IPL 2023: KKR vs GT Pitch Report In Hindi | Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Pitch Report
KKR vs GT Pitch Report In Hindi: IPL 2023 में आज सुपर शनिवार के दो सुपर मुकाबले खेले जाने वाले हैं, आज के दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है, दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन कोलकाता में होने वाला है, दोनों टीमों के बीच आजम रोमांचक मुकाबला देखने की पूरी उम्मीद है|
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज IPL का 39 वा मुकाबला खेला जाने वाला है, दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहला मुकाबला 9 अप्रैल को IPL का तेरवा मुकाबला खेला गया था, इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर जीत हासिल की थी|
कोलकाता और गुजरात की टीम के बीच पिछला मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था जिसमें कोलकाता की टीम को अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी, इस दौरान कोलकाता की तरफ से रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाजी यस दयाल को आवर की अंतिम 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर जीत दिलवाई थी|
गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में हमें बैटरी नजर आया है टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल कर 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन की टीम अपने पिछले प्रदर्शन को लगातार बरकरार रखने में कामयाब रही है |
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा हालांकि टीम को शुरुआती सीजन में शानदार शुरुआत मिली थी लेकिन इसके बाद कोलकाता की टीम का प्रदर्शन लगातार नीचे गिरता गया कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक खेले 8 मुकाबलों में से केवल 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है और वर्तमान समय में कोलकाता की टीम top4 से बाहर नजर आ रही है|
आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने अपने ही होम ग्राउंड में गुजरात टाइटंस की एक बड़ी चुनौती होने वाली है देखने वाली बात रहेगी कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम वापस से जीत की पटरी पर लौट पाती है या फिर गुजरात अपने विजय रथ को लगातार आगे बढ़ाती चली जाती है|
KKR vs GT Pitch Report In Hindi | IPL Pitch Report In Hindi
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | KKR vs GT , 39th Match |
Date | TUS, APR 28, 2023 |
Time | 7:30 PM |
Venue | ईडन गार्डन कोलकाता |
KKR vs GT Match Preview : Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Match Preview
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम IPL के डबल हेड का पहला मुकाबला खेलने वाली है आज दोनों टीमों के बीच IPL का 39 वां मुकाबला खेला जाने वाला है, दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है पिछली बार दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता की टीम ने जीत हासिल की थी|
दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi
KKR vs GT : Kolkata Knight Riders (KKR) Match Preview
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन इस साल बेहद निराशाजनक रहा है हालांकि टीम में शुरुआती मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन वर्तमान समय में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन लगातार नीचे गिरता हुआ नजर आया है |
हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोलकाता की टीम ने लगातार मुकाबलों में हार का सामना किया है| कोलकाता की टीम ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में से केवल 3 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है कोलकाता की टीम को यदि यहां से प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें यहां से लगातार मुकाबले जीतने होंगे|
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम गुजरात की टीम को इस सीजन में मात दे चुकी है, हालांकि इस मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंतिम ओवर में जीत हासिल की थी आप देखने वाली बात रही थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इनफॉर्म चल रही गुजरात टाइटंस की टीम को फिर से हरा पाती है या नहीं|
Kolkata Knight Riders का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Kolkata Knight Riders
VS | Date | Result |
---|---|---|
PBKS | 01 Apr | Loss by 7 runs |
RCB | 06 Apr | Won by 81 runs |
GT | 09 Apr | Won by 3 wkts |
SRH | 14 Apr | Loss by 23 runs |
MI | 16 Apr | Loss by 5 wkts |
DC | 20 Apr | Loss by 4 wkts |
CSK | 23 Apr | Loss by 49 runs |
RCB | 26 Apr | Won by 21 runs |
KKR vs GT : Gujarat Titans (LSG) Match Preview
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन साल 2023 में भी शानदार नजर आया है टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है इसी के साथ पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे पायदान पर नजर आती है हार्दिक पांडे की कप्तानी में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने लायक रही है|
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई नजर आती है नतीजा टीम अंतिम ओवर मुकाबले में वापसी करती हुई नजर आती है , गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या, शुभ्मन गिल, डेविड मिलर, सुदर्शन ने लाजवाब प्रदर्शन किया है वहीं गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ,राशिद खान, नूर अहमद शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं|
Gujarat Titans का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Gujarat Titans
VS | Date | Result |
---|---|---|
CSK | 31 Mar | Won by 5 wkts |
DC | 04 Apr | Won by 6 wkts |
KKR | 09 Apr | Loss by 3 wkts |
