IPL All Time Winners List | IPL Winners List from 2008-2022

IPL All Time Winners List | IPL Winners List from 2008-2022

दोस्तों इसमें कोई भी आश्चर्यचकित वाली बात नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमें हर देश का खिलाड़ी खेलता है इसमें हमें कई प्रकार के रिकॉर्ड कई प्रकार के सोर्स कई प्रकार के वाक्य देखने को मिलते हैं जिसे देखकर काफी खुश होते हैं|

आईपीएल साल में एक बार होता है आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक यानी कि 2022 तक इसके 15 सीजन हो चुके हैं आज हम आईपीएल 2008 से लेकर 2021 तक जितनी भी आईपीएल जीती है उनके बारे में बताने वाले

IPL Winners List from 2008-2021

Year Winner Runner Up Venue
2021 Chennai Super Kings Kolkata Knight Riders Dubai
2020 Mumbai Indians Delhi Capitals Dubai
2019 Mumbai Indians Chennai Super Kings Hyderabad
2018 Chennai Super Kings Sunrisers Hyderabad Mumbai
2017 Mumbai Indians Rising Pune Supergiants Hyderabad
2016 Sunrisers Hyderabad Royal Challengers Bangalore Bangalore
2015 Mumbai Indians Chennai Super Kings Kolkata
2014 Kolkata Knight Riders Kings XI Punjab Bangalore
2013 Mumbai Indians Chennai Super Kings Kolkata
2012 Kolkata Knight Riders Chennai Super Kings Chennai
2011 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore Chennai
2010 Chennai Super Kings Mumbai Indians Mumbai
2009 Deccan Chargers Royal Challengers Bangalore Johhanesburg
2008 Rajasthan Royals Chennai Super Kings Mumbai

Team that won the most titles in IPL (आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम)

आईपीएल में अगर सबसे सफल टीम की बात करें तो वह है चेन्नई सुपर किंग्स जो 9 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि तीन बार आईपीएल का टाइटल भी जीत चुकी है लेकिन अगर बात करें आईपीएल का सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम की तो वह है मुंबई इंडियंस मुंबई रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम को 5 बार आईपीएल का टाइटल जिताया है|

IPL 2008 winner Team

आईपीएल 2008 का टाइटल राजस्थान रॉयल्स ने जीता था जिसने फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल का पहला टाइटल अपने नाम किया था|

IPL 2009 winner Team

आईपीएल 2000 9 का टाइटल डेक्कन चार्जर्स ने जीता था जो वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद है 2009 में डेक्कन चार्जर्स के सामने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की जो फाइनल में हार गई थी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका में हुआ था|

IPL 2010 winner Team

2010 का आईपीएल का टैलेंट चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था चेन्नई सुपर किंग्स में 2010 में फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था|

IPL 2011 winner Team

2011 का आईपीएल का टाइटल चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से जीता था इस मुकाबले में भी मुंबई इंडियन हराकर 2011 का दूसरी बार टाइटल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था|

IPL 2012 winner Team

2012 का आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीता था|

IPL 2013 winner Team

2013 का आईपीएल मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीता था|

IPL 2014 winner Team

2014 का आईपीएल कोलकाता राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर दूसरी बार आईपीएल का चैंपियन बना था|

IPL 2015 winner Team

2015 का आईपीएल मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दूसरी बार आईपीएल का विनर बना था|

IPL 2016 winner Team

2016 आईपीएल का टाइटल सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर पहली बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था|

IPL 2017 winner Team

2017 का आईपीएल टाइटल मुंबई इंडियंस की टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर तीसरी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था|

IPL 2018 winner Team

2018 का आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था|

IPL 2019 winner Team

2019 का आईपीएल टाइटल मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था|

IPL 2020 winner Team

2020 का टाइटल मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने नाम किया था इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है|

IPL 2021 winner Team

IPL2021 का टाइटल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था|

IPL 2022 winner Team

साल 2022 में आईपीएल का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल और गुजरात की टीम के बीच में खेला गया था दोनों टीमों के बीच में फाइनल मुकाबले में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली थी जहां पर गुजरात टाइटल सी टीम में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम कर लिया था |

Leave a Comment