JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report In Hindi | जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पिच रिपोर्ट

Contents show

JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report In Hindi ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL

JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report In Hindi: जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) क्रिकेट स्टेडियम भारत भारत के झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है, जो भारत के इंटरनेशनल में तो का प्रतिनिधित्व करता है |

साथ ही झारखंड की डोमेस्टिक टीम वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का होम ग्राउंड भी है, इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 2011 में हुई थी |

इस क्रिकेट स्टेडियम को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2013 में खेला गया था |

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi का इतिहास (History of JSCA International Stadium Ranchi , Indore )

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi का निर्माण साल 2011 में किया गया था इस स्टेडियम का निर्माण झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के तहत किया गया था |

इस स्टेडियम को बनाने में जेएससीए का फैसला टाटा स्टील का एक बड़ा विवाद था किन्हीं कारणों की वजह से एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कीनन स्टेडियम में स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसके कारण जेएससीए ने झारखंड में एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव रखा|

JSCA मेसर्स राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। राम कृपाल सिंह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) का पूर्ण सदस्य है|

साल 2011 से पहले JSCA के पास कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला कराने के लिए स्टेडियम नहीं था इसके कारण सभी मुकाबले जमशेदपुर जो टाटा स्टील में हुआ करते थे इसी कारण झारखंड की राजधानी रांची में भी एक नया स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया |

इस स्टेडियम को बनाने में लगभग 27 मिलियन यूएस डॉलर का खर्चा आया है किस स्टेडियम में 5 क्रिकेट पिच देखने को मिलती है साथ ही यह स्टेडियम 35 एकड़ (140,000 मी 2) के क्षेत्र में फैला हुआ है|

इस स्टेडियम में कई प्रकार की फैसिलिटी भी मौजूद है, इस पिच को इस प्रकार बनाया गया है कि इस स्टेडियम में छोटे दिनों में भी शाम को 4:45 के बाद पिच पर कोई भी परछाई नहीं पड़ती है |

JSCA International Stadium Ranchi Capacity

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi दर्शकों की कुल क्षमता की बात करें तो वह 50000 है यहां पर 50000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं |

साथ ही इसमें 76 कॉर्पोरेट बॉक्स की बैठने की क्षमता भी मौजूद है सात इसमें दो पवेलियन भी मौजूद है वह इसमें दो ड्रेसिंग रूम, वही इस स्टेडियम के दोनों तरफ विशाल पर्वत मौजूद है |

JSCA International Stadium Ranchi Boundary Length

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की 65x70M around की बाउंड्री देखने को मिलती है,इस स्टेडियम की सबसे छोटी बावड़ी 65 मीटर की है वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 70 मीटर लंबी है|

JSCA International Stadium Ranchi first match

JSCA International Stadium Ranchi First Test

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 16–20 मार्च 2017 को खेला गया था |

JSCA International Stadium Ranchi First ODI

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच में 19 जनवरी 2013 को खेला गया था |

JSCA International Stadium Ranchi First T20

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi के ऊपर पहला T20 मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 12 फरवरी 2016 को खेला गया था |

JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report in hindi

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi क्रिकेट स्टेडियम कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन पीस मानी जाती है जहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं|

हालांकि यहां पर तेज गेंदबाजों को पिच से कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर सफल साबित हो सकते हैं हालांकि इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों को इस चीज का एडवांटेज मिलता है|

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi स्टेडियम पर अगर बल्लेबाज अच्छी लाइन और लेंथ से बल्लेबाजी करते हैं तो वह रुक कर काफी समय तक खेल सकते हैं |

वही toss की बात करें तो यहां पर जो भी टीम tossजीती है, वह कोशिश कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती है क्योंकि पहली पारी में यहां पर एक बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिलती है|

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिचधीरे होती जाती है जिसके कारण किससे स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलना शुरू हो जाती है |

JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report in T20 Cricket

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi मैं अब तक अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में तीन मुकाबले खेले गए हैं जहां पर हमें एक बल्लेबाजी पिच देखने को मिली है |

इससे बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है वहीं गेंदबाजों में यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए कोई भी मदद नहीं आया लेकिन स्पिनर गेंदबाज यहां पर अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at JSCA International Stadium Ranchi ?)

