जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi
यदि आप क्रिकेट के बड़े फैन हैं तो आप जसप्रीत बुमराह को तो जानते ही होंगे, जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं|
जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भारत की तरफ से खेलते हैं वह राइट आर्म फास्ट है, जसप्रीत बुमराह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट की गेंदबाजी में रीड की हड्डी है|
जिसको तोड़ना किसी भी विरोधी टीम के लिए नामुमकिन है जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार योकर के लिए जाने जाते हैं |
Jasprit Bumrah Biography in Hindi
नाम (Full Name) | जसप्रीत बुमराह |
उपनाम (Nick Name) | जेबी |
जन्म तारीख (Date of birth) | 6 दिसंबर 1993 |
उम्र (Age) | 29 साल (2022 तक) |
जन्म स्थान (Place) | अहमदाबाद (गुजरात) भारत |
पता (Address) | अहमदाबाद (गुजरात) भारत |
शिक्षा (Education) | पता नही है |
स्कूल (School) | निर्माण हाई स्कूल, अहमदाबाद |
कॉलेज (College) | पता नही है |
राशि (Zodiac signs) | धनु राशि |
लंबाई (Height) | 5 फीट 9 इंच |
वजन (Weight) | 68 किलोग्राम |
आंखो का रंग (Eyes Colour) | काला |
बालो का रंग (Hair Colour) | काला |
धर्म (Religion) | सिख धर्म |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
पेशा (Profession) | भारतीय क्रिकेटर |
डेब्यू (Debyu) | • वनडे डेब्यू – 23 जनवरी 2016 ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) • टी-20 डेब्यू – 26 जनवरी 2016 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) • टेस्ट डेब्यू – 26 दिसंबर 2010 ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) |
बोलिंग स्टाइल (Boling Style) | दाएं हाथ से |
कोच (Coach/Mentor) | किशोर त्रिवेदी |
वैवाहिक स्थिति (Matrial status) | विवाहित |
जर्सी का नंबर (Jersey Number) | 93 |
घरेलू टीम (Home Team) | मुंबई इंडियंस |
कुल संपति (Net worth) | 55 करोड़ रुपए |
Monthly Income | 1 करोड़ रुपए + |
पिता का नाम (Father’s name) | स्वर्गीय जसबीर सिंह |
माता का नाम (Mother’s name) | दलजीत कौर (प्रिंसिपल) |
बहन (Sister) | जुहिका बुमराह |
पत्नी (Wife) | संजना गणेशन |
गर्लफ्रेंड ( Gf ) | पता नही है |
जसप्रीत बुमराह कौन हैं? (Who is Jasprit Bumrah?)
जसप्रीत बुमराह एक भारतीय क्रिकेटर है जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जसप्रीत बुमराह अपना डोमेस्टिक क्रिकेट गुजरात की तरफ से खेलते हैं|
वहीं IPL में जसप्रीत बुमराह में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं, जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो भारतीय गेंदबाजी लाइनअप की महत्वपूर्ण जड़ है. जसप्रीत बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी|
जसप्रीत बुमराह का जन्म (Birth of Jasprit Bumrah)
भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जन्म एक मध्यवर्ती सिख परिवार परिवार में 6 दिसंबर 1993 को हुआ था जसप्रीत बुमराह का जन्म अहमदाबाद गुजरात में हुआ था , जसप्रीत बुमराह का धर्म सिख धर्म है |
जसप्रीत बुमराह का परिवार (Family of Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है हालांकि जसप्रीत बुमराह के परिवार ने शुरू से ही काफी मुश्किलों का सामना किया है क्योंकि जब जसप्रीत बुमराह 7 वर्ष के थे तब उनके पिताजी का देहांत हो गया था|
उसके बाद जसप्रीत बुमराह को पढ़ाना लिखना क्रिकेट के लिए भेजना सब उनकी माताजी ने किया है, जसप्रीत बुमराह के पिताजी का नाम स्वर्गीय जसवीर सिंह है जो गुजरात के एक बड़े बिजनेसमैन हुआ करते थे वह केमिकल फैक्ट्री के मालिक थे|
जसप्रीत बुमराह की माता जी का नाम दलजीत कौन था जो कि अहमदाबाद के हाई स्कूल की प्रिंसिपल हुआ करती थी जसमीत बुमराह की एक बहन भी है जिनका नाम जूहीका बुमराह है वह भी एक अध्यापिका है |
