`

जोफ्रा आर्चर का जीवन परिचय | Jofra Archer Biography in Hindi

जोफ्रा आर्चर का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, परिवार, हाइट, IPL टीम, पिता, फेसबुक, टि्वटर, पेरेंट्स ,करंट टीम [Jofra Archer Biography in Hindi] (Cricketer, Age, Family, Height, IPL Team ,Born , Father, Batting , Facebook, Twitter, Parents, Current Team)
Contents show

जोफ्रा आर्चर का जीवन परिचय | Jofra Archer Biography in Hindi

जोफ्रा आर्चर का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, परिवार, हाइट, IPL टीम, पिता, फेसबुक, टि्वटर, पेरेंट्स ,करंट टीम [Jofra Archer Biography in Hindi] (Cricketer, Age, Family, Height, IPL Team ,Born , Father, Batting , Facebook, Twitter, Parents, Current Team)

जोफ्रा आर्चर एक शानदार तेज गेंदबाज है जो इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं हालांकि वह कैरीबियन देश के हैं , और उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत ही वेस्टइंडीज टीम के साथ की थी|

लेकिन अपने करियर को बेहतरीन बनाने के लिए वह इंग्लैंड आ गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड की तरफ से खेलने लगे, जोफ्रा आर्चर दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है|

जोफ्रा आर्चर IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं वर्तमान में जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है |

Jofra Archer Biography in Hindi

जोफ्रा आर्चर का पूरा नाम Jofra Chioke Archer
काम क्रिकेटर
जोफ्रा आर्चर की लम्बाई 6′ फुट में
जोफ्रा आर्चर का वजन 80 kg
जोफ्रा आर्चर का शारीरिक माप छाती: 42 इंच
कमर: 32 इंच
बाइसेप्स: 14 इंच
जोफ्रा आर्चर की अंतर्राष्ट्रीय
  • वनडे- 3 मई 2019
  • टेस्ट- नहीं खेला
  • टी20- 5 मई 2019
जोफ्रा आर्चरके घरेलू/राज्य दल • Barbados Under-19s
• Hobart Hurricanes
• Quetta Gladiators
• Rajasthan Royals
• Sussex
• Sussex 2nd XI
जोफ्रा आर्चर की बल्लेबाजी शैली सीधे हाथ के खिलाडी
जोफ्रा आर्चर की जन्म की तिथि 1 अप्रैल 1995
जोफ्रा आर्चर की उम्र 28 Years ( 2023 में )
जोफ्रा आर्चर का जन्मस्थान Bridgetown, Barbados
जोफ्रा आर्चर की राशि मेष
जोफ्रा आर्चर की रष्ट्रीयता ब्रिटिश
जोफ्रा आर्चर का निवास स्थान Bridgetown, Barbados
जोफ्रा आर्चर का स्कूल • हिल्डा स्कीन प्राइमरी स्कूल,ब्रिजटाउन, बारबाडोस
• क्राइस्ट चर्च फाउंडेशन स्कूल,बारबाडोस
जोफ्रा आर्चर का कॉलेज Dulwich College, London
जोफ्रा आर्चर की शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
जोफ्रा आर्चर का धर्म ईसाई धर्म
जोफ्रा आर्चर की जातीयता हिन्दी: अपने पिता की ओर से
बारबेडियन/बाजन:अपनी मां की ओर से
जोफ्रा आर्चर की खाने की आदत मांसाहारी
जोफ्रा आर्चर का शौक संगीत सुनना, यात्रा करना
जोफ्रा आर्चर का टैटू उसके सीने पर टैटू है
जोफ्रा आर्चर की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
जोफ्रा आर्चर के माता पिता पिता – फ्रैंक आर्चरमाता – जोएल वेथे
जोफ्रा आर्चर का पसंदीदा क्रिकेटर
  • Chris Jordan, Curtly Ambrose,
  • Michael Holding,
  • Craig Kieswetter
  • and Joel Garner
जोफ्रा आर्चर का पसंदीदा अभिनेता Josh Peck
जोफ्रा आर्चर की पसंदीदा अभिनेत्री Ashley Tisdale

जोफ्रा आर्चर  कौन हैं?

जोफ्रा आर्चर एक शानदार तेज गेंदबाज है जो इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं हालांकि वह कैरीबियन देश के हैं , और उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत ही वेस्टइंडीज टीम के साथ की थी|

लेकिन अपने करियर को बेहतरीन बनाने के लिए वह इंग्लैंड आ गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड की तरफ से खेलने लगे, जोफ्रा आर्चर दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है|

जोफ्रा आर्चर IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं वर्तमान में जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है|

जोफ्रा आर्चर  का जन्म

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉफ्रा आर्चर का पूरा नाम Jofra Chioke Archer है, उनका जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था जो प्राचीर का जन्म बारबाडोस, ब्रिजटाउन में हुआ था|

लेकिन कुछ समय बाद उनका पूरा परिवार इंग्लैंड आकर रहने लगा था, जोफ्रा आर्चर जन्म 1 अप्रैल 1995 में हुआ था वर्तमान में जो का 8 साल की उम्र 28 वर्ष है|

जोफ्रा आर्चर की उम्र कितनी है?