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi मैं अगर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है जिसके कारण बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं |

हालांकि यहां पर बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से कोई भी खतरा नजर नहीं आता है लेकिन स्पिनर गेंदबाजों को संभल कर चलना होता है |

इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत इसको 155 रहता है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 110 रन रहता है|

इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 196/6 (20 Ov) रहा है यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में खेला गया था जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 196 रन बनाए थे |

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at JSCA International Stadium Ranchi ?)

रांची क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो इससे गेंदबाजों को कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है |

इस स्पिनर गेंदबाजों के लिए यह पिच और भी बेहतरीन होती हुई नजर आती है , स्पिनर गेंदबाज इस पिच पर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं |

JSCA International Stadium Ranchi T20 Toss Factor

JSCA International Stadium Ranchi मैं जो भी टीम toss जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है जहां पर खेले गए अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र एक बार जीत हासिल हुई है वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए 2 बार जीत हासिल की है|

JSCA International Stadium Ranchi T20 STATS

Total matches 3
Matches won batting first 1
Matches won bowling first 2
Average 1st Inns scores 155
Average 2nd Inns scores 110
Highest total recorded 196/6 (20 Ov) by IND vs SL
Highest score chased 155/3 (17.2 Ov) by IND vs NZ
Lowest score defended 196/6 (20 Ov) by IND vs SL

JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report in ODI Cricket

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi मैं अगर वनडे क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच में वनडे क्रिकेट में हमें बल्लेबाजों को इससे काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

वनडे क्रिकेट में जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 264 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 212 रन रहा है, हालांकि जहां पर वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|

शुरुआती ओवरों में यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं वही जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है धीमी हो जाती है. जिससे स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at JSCA International Stadium Ranchi ?)

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में पिच से बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है हालांकि पहली पारी में यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं |

इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 313/5 (50 Ov) रन रहा था |

वही स्टेडियम का सबसे कम स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 155/10 (42.2 Ov) रहा था|

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at JSCA International Stadium Ranchi ?)

जहां पर वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है शुरुआती ओवरों में यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं |

वही जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है धीमी हो जाती है. जिससे स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

JSCA International Stadium Ranchi ODI Toss Factor

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है |

यहां पर खेले गए अब तक छह वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में तीन बार जीत हासिल की है |

JSCA International Stadium Ranchi ODI STATS

Total matches 6
Matches won batting first 2
Matches won bowling first 3
Average 1st Inns scores 264
Average 2nd Inns scores 212
Highest total recorded 313/5 (50 Ov) by AUS vs IND
Lowest total recorded 155/10 (42.2 Ov) by ENG vs IND
Highest score chased 288/7 (48.4 Ov) by IND vs SL
Lowest score defended 260/7 (50 Ov) by NZ vs IND

JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report in TEST Cricket

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन कुछ मानी जाती है इस बीच में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

साथ ही जहां पर गेंदबाजों के लिए भी पिच काफी शानदार रहती है इससे बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है साथ ही स्पिनर गेंदबाज इस पिच पर काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at JSCA International Stadium Ranchi ?)

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट मैं यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है काश रूप से यहां पर पहली ,दूसरी पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है, क्योंकि जहां पर पीछे पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है|

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने लगते हैं , टेस्ट क्रिकेट में जहां पर पहली पारी औसत स्कोर 474 रन रहा है दूसरी पारी औसत स्कोर 382 रन रहा है तीसरी पारी औसत स्कोर 168 रन रहा है| वहीं इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले में 603/9 (210 Ov) रहा था |

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the JSCA International Stadium Ranchi ?)

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट मैं गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर पहली और दूसरी पारी में गेंदबाजों को कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी हो जाती है जिसके कारण यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

JSCA International Stadium Ranchi TEST Toss Factor

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम Ranchi क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट मैं जो भी टीम टॉस जीती है, वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती है क्योंकि यहां पर पहली और दूसरे दिन की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच होती है |

JSCA International Stadium Ranchi TEST STATS

Total matches 2
Matches won batting first 1
Average 1st Inns scores 474
Average 2nd Inns scores 382
Average 3rd Inns scores 168
Highest total recorded 603/9 (210 Ov) by IND vs AUS
Lowest total recorded 133/10 (48 Ov) by RSA vs IND

JSCA International Stadium Ranchi Location
876F+3WP, HEC Township, Birsa Nagar, Ranchi, Jharkhand 834004

Leave a Comment