`

LSG vs GT Dream11 Prediction, गुजरात और लखनऊ के बीच में यह रहेंगे dream11 के बेस्ट खिलाड़ी, जाने की से बनाई कैप्टन और वाइस कैप्टन

LSG vs GT Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 30

LSG vs GT Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 30

LSG vs GT Dream11 Prediction:  IPL 2023 का आज सुपर शनिवार का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई किक्रेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 30th मुकाबला खेला जाने वाला है |

गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है लेकिन अब तक के सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा था|

IPL 2022 में दोनों टीमें आईपीएल के साथ जुड़ी थी, और अपने ही पहले सीजन में धमाल मचाने में कामयाब रही थी एक तरफ गुजरा टाइटन्स डिफेंडिंग चैंपियन है वही लखनऊ की टीम ने 20 साल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया था||

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आईपीएल 2022 में 2 मुकाबले खेले गए थे और यह दोनों ही मुकाबले गुजरा टाइटन्स की टीम ने जीते थे|

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीम का इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है दोनों टीमें वर्तमान में पॉइंट टेबल में टॉप 4 पायदान पर मौजूद है|

एक तरफ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है लखनऊ की टीम ने इस सीजन खेलें अब तक छह मुकाबलों में केवल 2 मुकाबलों में ही हार का सामना किया है और 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है लखनऊ की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान जैसी मजबूत टीम को 10 रन से हराकर आ रही है|

वहीं गुजरात टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी शानदार रहा है साल 2022 की डिफेंडिंग गुजरात की टीम ने इस सीजन खेले अपने पांच मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है हालांकि पिछले मुकाबले में गुजरात को राजस्थान के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था|

आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरा टाइटन्स की टीम के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है|

IPL 2023: LSG Vs GT Pitch Report In Hindi | अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

LSG vs GT (GT vs LSG) Match Details

match LSG vs GT
Federation Tata IPL
date SAT, 22 APR 2023
venue अटल बिहारी वाजपई किक्रेट स्टेडियम
Time 03:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

LSG vs GT Dream11 Prediction : LSG vs GT Dream11 Prediction, LSG vs GT Dream11 Team Prediction Today Match, Fantasy Cricket Tips

LSG vs GT Dream11 Prediction:  गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 30th मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है |

दोनों टीमों के बीच आज का डबल मुकाबले का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला है| दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|

Lucknow Super Giants  (LSG) Today Match Preview

LSG vs GT Dream11 Prediction:  केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन अब तक हमें शानदार देखने को मिला है टीम ने अब तक खेले अपने 6 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है|

लखनऊ की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स एसी मजबूत टीम को 10 रन से हराकर आ रही है आज के मुकाबले में भी लखनऊ की टीम गुजरात की टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन की शुरुआत बड़े शानदार तरीके से की थी अपने पहले मुकाबले में ही दिल्ली की टीम को 50 रनों से हराया था लेकिन इसके बाद दूसरे मुकाबले में चेन्नई के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा|

लेकिन इसके बाद लखनऊ की टीम ने लगातार दो मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बड़े अंतर से हराया है इसके बाद पिछले मुकाबले में वह राजस्थान की टीम को हराकर आ रही है|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम वर्तमान में छह मैचों में से चार मैचों में जीत हासिल करें 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है आज के मुकाबले में भी लखनऊ की टीम इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर अपनी जगह पक्की करने उतरेगी|

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इस सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी में केएल राहुल,K Mayers, आयुष बडोनी,मार्कस स्टोइनिस निकोलस पूरण के बल्ले से रन निकलते हुए नजर आए हैं, हालांकि लखनऊ के मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा कुणाल पांड्या का बल्ला अभी भी शांत नजर आया है|

वही लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में भी काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में मार्कस स्टोइनिस ,आवेश खान का तेज गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन इसके अलावा लखनऊ के पास कोई भी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के पास इसकी जगह बाजी में अमित मिश्रा एक एक्सपीरियंस स्पिनर गेंदबाज मौजूद है साथ ही उनका साथ देने के लिए रवि बिश्नोई टीम में मौजूद है|

गुजरात टाइटंस की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन ( Gujarat Titans Team Performance This Season)

गुजरात की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में काफी शानदार रहा है, हालांकि टीम पिछले कुछ मुकाबलों में लड़ कराती हुई जरूर नजर आई है लेकिन गुजरात की टीम हार्दिक पांडे की कप्तानी में वापसी करने के पूरे तरीके जानती है|