जसप्रीत बुमराह की माताजी ने हमेशा जस्टिस भूमरा को क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया है वह जसप्रीत बुमराह के टैलेंट को जानती थी जसप्रीत बुमराह ने भी कई बार इंटरव्यूज मैं अपनी माताजी के बारे में बताया है|
जसप्रीत बुमराह की शिक्षा (Jasprit Bumrah Education)
जसप्रीत बुमराह की माताजी एक प्रिंसिपल थी जिसके कारण वह जसप्रीत बुमराह को पढ़ाई के लिए काफी सपोर्ट करती थी और वे उन्हें पढ़ने के लिए बताया करती थी, जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निर्माण हाई स्कूल अहमदाबाद से पूरी कि|
यह उनकी माता जी का ही स्कूल था, जहां पर जसप्रीत बुमराह क्रिकेट भी खेला करते थे लेकिन जब जसप्रीत बुमराह 12 साल की उम्र की हुई तब उन्होंने जसप्रीत बुमराह के टैलेंट को देखते हुए क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट किया|
जसप्रीत बुमराह का करियर (Career of Jasprit Bumrah)
जब जसप्रीत बुमराह 12 साल की उम्र के हुए तब उनके अंदर क्रिकेट जुनून की तरह आग उगल रहा था और वह बस दिन-रात एक गेंदबाज बनने के बारे में सोच रहे थे हालांकि उस समय जसप्रीत बुमराह को पता नहीं था कि क्रिकेट क्या होता है लेकिन वह अपने फैशन को फॉलो करना चाहते थे|
जसप्रीत बुमराह जब भी कॉलेज जाते हैं कभी भी गली नुक्कड़ कहीं पर भी जाते और उन्हें जब भी टाइम मिलता वह अपने बैक से गेंद निकालते और किसी भी दीवार पर गेंदबाजी करने लग जाते गेंद और बुमराह के हाथों का संबंध ऐसा हो चुका था कि अगेन हर बार जसप्रीत बुमराह के हाथों में ही आती थी ऐसा लगता था कि जहां पर बुमराह दीवार पर मार रहे हैं वहां पर कोई बल्लेबाज खड़ा होकर बल्लेबाजी कर रहा हो|
जसप्रीत बुमराह की माताजी भी बुमराह के बचपन के इस पागलपन को एक इंटरव्यू के दौरान बताती है कि गर्मियों की छुट्टी के दौरान जसप्रीत बुमराह घर के एक बड़े हॉल में गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे |
उसी दौरान उनके गेंद की आवाज मेरे कानों में आकर मुझे परेशान कर रही थी लेकिन मैं जसप्रीत बुमराह को बाहर नहीं भेज सकती थी क्योंकि उस समय बहुत धूप हो रही थी, लेकिन मैंने जसप्रीत बुमराह को आवाज कम करने को कहा तब भी वह नहीं माने और लगातार गेंद को दीवार की तरफ से रहे|
जसप्रीत बुमराह का करियर धीरे-धीरे लगातार आगे बढ़ता जा रहा था उनकी माता जी जरूर उन्हें पढ़ाना चाहती थी लेकिन जसप्रीत बुमराह के पागलपन को लेकर वह उन्हें क्रिकेटर बनाना ही बेहतरीन समझती थी क्योंकि वह एक प्रिंसिपल थी जो हर बार स्कूल में बच्चों को कहा करती थी कि हर बच्चे के अंदर कुछ ना कुछ बनने की ललक होती है और उस ललक को और उसके टैलेंट को पूरा करने के लिए माता-पिता को सपोर्ट करना चाहिए|
इसलिए जसप्रीत बुमराह की माताजी की जसप्रीत बुमराह को एक क्रिकेटर ही बनाना चाहती थी, धीरे-धीरे जसप्रीत बुमराह का करियर आगे बढ़ता गया और वह लगातार एक तेज गेंदबाज बनते चले गए जसप्रीत बुमराह अपने अलग अंदाज में बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाने लगे क्षेत्र के लोग भी उनसे काफी प्रभावित होते थे कुछ समय बाद ही जसप्रीत बुमराह अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध गेंदबाज बन गए जिनके सामने कोई भी बल्लेबाजी करने से पहले सोचता था|
जसप्रीत बुमराह का पागलपन इतना भर चुका था कि वह जैसे ही स्कूल की छुट्टी होती वह सीधा क्रिकेट ग्राउंड पहुंच जाते थे और वहां पर वह दिन-रात प्रैक्टिस किया करते थे कभी कभी तो बुमराह स्कूल नहीं जाते थे, और सारा दिन क्रिकेट ग्राउंड में ही रहते थे|
जसप्रीत बुमराह का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया जहां पर वह बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गई|
जसप्रीत बुमराह अपने क्रिकेट एसोसिएशन के बेहतरीन गेंदबाज बन चुके थे जिसके बाद जसप्रीत बुमराह के ऊपर एमआरएफ़ पेस फाउंडेशन की नजर पड़ी यह एक बोलिंग ट्रेनिंग कंपनी है जो छोटे बच्चों को ट्रेनिंग कराती थी,जहां ग्लेन मेक्ग्राथ जैसे दुनियाँ के बेहतरीन बॉलर्स भारतीय बॉलर्स तैयार करते है।