PBKS | 13 Apr | Won by 6 wkts |
RR | 16 Apr | Loss by 3 wkts |
LSG | 22 Apr | Won by 7 runs |
MI | 25 Apr | Won by 55 runs |
KKR vs GT Head To Head Stats
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच आमने सामने मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमें सीजन में पहली बार 9 अप्रैल को IPL 2023 के मुकाबले में आमने-सामने हुई थी इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में गुजरात की टीम को 3 विकेट से हराया था|
वही दोनों टीमों के बीच साल 2022 में भी एक मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने कोलकाता को 8 रन से हराया था , यानी कि दोनों टीमें IPL इतिहास में केवल 2 बार आमने-सामने हुई है जिसमें से एक मुकाबला कोलकाता और एक मुकाबला गुजरात की टीम ने जीता है|
दोनों टीमों के बीच खेला गया IPL 2023 का पिछला मुकाबला
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को IPL का तेरवा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन का बड़ा लक्ष्य बना दिया था लेकिन कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया\
हालांकि यह मुकाबला लास्ट गेंद तक गया था, इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में गुजरात के तेज गेंदबाज यस दयाल को एक ओवर ने 5 छक्के लगा दिए थे|
KKR vs GT Pitch Report In Hindi | Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Pitch Report
Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi
Eden Gardens Pitch Report In Hindi: ईडन गार्डन कोलकाता स्टेडियम कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के ऊपर बल्लेबाजी और स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री होने के कारण जहां पर बल्लेबाज आसानी से लंबे शॉट बनाकर अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं |
हालांकि स्टेडियम से स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है जिससे इसके अंदर गेंदबाजों के लिए यह एक वरदान साबित होता है इस Pitch के ऊपर बल्लेबाज जरूर एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहता है|
लेकिन यदि वह स्पिनर गेंदबाज को तेज खेलने की कोशिश करता है तो वह अपना विकेट गंवा सकता है, पिछले कुछ मुकाबलों में Pitch के ऊपर काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है |
Eden Gardens Pitch Report In IPL 2023 Cricket
Eden Gardens Pitch Report In Hindi: IPL क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर 20 ओवर के खेल में बल्लेबाज बड़े अग्रेसिव तरीके से छोटी बाउंड्री का आसानी से फायदा उठा सकता है , और आसानी से रन हासिल कर सकता है|
IPL क्रिकेट में हमें इस स्टेडियम पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं , साथ ही अगर गेंदबाजी में बात करें तो यहां पर शुरुआत में जरूर यहां पर तेज गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |
ईडन गार्डन में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में बल्लेबाजी करना काफी आसान रहा है इस स्टेडियम पर अब तक चले गए सभी आईपीएल मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 191.8 runs रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 184 runs रहा है यानी कि जहां पर दोनों पारियों में बल्लेबाजों को फिर से बराबर सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|
ईडन गार्डन कोलकाता के स्टेडियम पर यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर इसी जन्म में खेले गए पिछले दो मुकाबलों में पहली पारी में 200 से भी अधिक का स्कोर देखा गया है कुल मिलाकर यहां पर पहले बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है लेकिन यहां पर दोनों पारियों में दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 के लगभग रहता है , यहां पर लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होता है|
ईडन गार्डन कोलकाता क्रिकेट स्टेडियम पर स्पिन गेंदबाजी के लिए बेहतरीन स्विच मानी जाती है जहां पर पिछले दो मुकाबलों में स्पिनर गेंदबाजों ने 70% से भी अधिक विकेट लिए हैं, हालांकि तेज गेंदबाज ने लिए यहां पर कमाल करके दिखाया है|
ईडन गार्डन्स में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Eden Gardens ?)
IPL क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर छोटी बावरियों का बल्लेबाज आसानी से फायदा उठाता हुआ नजर आता है इस स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि पहली पारी के एवरेज स्कोर की बात करें तो वह 155 रन रहता है |
वहीं IPL क्रिकेट में इस स्टेडियम पर दूसरी पारी का स्कोर 136 रन रहता है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 201/5 रहा है यह मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था|
वही स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 70/10 रहा है, यह मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था |
ईडन गार्डन्स में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Eden Gardens ?)
ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में हमें स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला नजर आता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अपनी करामाती गेंदबाजी के कारण बल्लेबाज को परेशान करते हुए नजर आते हैं, हालांकि यहां पर तेज गेंदबाजों को भी अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, इस स्टेडियम में गेंदबाजी के लिए ड्यू फैक्टर रहता है |
Eden Gardens IPL Toss Factor
ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है क्योंकि इस स्टेडियम पर ओस का एक महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि ओस आने के बाद स्पिनर के अनुभव को बाद में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
- IPL Matches 1st Innings Average Score – 191.8 runs
- IPL Matches 2nd Innings Average Score – 184 runs