IPL में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट | Lowest Team Score in IPL

IPL में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट | Lowest Team Score in IPL

IPL में हम बहुत से रिकॉर्ड बनते हुए देखते हैं कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे होते हैं जिन्हें बनाना एक बड़ी अचीवमेंट होती है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे शर्मनाक होते हैं जिन्हें कोई भी टीम या खिलाड़ी दोबारा बनाना नहीं चाहता है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताना चाहते हैं, जिसे कोई भी टीम चाह कर भी दोबारा नहीं बनाना चाहिए.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL के 10 ऐसे स्कोर बताने वाले हैं जिस पर टीम सबसे कम स्कोर पर आउट हुई है, यानी कि Lowest Team Totals in IPL History

Lowest Team Totals in IPL History

Position Team Score Opposition Ground Match Date
1 RCB 49 KKR Kolkata 2017
2 RR 58 RCB Cape Town 2009
3 DC 66 MI Delhi 2017
4 DC 67 PBKS Mohali 2017
5 KKR 67 MI Mumbai 2008
6 RCB 70 CSK Chennai 2019
7 RCB 70 RR Abu Dhabi 2014
8 PBKS 73 RPS Pune 2017
9 Kerala 74 Deccan Kochi 2011
10 CSK 79 MI Mumbai 2013

 IPL Mein sabse kam score kis team ne Banaya Hai | Lowest Team Score in IPL

1) Royal Challengers Bangalore Lowest Team Score in IPL

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम IPL में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है जिनमें कुछ रिकॉर्ड तो अपने आप में एक अचीवमेंट है जबकि कुछ रिकॉर्ड बहुत ही शर्मनाक है|

IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सबसे बड़ा टोटल अपने नाम किया है वही IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में सबसे कम स्कोर भी अपने नाम कर लिया है|

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन के एक छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई |

2) Rajasthan Royals Lowest Team Score in IPL

इस लिस्ट का दूसरा नाम है राजस्थान रॉयल्स की टीम जिन्होंने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 58 रन पर ही अपने घुटने टेक दिए और सारी टीम ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई.

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम विजेता रही थी, यह मुकाबला केप टाउन साउथ अफ्रीका में खेला गया था

3) Delhi Daredevils Lowest Team Score in IPL

दिल्ली डिविलियर्स की टीम जिसे हम वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानते हैं दिल्ली डिविलियर्स की 3 साल 2017 में मुंबई इंडियंस के सामने 66 रन के निजी स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी|

4) Delhi Daredevils Lowest Team Score in IPL

दिल्ली डिविलियर्स की टीम साल 2017 में 2 बार 70 से कम पर ऑल आउट हो चुकी है, दिल्ली डिविलियर्स की टीम एक बार 66 रन और एक बार 67 रन के निजी स्कोर पर आउट हो चुकी है |

5) Kolkata Knight Riders Lowest Team Score in IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के सामने साल 2008 में 67 रन की एक छोटे लक्ष्य पर ही ऑल आउट हो गई थी|

6) Royal Challengers Bangalore Lowest Team Score in IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस लिस्ट में काफी बार पहले आ चुकी है और एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 70 रन के छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई, और लगातार अपनी टीम के नाम तीसरा सबसे छोटा स्कोर दर्ज कर लिया |

7) Royal Challengers Bangalore Lowest Team Score in IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 70 रन के निजी स्कोर पर चौथी बार सबसे कम स्कोर पर आउट हो गई|

8) Kings XI Punjab Lowest Team Score in IPL

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर्जायंट्स के सामने 73 रन के छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई

9)Kochi Tuskers Kerala Lowest Team Score in IPL

Kochi Tuskers Kerala की टीम जो वर्तमान में IPL का हिस्सा नहीं है साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के सामने 74 रन के निजी स्कोर पर ऑल आउट हो गई, हालांकि दोनों ही टीम अबIPL में खेलती है नजर नहीं आती है , डेक्कन चार्जर्स सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में खेलती नजर आती है |

10) Chennai Super Kings Lowest Team Score in IPL

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम साल 2013 में मुंबई इंडियंस की टीम के सामने 79 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई|

 इस ब्लॉक में

इस ब्लॉग में हमने बताया है कि IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम कौन सी है इस ब्लॉग में हमने IPL के 10 ऐसी टीमों के बारे में बताया है जिन्होंने अब तक सबसे कम स्कोर बनाया है सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम है जिन्होंने एक इनमें 49 रन बनाए थे|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Lowest Team Score in IPL FAQ

IPL में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम कौन सी है ?

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन के एक छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में सबसे कम स्कोर कितना बनाया है?

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन के एक छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई |

Leave a Comment