जोफ्रा आर्चर जन्म 1 अप्रैल 1995 में हुआ था वर्तमान में जो का 8 साल की उम्र 28 वर्ष है|

जोफ्रा आर्चर  की डेट ऑफ बर्थ कितनी है?

जोफ्रा आर्चर जन्म 1 अप्रैल 1995 में हुआ था वर्तमान में जो का 8 साल की उम्र 28 वर्ष है|

जोफ्रा आर्चर का जर्सी नंबर क्या है?

जोफ्रा आर्चर का जर्सी नंबर 22 है|

जोफ्रा आर्चर  का परिवार

जोफ्रा आर्चर के पिताजी का नाम फ्रेंक आर्चर जोकि की इंग्लैंड से संबंध रखते थे , वहीं उनकी माता जी का नाम जोयल आर्चर था जो बारबाडोस से संबंध रखती थी|

लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी माताजी उनके पिताजी से अलग हो गई और दोबारा विवाह कर लिया उनके सौतेले पिता जी का नाम पैट्रिक वैर है, इन्होंने ही जोफ्रा आर्चर के अंदर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा को देखा था और उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी|

जोफ्रा आर्चर की शिक्षा

जोफ्रा आर्चर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिल्डा स्कीन प्राइमरी स्कूल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस से पूरी की इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा के लिए क्राइस्ट चर्च फाउंडेशन स्कूल, बारबाडोस मैं एडमिशन लिया अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद जो ब्रांच ने अपने कॉलेज की शिक्षा डुलविच विश्वविद्यालय, लंदन से पूरी की जोफ्रा आर्चर ने अपना क्रिकेट का प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने पिताजी से लिया उसके बाद वह पिकविक क्रिकेट क्लब मैं आ गई जहां पर उन्होंने जी तोड़ मेहनत की|

जोफ्रा आर्चर  का करियर

जोफ्रा आर्चर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में कर दी थी जोफ्रा आर्चर को क्रिकेट खेलने की सलाह है उनके पिताजी ने दी थी, उनके पिताजी ही उन्हें प्रैक्टिस करवाने के लिए क्रिकेट एकेडमी ले जाया करते थे|

साथ ही वह अपने साथ भी उन्हें प्रैक्टिस करवाया करते थे जोफ्रा आर्चर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्पिन गेंदबाज की थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने तेज गेंदबाजी में अपने को बेहतरीन करता हुआ पाया जिसके कारण वह तेज गेंदबाजी करने लगे|

तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर को सफलता भी मिलने लगी उनके पिताजी उन्हें बैटिंग फील्डिंग गेंदबाजी और विकेटकीपर इन सभी करवाया करते थे, साथ ही शाम के वक्त वह अपने पिताजी के साथ मैदान भी तैयार करते थे|

जोफ्रा आर्चर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बात उन्हें जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|

जोफ्रा आर्चर  का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर

जोफ्रा आर्चर के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला , जोफ्रा आर्चर ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत 8 जुलाई 2016 को की थी|

इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत 24 जुलाई 2016 को की थी जोफ्रा आर्चर डोमेस्टिक T20 क्रिकेट की शुरुआत 15 जुलाई 2016 को की थी|

जोफ्रा आर्चर कैरीबियन और इंग्लैंड दोनों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं, जोफ्रा आर्चर कई डोमेस्टिक टीम Sussex, Khulna Titans, Hobart Hurricanes, Rajasthan Royals, Galaxy Gladiators Lantau, Quetta Gladiators, Sindhis, England, Team Buttler, Southern Brave, Mumbai Indians, MI Cape Town का हिस्सा रह चुके हैं |

 जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की टीम में कैसे आए

जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के लिए अपना क्रिकेट खेल रहे थे और उन्हें वेस्टइंडीज के अंडर-19 टीम में भी खेलने की जगह मिली लेकिन चोट की वजह से वहां पर नहीं खेल पाए लेकिन जोफ्रा आर्चर लगातार वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेहनत कर रहे थे |

लेकिन साल 2013 में इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रिस जॉर्डन ने प्रैक्टिस मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की बोलो का सामना किया, उस समय क्रिस जॉर्डन खेल रहे थे वही विकेटकीपिंग में शाही हो जो कि वर्तमान में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का हिस्सा है उन्होंने क्रिस जॉर्डन को कहा कि आप जोफ्रा आर्चर को संभलकर खेले क्योंकि वह बहुत तेज गेंद डालता है|