अब वे इस संस्था से बॉलिंग की ट्रेनिंग लेने लगे और कुछ समय के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के ज़ोनल कैंप में भी शिरकत करने लगे। भारतीय टीम की शान रह चुकें इरफान पठान ज़हीर खान, मुनाफ पटेल, RP सिंह और श्रीसंत जैसे भारत के टॉप गेंदबाज इसी फाउंडेशन से ट्रेनिंग ले कर टीम इंडिया में शामिल हुए थे।
जसप्रीत बुमराह की लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2013 में जसप्रीत बुमराह को पहली बार गुजरात की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने गुजरात की तरफ से खेलते हुए विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही मैच में 7 विकेट हासिल कर लिए|
इस प्रकार जसप्रीत बुमराह के फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैं अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की यह मुकाबला जसप्रीत बुमराह ने 27 अक्टूबर 2013 को खेला था . हालांकि इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट बैटिंग फ्रेंडली थी लेकिन फिर भी जसप्रीत बुमराह ने तहलका मचा दिया |
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने लिस्ट A क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान की अंडर 23 टीम के खिलाफ 18 अगस्त 2013 को की थी यह मुकाबला सिंगापुर में खेला जा रहा था |
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने डोमेस्टिक T20 क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 17 मार्च 2013 को की थी उन्होंने अपना पहला मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ खेला था इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था जिसके कारण उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था|
जसप्रीत बुमराह डेब्यू (Jasprit Bumrah Debut)
प्रारूप | डेब्यू |
फर्स्ट क्लास | Vidarbha vs Gujarat at Nagpur – October 27 – 29, 2013 |
लिस्ट ए डेब्यू | Pak U-23s vs India U-23s at Singapore – August 18, 2013 |
टी-20 डेब्यू | Maharashtra vs Gujarat at Ahmedabad – March 17, 2013 |
वनडे डेब्यू | 23 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ |
टेस्ट डेब्यू | 5 जनवरी 2018, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ |
टी20 डेब्यू | 26 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ |
जसप्रीत बुमराह का IPL करियर (IPL career of Jasprit Bumrah)
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी ट्रॉफी में भारत के कोच रह चुके जॉन राइट की नजर जसप्रीत बुमराह के ऊपर पड़ी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल कर लिया\
जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की तरफ से IPL का पहला मुकाबला 4 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने को मिला यहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप बल्लेबाज विराट कोहली मयंक अग्रवाल करुण नायर को आउट कर दिया\
अपने पहले ही मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल कर लिए , इसके बाद जस्टिन बुमराह लगातार मुंबई इंडियंस की टीम में बने हुए हैं |
मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने अब तक लगभग 120 से भी ज्यादा IPL के मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 150 से भी ज्यादा विकेट हासिल की है| IPL 2000 23 जून को मुंबई इंडियंस की टीम ने ₹12cr में अपनी टीम में शामिल किया है|
Bumrah IPL Salary 2022
Year | Team | IPL Salary |
---|---|---|
2022 | MI | ₹ 120,000,000 |
2021 | MI | ₹ 70,000,000 |
2020 | MI | ₹ 70,000,000 |
2019 | MI | ₹ 70,000,000 |
2018 | MI | ₹ 70,000,000 |
2017 | MI | ₹ 12,000,000 |
2016 | MI | ₹ 12,000,000 |
2015 | MI | ₹ 12,000,000 |
2014 | MI | ₹ 12,000,000 |
2013 | MI | ₹ 1,000,000 |
