Love Shayari in hindi , Best Love Status, True Love Shayari 2022
अगर मुझे अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक है भगवान ने दिया होता तो मैं अपना नाम तुम्हारे नाम के साथ जरूर लिखता|
यह प्यार मोहब्बत ही कुछ चीज ऐसी है इस सकून भी उसी की बाहों में मिलता है और तकलीफ भी उसी की बाहों से मिलती है|
उस चांद को भी अपने आप पर बहुत घमंड है कि उसके पास नूर है| पर उस नादान को मैं कैसे समझाऊं कि मेरे पास भी एक कोहिनूर है|
मेरी आंखों में छपी हर तस्वीर तेरी है मेरे दिल में चल रही हर धड़कन तेरी है नहीं चाहिए मुझे इस दुनिया की कोई भी खुशी भगवान करे तुझे मिल जाए वह सभी खुशी जो सब मेरी है|
तमन्ना मेरी यही है कि वक्त मेरा चाहे बुरा हो या अच्छा लेकिन मेरा नसीब ऐसा हो कि तू हमेशा मेरे साथ रहे|
मेरी आंखों के दीदार हो तुम मेरे दिल के ख्वाब हो तुम तुमसे ही तो मेरी एक अलग पहचान है मैं अगर चांद हूं तो मेरे सूरज हो तुम सच कहूं तो मेरे लिए पूरा जहान हो तुम|
मेरे जीवन की सारी खुशियां तुम्हीं से जुड़ी है| आदि तुझको सताने में है तो आज ही खुशियां तुझे मनाने में|
माना कि हम मोहब्बत भी बहुत करते हैं और लड़ाई भी बहुत करते हैं हमारी लड़ाई गुस्से से कभी नाराज ना होना तुम क्योंकि हम गुस्सा ऊपर से करते हैं और प्यार मोहब्बत दिल से करते हैं|
Love Shayari in hindi
इस जहान में लाखों महफिले है| जहां पर लाखों मेले लगते हैं, लेकिन वह मेला बिल्कुल अकेला है जहां पर तुम हमारे साथ नहीं होते|
मुझे तेरा यह जो साथ है जीवन भर नहीं चाहिए लेकिन जब तक तू साथ है जब तक मुझे मेरा जीवन चाहिए|
हमारी जिंदगी का सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो हमारी नजरें भी वही तक देख सकती है जहां तक तुम हो वैसे तो इस जहान में हजारों फूल खिलते हैं और उनकी खुशबू भी खूब आती है लेकिन खुशबू वही जहां पर तुम हो|
कोई कहता है मोहब्बत की लत लग जाती है कोई कहता है मोहब्बत की आदत बन जाती है लेकिन अगर प्यार करूं सच्चा तो वह जीने की वजह बन जाती है|
धन्यवाद तुम्हारा हमारी जिंदगी में आने के लिए एक धन्यवाद तुम्हें हमारी जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए एक धन्यवाद हमारी मोहब्बत को मोहब्बत की तरह निभाने के लिए|
हम कितनी मोहब्बत करते हैं तुमसे ये हम कह नहीं सकते लेकिन बस इतना जानते हैं कि अब हम तुम्हारे बिना रह नहीं सकते|
सुनहरा सा एक पल हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन जाता है जाने कब कौन जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं कुछ इस प्रकार आकर जिनसे कभी नहीं टूटने वाला मोहब्बत का रिश्ता बन जाता|
मोहब्बत की ना तो कोई उम्र होती है ना ही कोई टाइम होता है मोहब्बत तो एक मोहब्बत होती है हां लेकिन जब तक होती है बड़ी बेमिसाल होती है|
ऊपरवाला मोहब्बत सबको देता है दिल भी सबको देता है दिलों पर राज करने वाला भी सभी को देता है लेकिन दिल तो समझने वाला सिर्फ नसीब वालों को देता है|
हम तुम्हें पाकर एक पल के लिए खोना नहीं चाहते| अलविदा कहकर तुम्हें रोना नहीं चाहते आप हमेशा हमारे ही रहना मोहब्बत बनकर हम भी किसी और के दिलों में जाना नहीं चाहते|
हमारे मन से तुम्हारा ख्याल चाहता नहीं आपके सिवा हमें कोई दूसरा याद आता नहीं जी चाहता है तुम्हें हमेशा देखता रहूं लेकिन वक्त ऐसा कभी आता नहीं|
हमारे दिल में चल रही धड़कनों का करार हो तुम इस खूबसूरत सी महफिल की बहार हो तुम हमारी निगाहें तरसती है इंतजार में तुम्हारे हमारी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम|
अगर मुझे अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक है भगवान ने दिया होता तो मैं अपना नाम तुम्हारे नाम के साथ जरूर लिखता|
read more ….