`

LSG vs PBKS Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, Pitch Report For IPL 2023, 38th Match

LSG vs PBKS Dream11 Prediction

LSG vs PBKS Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, Pitch Report For IPL 2023, 38th Match

LSG vs PBKS Dream11 Prediction: आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 38 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है|
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 15 अप्रैल को आईपीएल का 21 वा मुकाबला खेला गया था, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराया था हालांकि इस मुकाबले में पंजाब और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी|
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम आज अपने इस सीजन का आठवां मुकाबला खेलने वाली है दोनों टीमों ने अब तक खेले साथ-साथ मुकाबलों में से चार चार मुकाबलों में जीत हासिल की है,लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पिछला मुकाबला गुजरात से हार कर आ रही है वहीं पंजाब की टीम अपना पिछला मुकाबला मुंबई की टीम को 12 रन से हराकर आ रही है|

LSG vs PBKS (PBKS vs LSG) Match Details

match LSG vs PBKS
Federation Tata IPL
date TUS, 27 APR 2023
venue सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम
Time 07:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमों की सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में ऊपर नीचे होता हुआ नजर आया है.|

दोनों टीम आज जयपुर के मोहाली  क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है, दोनों टीमों के बीच आज का यह लाइव मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans , 38th MatchToday Match Preview

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन किस सीजन में ऊपर नीचे होता हुआ नजर आया है कभी जीत कभी हार दोनों टीमों की देखने को मिली है हालांकि लखनऊ और पंजाब की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 15 अप्रैल को खेला गया था|

यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने लखनऊ को उन्हीं के होम ग्राउंड में 2 विकेट से हराया था हालांकि लखनऊ की टीम ने की पंजाब की टीम को अंत तक टक्कर दी थी|

दोनों टीमों के बीच आज के में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है एक तरफ पंजाब की टीम आज अपने ही होम ग्राउंड पर लखनऊ की टीम को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आएगी वही लखनऊ की टीम पंजाब की टीम से अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरने वाली है||

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में जरूर रन बनाए हैं लेकिन वह कुछ मुकाबलों में जरूर कमजोर साबित हुए हैं ,लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बल्ले से लगातार रन बनाए हैं लेकिन वह चोट के चलते लगातार पिछले 2 मैचों से बाहर चल रहे हैं |

आज के मुकाबले में भी शिखर धवन के खेलने के ऊपर सस्पेंस बना हुआ है देखने वाली बात रहेगी कि आज के मुकाबले में शिखर धवन वापसी कर पाते हैं या नहीं यदि शिखर धवन वापसी करते हैं तो पंजाब किंग्स का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत होगा साथ ही कप्तानी में भी पंजाब को सहयोग मिलने वाला है यदि शिखर धवन आज के मुकाबले में भी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कप्तानी सैम करन करते हुए नजर आएंगे |

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Punjab Kings Vs Lucknow Super Giants Playing 11

LSG Playing 11

1. KL Rahul (c),
2. Kyle Mayers
3. Deepak Hooda
4. Marcus Stoinis
5. Krunal Pandya
6. Nicholas Pooran (wk)
7. Ayush Badoni
8. Avesh Khan
9. Yudhvir Singh
10. Naveen-ul-Haq
11. Ravi Bishnoi

PBKS Playing 11

1. Prabhsimran Singh
2. Shikhar Dhawan (c)
3. Liam Livingstone
4. Sikandar Raza
5. Jitesh Sharma (wk)
6. Sam Curran
7. Shahrukh Khan
8. Harpreet Brar
9. Nathan Ellis
10. Rahul Chahar
11. Arshdeep Singh

LSG vs PBKS Dream11 Prediction : LSG vs PBKS today Dream11 Team Prediction Today Match, Fantasy Cricket Tips

LSG vs PBKS Captain and Vice-Captain Choices

  • Quinton de Kock
  • Sikandar Raza
  • Sam Curran
  • Kyle Mayers
  • Nicholas Pooran
  • Mark Wood

Lucknow Super Giant (LSG) Key Players

  • Quinton de Kock
  • Deepak Hooda
  • Lokesh Rahul
  • Krunal Pandya
  • Ravi Bishnoi
  • Kyle Mayers
  • Nicholas Pooran
  • Mark Wood

Punjab Kings (PBKS) Key Players

  • Kagiso Rabada
  • Matthew Short
  • Rahul Chahar
  • Sikandar Raza
  • Sam Curran
  • Arshdeep Singh

LSG vs PBKS Dream11 Prediction Team Today, Head To Head League

  • Keeper – Nicholas Pooran
  • Batsmen – Shikhar Dhawan, Lokesh Rahul (vc)
  • All-rounders – Marcus Stoinis, Liam Livingstone, Kyle Mayers, Sam Curran, Krunal Pandya, Mathew Short
  • Bowlers – Mark Wood, Arshdeep Singh (c)

LSG vs PBKS Dream11 Prediction Team Today, Grand League

  • Keeper – Nicholas Pooran
  • Batsmen – Shikhar Dhawan (c), Lokesh Rahul
  • All-rounders – Marcus Stoinis, Liam Livingstone, Kyle Mayers, Sam Curran (vc), Krunal Pandya
  • Bowlers – Mark Wood, Arshdeep Singh, Ravi Bishnoi
dream11 टीम