जसप्रीत बुमराह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career of Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह के IPL और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह को साल 2016 में इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला |
जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला odi मुकाबले के रूप में 23 जनवरी 2016 को खेला था |
जसप्रीत बुमराह का T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah T20 International Cricket Career)
जसप्रीत बुमराह ने अपनी T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी 2016 को की थी अपने पहले टी-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे|
इसके बाद जसप्रीत बुमराह लगातार भारत की तरफ से कई टी-20 मुकाबलों में भारत का हिस्सा रहे जहां पर उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया |
जसप्रीत बुमराह अभी तक इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में लगभग 60 से भी ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 70 से भी ज्यादा विकेट हासिल किए हैं|
जसप्रीत बुमराह का ODI अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah ODI International Cricket Career)
जसप्रीत बुमराह ने अपने एग्जिट से क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 जनवरी 2016 को की थी अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट हासिल की थी जैसी भूमरा भारत की तरफ से वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुके हैं |
साथ ही उन्होंने भारत की तरफ से कई एकदिवसीय मुकाबलों में भारत को जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई है जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत की तरफ से 80 से भी ज्यादा odi मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 130 से ज्यादा जीत हासिल की है|
जसप्रीत बुमराह का Test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Test International Cricket Career of Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह ने अपनी टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी 2018 को की थी, जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में 4 विकेट हासिल की थी|
जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से अब तक कई टेस्ट मुकाबलों में भारत का हिस्सा रह चुके हैं|
READ MORE….
- Kyle Jamieson Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL
- Mohammad Siraj Biography In Hindi | मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय
जसप्रीत बुमराह की वाइफ (Jasprit Bumrah wife)
जसप्रीत बुमराह का विवाह हो चुका है जसप्रीत बुमराह की वाइफ का नाम संजना गणेश है जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन का विवाह 15 मार्च 2021 को हुआ था संजना गणेशन टीवी एंकर है जो कई बार हमें इस स्टार स्पोर्ट्स की एंकरिंग के रूप में दिखाई देती है|
जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ (Jasprit Bumrah net worth)
Estimated Net worth | Rs. 55 Crore INR |
Annual Income | Rs. 12 Crore INR |
Luxury Cars | Rs. 1.5-2 Crore INR |
Remuneration from BCCI | Rs. 2-2.5 Crore INR |
Brand endorsement fee | Rs. 1 Crore INR |
जसप्रीत बुमराह FAQ
जसप्रीत बुमराह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था वर्तमान में जसप्रीत बुमराह की उम्र 29 वर्ष है|
जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी है?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था वर्तमान में जसप्रीत बुमराह की उम्र 29 वर्ष है|
जसप्रीत बुमराह की डेट ऑफ बर्थ कितनी है?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था वर्तमान में जसप्रीत बुमराह की उम्र 29 वर्ष है|
जसप्रीत बुमराह का जर्सी नंबर क्या है?
जसप्रीत बुमराह का जर्सी नंबर 93 है|