लेकिन उस समय क्रिस जॉर्डन ने जोफ्रा आर्चर को हल्के में लिया लेकिन जैसे ही जोकर आरजेडी गेंदों का सामना किया तो क्रिस जॉर्डन उनसे काफी प्रभावित हुई\

तभी उन्होंने जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की तरफ से खेलने का आईडिया दिया, क्योंकि क्रिस जॉर्डन भी वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं लेकिन वह इंग्लैंड चले गए थे जोफ्रा आर्चर को भी क्रिस जॉर्डन का आईडिया पसंद आया, और वह इंग्लैंड मैं अपना वीजा पासवर्ड बनवा कर आ गए|

यहां आने के कुछ समय बाद ही उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया, इसके बाद साल 2019 में उन्हें वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका मिला उस समय इंग्लैंड का एक रूम हुआ करता था कि यदि कोई व्यक्ति लगातार 7 साल तक इंग्लैंड की नागरिकता में रहता है तो वह इंग्लैंड टीम के लिए क्रिकेट खेल सकता है|

लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को 2019 का वर्ल्ड कप सुलाने के लिए यह नियम बदलकर 3 साल कर दिया ताकि जोफ्रा आर्चर 2019 वर्ल्ड कप खेल पाए और हुआ भी कुछ ऐसा ही जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2019 का हिस्सा रहे और वह वर्ल्ड कप जिताने में कामयाब रहे|

जोफ्रा आर्चर डेब्यू (Jofra Archer Debut)

Year Age Achievement
2016 21 debut Sussex
2017 22 debut the Khulna Titans
2017 22 debut the Hobart Hurricanes
2018 22 debut the Quetta Gladiators
2018 22 debut the Rajasthan Royals
2019 24 ODI debut against Ireland
2019 24 T20I debut against Pakistan
2019 24 Won the ICC World Cup 2019
2019 24 Test debut against Australia

जोफ्रा आर्चर  का IPL करियर

जोफ्रा आर्चर अपने IPL क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ की थी ,इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोफ्रा आर्चर को 7 .20 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था|

इस साल जोफ्रा आर्चर 10 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 15 विकेट हासिल किए ,इसके बाद जोफ्रा आर्चर 4 साल 2018 से साल 2021 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे जहां पर उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा|

इस दौरान उन्होंने 46 विकेट हासिल किए साल 2022 में जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिलीज कर दिया और साल 2022 में IPL ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया|

हालांकि इस साल जोफ्रा आर्चर चोट के कारण नहीं खेल पाए लेकिन साल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम ने जोफ्रा आर्चर को रिटेन कर लिया|

READ MORE….

Jofra Archer IPL Auction Price History 

Year Price Team
2018 7.20 Cr Rajasthan
2019 7.20 Cr Rajasthan
2020 7.20 Cr Rajasthan
2021 7.20 Cr Rajasthan
2022 8.00 cr mi
223 8.00 cr  mi

जोफ्रा आर्चर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

जोफ्रा आर्चर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी जहां पर उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 3 मई 2019 को खेला था|

जोफ्रा आर्चर का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

 जोफ्रा आर्चर ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के गीत की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 5 मई 2019 को की थी जहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे |

जोफ्रा आर्चर का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

जोफ्रा आर्चर ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 3 मई 2019 को की थी|

जोफ्रा आर्चर का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

जोफ्रा आर्चर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 अगस्त 2019 को की थी

  जोफ्रा आर्चर की गर्लफ्रेंड

जोफ्रा आर्चर की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी हमें कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने कभी इस बात का जिक्र किया है |

जोफ्रा आर्चर की नेट वर्थ

Net Worth $5 million (INR 35 crores)
Age 28 years
Born 1 April 1995
Country of Origin Barbados (Moved to England)
Source of Wealth Professional Cricketer, Sponsorships
Last Updated 2022

जोफ्रा आर्चर FAQ

जोफ्रा आर्चर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

जोफ्रा आर्चर जन्म 1 अप्रैल 1995 में हुआ था वर्तमान में जो का 8 साल की उम्र 28 वर्ष है|

जोफ्रा आर्चर  की उम्र कितनी है?

जोफ्रा आर्चर जन्म 1 अप्रैल 1995 में हुआ था वर्तमान में जो का 8 साल की उम्र 28 वर्ष है|

जोफ्रा आर्चर   की डेट ऑफ बर्थ कितनी है?

जोफ्रा आर्चर जन्म 1 अप्रैल 1995 में हुआ था वर्तमान में जो का 8 साल की उम्र 28 वर्ष है|

जोफ्रा आर्चर  का जर्सी नंबर क्या है?

जोफ्रा आर्चर का जर्सी नंबर 22 है|

dream11 टीम