखने को मिलती है, बल्लेबाजों को यहां पर अधिक ऊंचाई और छोटी बाउंड्री के कारण काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |
इस क्रिकेट स्टेडियम पर कोई भी टीम आसानी से एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है ,काश रूप से यहां पर सीमित ओवर में एक बेहतरीन इसको खड़ा कर सकती है|
वहीं इसी के विपरीत इस स्टेडियम पर हमें हरी घास देखने को मिलती है तो पास रूप से तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती है|
लेकिन मुख्य रूप से यहां पर टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री सीमित ओवर में गेंदबाजों की दुश्मन बनती ही नजर आती है|
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report in ODI Cricket
M. Chinnaswamy Stadium वनडे क्रिकेट में जहां पर हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी के अलावा यदि तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें काफी अच्छी विकेट मिलती है|
वही स्पिनर गेंदबाजों के लिए भी वनडे क्रिकेट में काफी अच्छी विकेट देखने को मिलती है, इस स्टेडियम पर छोटी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं |
M. Chinnaswamy Stadium में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium वनडे क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 37 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 233 रन रहा है.
वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 217 रन रहा इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 383/6 रहा है |
M. Chinnaswamy Stadium पर बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है काश रूप से यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मदद करती है साथ ही यहां की तेज आउटफिल भी आसानी से रन बटोरने में मदद करती है|
M. Chinnaswamy Stadium में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium वनडे क्रिकेट में यदि गेंदबाजी मैं भी काफी अच्छी मदद मिलती है यदि यहां पर तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है तो उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है|
काश रूप से यहां की हरी पिच तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा उछाल और बाउंस देती हुई नजर आती है वही मिडिल ओवर में यहां पर स्पिनर गेंदबाज भी अच्छी विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium ODI Toss Factor
M. Chinnaswamy Stadium अब तक खेले गए 37 वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 बार जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 19 बार जीत हासिल की है हालांकि यहां पर जो भी टीम टॉस जीत की है, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|
M. Chinnaswamy Stadium ODI STATS
M. Chinnaswamy Stadium क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक खेले गए 37 वनडे मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 237 चल रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 217 रन रहा है |
इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 383/6 (50 Ov) रहा था|
वही इस स्टेडियम पर अब तक का सबसे कम स्कोर भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 114 रन रहा था |
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 37 वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 14 बार ही जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 19 बार जीत हासिल की है |
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report in IPL 2023
M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi: M. Chinnaswamy Stadium IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम का होम ग्राउंड है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर बहुत कम मुकाबले खेलती हुई नजर आती है और IPL के बहुत कम मुकाबले यहां पर हमें देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर IPL के अब तक 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं| IPL 2023 में यहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मुकाबले खेलने वाली है|
IPL में इस स्टेडियम पर काफी बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, यानी कि हमें यहां पर IPL में बल्लेबाजी फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां पर काफी सफल साबित होते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium ऊपर यदि IPL में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है IPL के कई मुकाबलों में हमें यहां पर बड़े-बड़े हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले हुए सभी IPL मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 178 रन रहा है वही IPL की दूसरी पारी का एवरेज स्कोर यहां पर 176 रहा है |
इस स्टेडियम पर IPL के कई हाईस्कूल मुकाबले हो चुके हैं वही हमें यहां पर हर बार हाई स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिलते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाज आसानी से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं और विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium IPL Toss Factor
टॉस टीम की कमजोरियों और ताकत पर निर्भर करता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करती है और अगर टॉस जीतने वाली टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है तो वे पहले गेंदबाजी करेंगे और स्कोर का पीछा करने का फैसला करेंगे।
M. Chinnaswamy Stadium IPL Records 2023
- Highest Total: IPL is 263/5 by RCB against Pune Warriors India in 2013.
- Lowest Total: IPL is 41/1 byRR against RCB . But this match was abanded due to heavy rain.
- Highest Individual Score: Chris Gayle – 175* in a match against Pune Warriors India in 2013.
- Best Bowling Figures: 4-0-19-5, recorded by Yuzvendra Chahal of RCB against Kings XI Punjab in the 2018 season.
- Most Wickets: Chinnaswamy Stadium is Yuzvendra Chahal of RCB , with 40 wickets in 22 matches.
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report in T20 Cricket
M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi: M. Chinnaswamy Stadium स्टेडियम के ऊपर यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर अब तक टी20 क्रिकेट में लगभग 16 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर हमें बल्लेबाजी पिच देखने को मिलती है|
हालांकि यहां पर कई मुकाबलों में हमें तेज गेंदबाजों का बोलबाला भी देखने को मिला, इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 16 की 20 मुकाबलों में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 202 रन बनाए थे|
जवाब में भारतीय टीम ने यह मुकाबला 75 रन से अपने नाम कर लिया था| वहीं गेंदबाजी में का रूप से इस स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|
M. Chinnaswamy Stadium में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium के ऊपर T20 क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी पिच देखने को मिलती है|
इस स्टेडियम पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 135 रहता है वहीं दूसरी पारी का एवरेज 130 रहता है , इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 202 रन रहा है. इस स्टेडियम पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है |
M. Chinnaswamy Stadium में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium के ऊपर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर छोटी बाउंड्री होने के कारण गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .
