IPL 2023: LSG vs PBKS Pitch Report In Hindi | Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Pitch Report
LSG vs PBKS Pitch Report In Hindi: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 38 वां मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है|
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की सीजन में पहले मुकाबला खेल चुकी है, दोनों टीमों के बीच का मुकाबला 15 अप्रैल को आईपीएल का 21 वा मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर में 2 विकेट से हराया था हालांकि यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था|
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में अब तक सात सात मुकाबले खेल चुकी है दोनों टीमों ने बराबर 4-4 मुकाबलों में जीत हासिल की है दोनों टीमों का प्रदर्शन किस सीजन में एवरेज नजर आया है , आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है|
पंजाब किंग्स की टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई जैसी मजबूत टीम को 13 रन से हराकर आ रही है वही लखनऊ सुपर जायंट्स सुपरजाइंट्स डीएम अपने पिछले मुकाबले में गुजरात के हाथों 7 रन से हार कर आ रही है|
LSG vs PBKS Pitch Report In Hindi | IPL Pitch Report In Hindi
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | LSG vs PBKS , 38th Match |
Date | TUS, APR 28, 2023 |
Time | 7:30 PM |
Venue | मोहाली क्रिकेट स्टेडियम |
LSG vs PBKS Match Preview : Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Match Preview
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में आज आईपीएल का 38 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में एवरेज नजर आया है|
दोनों टीम में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है पिछले मुकाबले में पंजाब में लखनऊ को 2 विकेट से हराया था दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi
LSG vs PBKS : Punjab Kings (PBKS) Match Preview
पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में निखर कराता हुआ नजर आया है टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है किसी के साथ पंजाब किंग्स की टीम वर्तमान समय में 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है वही पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 12 रन से हराकर आ रही है|
पंजाब किंग्स की टीम में शिखर धवन की कप्तानी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दम दिखाया है लेकिन आज उनके सामने लखनऊ का एक बड़ा चैलेंज होने वाला है लेकिन पंजाब की टीम लखनऊ को इस सीजन में खेले गए पहले मुकाबले में भी मात दे चुकी है इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया था|
आज पंजाब किंग्स किंग्सकी टीम के पास अपने ही होम ग्राउंड में लखनऊ की टीम को हराने का एक मौका होगा साथ ही पॉइंट टेबल में 2 अंक हासिल करने का एक सुनहरा मौका होने वाला है हालांकि लखनऊ की टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन में बेहतरीन रहा है आज के मुकाबले में भी पंजाब किंग्स के सामने लखनऊ की बड़ी चुनौती होने वाली है |
Punjab Kings का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Punjab Kings
VS | Date | Result |
---|---|---|
KKR | 01 Apr | Won by 7 runs |
RR | 05 Apr | Won by 5 runs |
SRH | 09 Apr | Loss by 8 wkts |
GT | 13 Apr | Loss by 6 wkts |
LSG | 15 Apr | Won by 2 wkts |
RCB | 20 Apr | Loss by 24 runs |
MI | 22 Apr | Won by 13 runs |
LSG vs PBKS : Lucknow Super Giants (LSG) Match Preview
लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन साल 2023 में अब तक बेहतरीन नजर आया है टीम ने बल्लेबाजी गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाया है, लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है किसी के साथ लखनऊ की टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है|
हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में गुजरात की टीम से 12 रन से मुकाबला हार कर आ रही है तो आज के मुकाबले में लखनऊ की टीम वापसी करने की पूरी कोशिश करने वाली है वही पंजाब की टीम से इस सीजन में मिली हार का बदला भी लेने वाली है|
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार रहा है लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में कुणाल पांड्या ,आवेश खान, रवि बिश्नोई ,मार्कस स्टोइनिस ,अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं जिन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को रोकने मैं भूमिका निभाई है.
वही लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी खेमे में केएल राहुल, कुणाल पांडे ,निकोलस ,आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा,Kyle Mayers देखने को मिलते हैं|
Lucknow Super Giants का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Lucknow Super Giants
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
DC | 01 Apr | Won by 50 runs |
CSK | 03 Apr | Loss by 12 runs |
SRH | 07 Apr | Won by 5 wkts |
RCB | 10 Apr | Won by 1 wkt |
PBKS | 15 Apr | Loss by 2 wkts |
RR | 19 Apr | Won by 10 runs |
GT | 22 Apr | Loss by 7 runs |
LSG vs PBKS Head To Head Stats
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 15 अप्रैल को आईपीएल का 21 वा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया था|
इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2022 में भी एक मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीता था यानी कि दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है
दोनों टीमों के बीच खेला गया IPL 2023 का पिछला मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आई पी एल 2023 का 21 वा मुकाबला 15 अप्रैल को खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब की टीम में लखनऊ को 2 विकेट से हराया था |
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो आपने पंजाब की टीम ने 19 .3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया|
LSG vs PBKS Pitch Report In Hindi | Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Pitch Report
Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
Mohali Stadium Pitch Report In Hindi: पंजाब की Mohali Cricket Stadium की पिच पर हमें हरि घास देखने को मिलती है, साथ ही इससे तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है इस पिच पर अधिक उछाल पर अधिक स्विंग होने के कारण तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी होती चली जाती है जिससे स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलने लग जाती है, हालांकि शुरुआत में यहां पर बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलना होता है .
आज से 3 से 4 साल पहले यह पिच तेज गेंदबाजों को भी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती थी लेकिन वर्तमान में पिच से बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है, इसके कारण मोहाली पर हमें बड़े हाई स्कोर देखने को मिलते हैं|
Mohali Stadium Pitch Report In Hindi Pitch Report In IPL 2023
Mohali Stadium Pitch Report In Hindi: Bindra Stadium, Mohali पंजाब किंग का घरेलू क्रिकेट स्टेडियम है, यही कारण है कि पंजाब किंग की टीम Bindra Stadium, Mohali में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है.
यदि Bindra Stadium, Mohali की IPL मैचों में पिच रिपोर्ट की बात करें तो IPL में यह पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है, जहां पर हमें बल्लेबाजों के द्वारा लंबे लंबे शॉट देखने को मिलते हैं.वही इस पिच ऊपर IPL में गेंदबाजों की धुलाई होती रहती है,
Bindra Stadium, Mohali में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Mohali Stadium Pitch Report In Hindi?)
Mohali Stadium Pitch Report In Hindi: Bindra Stadium, Mohali के ऊपर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यह पिच IPL में बल्लेबाजों के सपोर्ट में जाती हुई नजर आती है, और बल्लेबाजों को इस पिच से काफी मदद की मिलती है.
IPL में Mohali Cricket Stadium के ऊपर पहली पारी का औसत स्कोर 230 में रहता है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रहता है।
यदि कोई बल्लेबाज इस बीच के ऊपर अपनी फॉर्म को तलाश रहा है तो आउट ऑफ होम बल्लेबाज के लिए यह पिच वापसी के लिए एक बेहतरीन पिच है।
Bindra Stadium, Mohali में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Bindra Stadium, Mohali?)
Bindra Stadium, Mohali के ऊपर IPL में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाज को स्विंग मिल सकती है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज को विकेट लेने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है |
Mohali Cricket Stadium IPL Toss Factor
IPL के अंदर Bindra Stadium, Mohali में जो भी टीम को जीत की है उसके लिए तो जीतना महत्वपूर्ण नहीं होता है , इस स्टेडियम के ऊपर टीम अपनी सिचुएशन के अनुसार टॉस जीतकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं|
इस स्टेडियम के ऊपर अब तक खेले गए 96 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 बार जीती है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 47 बार जीती है।