गुजरात की टीम ने इस सीजन में खेले पांच मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है हालांकि पिछले मुकाबले में गुजरात को राजस्थान रॉयल्स की टीम से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था|

गुजरात टाइटंस की टीम वर्तमान में 5 मैचों में तीन जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है|

गुजरात की टीम ने इस सीजन की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की थी अपने पहले मुकाबले में ही चेन्नई सुपर किंग जैसी मजबूत टीम को 5 विकेट से बड़ी हार देने के बाद टीम ने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को 6 विकेट से हराया था |

इसके बाद कोलकाता से अगले मुकाबले में हार का सामना किया, लेकिन वापसी करते हुए अगले मुकाबले में ही पंजाब को 6 विकेट से हराया है वही पिछले मुकाबले में गुजरात को रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है|

गुजरात की टीम वर्तमान समय में काफी मजबूत नजर आई है गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है गुजरात की बल्लेबाजी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले से रन निकाले हैं इसके अलावा शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर भी रंग में आते हुए नजर आ रहे हैं|

वहीं गुजरात की गेंदबाजी भी कमाल नजर आ रही है गुजरात की तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ,हार्दिक पांड्या ,अलजर्री जोसेफ, मोहित शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों की भरमार नजर आती है जो किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं|

वही गुजरात के पास स्पिन गेंदबाजी में राशिद खान और नूर अहमद जैसे दो अफगानी स्पिनर गेंदबाज मौजूद है जो हर सिचुएशन में गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं|

Lucknow Super Giants Vs Gujarat Titans Playing 11

LSG Playing 11

1. KL Rahul (c),
2. Quinton de Kock
3. Deepak Hooda
4. Marcus Stoinis
5. Krunal Pandya
6. Nicholas Pooran (wk)
7. Ayush Badoni
8. Avesh Khan
9. Mohsin Khan
10. Mark Wood
11. Ravi Bishnoi

GT Playing 11

1. Wriddhiman Saha (wk)
2. Shubman Gill
3. Sai Sudharsan
4. Hardik Pandya (c)
5. David Miller
6. Rahul Tewatia
7. Rashid Khan
8. Alzarri Joseph
9. Mohammed Shami
10. Mohit Sharma
11. Joshua Little

LSG Vs GT Head To Head Stats

गुजरात टाइटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच IPL 2023 में पहला मुकाबला खेला जाने वाला है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं|

यह दोनों मुकाबले IPL 2022 में खेले गए थे इस दौरान दोनों मुकाबले गुजरात की टीम में जीते थे पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने 62 रन से वहीं दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की थी|

Played 02
LSG Won 00
GT Won 02
Tie 00
NR 00

LKN vs GT Captain and Vice-Captain Choices

  • Hardik Pandya
  • Lokesh Rahul
  • Nicholas Pooran
  • Shubman Gill
  • Rashid-Khan

Gujarat Titans (GT) Key Players

  • Hardik Pandya
  • David Miller
  • Sai Sudharsan
  • Mohammed Shami
  • Shubman Gill
  • Rashid-Khan

Lucknow Super Giants (LKN) Key Players

  • Avesh Khan
  • Lokesh Rahul
  • Ravi Bishnoi
  • Marcus Stoinis
  • Nicholas Pooran
  • Kyle Mayers

LKN vs GT Grand League Risky Picks:

LKN – Naveen-ul-Haq , Yudhvir Singh Charak
GT – Rahul Tewatia , Abhinav Manohar

LKN vs GT Small League Must Picks:

LKN – Kyle Mayers, Nicholas Pooran
GT – Shubman Gill, Rashid-Khan

LSG vs GT Dream11 Prediction

LSG vs GT Dream11 Prediction Today’s Match Team 1, IPL 2023

  • Keeper – Wriddhiman Saha
  • Batsmen – Shubman Gill, Sai Sudharshan, Lokesh Rahul
  • All-rounders – Hardik Pandya (c), Kyle Mayers, Marcus Stoinis, Krunal Pandya
  • Bowlers – Mohammad Shami, Mark Wood, Rashid Khan (vc)

LSG vs GT Dream11 Prediction Today’s Match Team 2, IPL 2023

  • Keeper – Wriddhiman Saha
  • Batsmen – Shubman Gill (vc), Sai Sudharshan, Lokesh Rahul (c)
  • All-rounders – Hardik Pandya, Kyle Mayers, Marcus Stoinis
  • Bowlers – Mohammad Shami, Mark Wood, Rashid Khan, Ravi Bishnoi

 

LSG vs GT Weather Report

The weather in Guwahati looks fine throughout the day. There is no rain predicted during the

dream11 टीम