लेकिन इस स्टेडियम पर हरी घास, और अधिक उछाल होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं यदि गेंदबाज लाइन और लेंथ से अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वह सफल साबित हो सकते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium T20 Toss Factor
M. Chinnaswamy Stadium पर अब तक खेले गए 16 टी-20 मुकाबलों में 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वही 9 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है इससे साफ जाहिर होता है कि यहां पर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|
M. Chinnaswamy Stadium T20 STATS
M. Chinnaswamy Stadium अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 की 20 मुकाबले खेले गए हैं इस स्टेडियम पर 1st पारी का T20 क्रिकेट में एवरेज स्कोर 135 रन रहा है|वहीं दूसरी पारी का वरेज स्कोर 130 रन रहा है|
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान 202/6 (20 Ov) रन रहा था|
वहीं इस स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान 99/10 (19.3 Ov) रहा था |
इस स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 16 में से 9 बार जीत हासिल की है |
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report in TEST Cricket
M. Chinnaswamy Stadium टेस्ट क्रिकेट में पिच बल्लेबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है काश रूप से यहां पर पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाज अच्छी तरीके से बल्लेबाजी कर सकते हैं|
हालांकि अंतिम 2 दिन में यहां पर तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है . इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 626/10 (150.2 Ov) रहा है|
M. Chinnaswamy Stadium में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium ऊपर यदि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती है काश रूप से यहां पर पहले और दूसरे दिन बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं |
लेकिन अंतिम 2 दिन में जरूर यहां पर बल्लेबाजी हमें कम नजर आती है लेकिन फिर भी बल्लेबाज 5दिन यहां पर हमें गेम में नजर आते हैं, इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 354 रहा है दूसरी पारी का स्कोर 304 रहा है , तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 206 रन रहा है चौथी पारी का स्कोर 174 रन रहा है|
M. Chinnaswamy Stadium में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium ऊपर यदि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर पहली दूसरी पारी में गेंदबाजों को कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ जाता है|
स्पिनर गेंदबाज यहां पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, वहीं इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को भी हल्की मदद मिलती हुई नजर आती है|
M. Chinnaswamy Stadium TEST Toss Factor
M. Chinnaswamy Stadium के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
M. Chinnaswamy Stadium के बारे में पूरी जानकारी | Complete information about M. Chinnaswamy Stadium
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru भारत का एक महत्वपूर्ण क्रिकेट स्टेडियम है साथ ही है क्रिकेट स्टेडियम IPL में बैंगलौर की टीम का होम ग्राउंड भी है,एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में स्थित है|
इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1969 में किया गया था जिसके बाद यह क्रिकेट स्टेडियम 1972 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया था|
इस स्टेडियम पर अब तक कई इंटरनेशनल, घरेलू क्रिकेट के मुकाबले खेले जा चुके हैं यह क्रिकेट स्टेडियम भारत का एक पसंदीदा और सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में से एक है|
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट में नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख स्टेडियम है|
M. Chinnaswamy Stadium का इतिहास (History of M. Chinnaswamy Stadium )
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम अगर बात करें तो इस स्टेडियम के निर्माण की शुरुआत 1969 में की गई थी, इसके बाद यह स्टेडियम पूरी तरह से 1972 में बनकर तैयार हो गया था|
इस क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण एम चिन्नास्वामी के नाम पर रखा गया यह बीसीसीआई के अध्यक्ष पर जो बीसीसीआई के लिए 1977 से 1980 तक कार्य कर चुके थे|
हालांकि शुरुआत में इस स्टेडियम का नाम कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) स्टेडियम के रूप में नामित किया गया था, लेकिन बाद में एम चिन्नास्वामी को श्रद्धांजलि देते हुए स्टेडियम का नाम एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम रख दिया गया |
स्टेडियम के बनने के बाद 1972 में पहली बार इस स्टेडियम पर घरेलू सीरीज खेली गई इसके बाद इस स्टेडियम पर पहला टेस्ट मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 22-29 नवंबर 1974 को खेला गया|
M. Chinnaswamy Stadium Capacity
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम अगर कुछ दर्शकों की क्षमता की बात करें तो इस स्टेडियम में 40000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium Location
M. Chinnaswamy Stadium Boundary Length
M. Chinnaswamy Stadium की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की off side 53.9496 Meters and on side 53.9496 Meters, front side 59.436 and back side 59.436 Meters around the ground. मीटर लंबी है|
M. Chinnaswamy Stadium first match
M. Chinnaswamy Stadium First Test
M. Chinnaswamy Stadium पर पहला टेस्ट मुकाबला India v West Indies के बीच में 22–27 November 1974 को खेला गया था|
M. Chinnaswamy Stadium First ODI
M. Chinnaswamy Stadium के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला India v Sri Lanka के बीच में 26 September 1982 को खेला गया था |
M. Chinnaswamy Stadium First T20
M. Chinnaswamy Stadium के ऊपर पहला T20 मुकाबला India v Pakistan के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 25 December 2012 को खेला गया था |
IPL 2023 Upcoming Matches at M Chinnaswamy Stadium
Date | Teams | Time (IST) |
May 9, Sun | CSK vs PBKS | 3.30 PM |
May 10, Mon | MI vs KKR | 7.30 PM |
May 12, Wed | CSK vs KKR | 7.30 PM |
May 13, Thu | MI vs PBKS | 3.30 PM |
May 15, Sat | KKR vs PBKS | 7.30 PM |
May 16, Sun | CSK vs MI | 7.30 PM |
May 18, Tue | KKR vs RR | 3.30 PM |
May 19, Wed | SRH vs PBKS | 3.30 PM |
May 21, Fri | KKR vs SRH | 3.30 PM |
May 22, Sat | PBKS vsRR | 7.30 PM |