IPL के हर एक सीजन में ऑरैंज कैप जीतने वाले सभी खिलाड़ी | IPL Orange Cap Winners

List of all IPL Orange Cap Winners | IPL के हर एक सीजन में ऑरैंज कैप जीतने वाले सभी खिलाड़ी

IPL के अब तक कई सीजन रह चुके हैं जहां पर हमें IPL में कई अवार्ड देखने को मिलते हैं IPL में एक अवार्ड है पर्पल कैप अवार्ड , क्या आपको पता है कि यह अवार्ड किस खिलाड़ी को दिया जाता है.

यदि नहीं जानते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL में पर्पल कैप के बारे में बताने वाले हैं, साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि IPL 2008 से लेकर आई पी एल 2023 तक किस बल्लेबाजों को पर्पल कैप से नवाजा गया है |

 ऑरेंज कैप क्या होती है और किसे दी जाती है? | What is Orange Cap and to whom it is given?

ऑरेंज कैप IPL में एक अवार्ड होता है जो IPL सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को दिया जाता है, इस दौरान यह पर्पल कैप सीजन में हर मैच के दौरान बदलती जाती है.

यदि कोई बल्लेबाज ऑरेंज कैप वाले बल्लेबाज से ज्यादा रन बना देता है तो तो वह ऑरेंज कैप बीच सीजन में ही उस बल्लेबाज को दे दी जाती है लेकिन सीजन के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को वह दे दी जाती है|

List of all IPL Orange Cap Winners

Year Winner Team MAT Runs
2022 Jos Buttler RR 17 863
2021 Ruturaj Gaikwad CSK 16 635
2020 KL Rahul KXIP 14 670
2019 David Warner SRH 12 692
2018 Kane Williamson SRH 17 735
2017 David Warner SRH 16 641
2016 Virat Kohli RCB 14 973
2015 David Warner SRH 16 562
2014 Robin Uthappa KKR 16 660
2013 Michael Hussey CSK 17 733
2012 Chris Gayle RCB 15 733
2011 Chris Gayle RCB 12 608
2010 Sachin Tendulkar MI 15 618
2009 Matthew Hayden CSK 16 572
2008 Shaun Marsh KXIP 11 616

List of all IPL Orange Cap Winners

IPL 2022 Orange Cap Winner : Jos Buttler

आई पी एल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर का प्रदर्शन शानदार रहा जॉस बटलर इंग्लैंड के कप्तान है, जोश बटलर ने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया|

साल 2022 में जोस बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए इस दौरान जोश भरने में 4 अर्धशतक और 4 शतक लगाए इस सीजन में जोश ब्रदर का हाईएस्ट स्कोर 116 रन रहा |

IPL 2021 Orange Cap Winner : Ruturaj Gaikwad

साल 2021 IPL में ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन शानदार रहा इस दौरान ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 16 मुकाबलों में 635 रन बनाए |

इस दौरान ऋतुराज ने चार अर्धशतक और एक शतक लगाया ऋतुराज गायकवाड का इस सीजन में हाईएस्ट स्कोर 101 रन रहा |

IPL 2020 Orange Cap Winner : KL Rahul

IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कप्तानी कर रहे और ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा केएल राहुल ने इस सीजन में 14 मुकाबलों में 670 रन बनाए साथ ही 5 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया इस सीजन में केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर 132 रन रहा|

IPL 2019 Orange Cap Winner : David Warner

IPL 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा डेविड वॉर्नर ने इस सीजन खेले अपने 12 मुकाबलों में 692 रन बनाए साथ ही 8 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया डेविड वॉर्नर का हाईएस्ट स्कोर 100 रन रहा

IPL 2018 Orange Cap Winner : Kane Williamson

साल 2018 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कैन विलियमसन ने 17 मुकाबलों में 735 रन बनाए साथ ही 8 अर्धशतक भी लगाए इस सीजन में कैन विलियमसन का हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा

IPL 2017 Orange Cap Winner : David Warner

IPL 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स की तरफ से वॉकिंग बल्लेबाजी करते हुए 16 मुकाबलों में 641 रन बनाए जहां पर उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया इस सीजन में डेविड वॉर्नर का हाईएस्ट स्कोर 126 रन रहा

IPL 2016 Orange Cap Winner : Virat Kohli

IPL 2016 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार था इस सीजन में विराट कोहली ने 14 मुकाबलों में 973 रन बनाए इस दौरान विराट कोहली ने 7 अर्धशतक और 4 शतक लगाए |

इस सीजन में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 113 रन रहा यह किसी भी सीजन में अब तक बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है|

IPL 2015 Orange Cap Winner : David Warner

IPL 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का प्रदर्शन शानदार रहा इस दौरान डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए 16 मुकाबलों में 562 रन बनाए |

इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए इस सीजन में डेविड वॉर्नर का हाईएस्ट स्कोर 91 रन रहा|

IPL 2014 Orange Cap Winner : Robin Uthappa

साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए रोबिन उथप्पा ने अपने 16 मुकाबलों में 660 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए थे.

इस सीजन में रोबिन उथप्पा का हाईएस्ट स्कोर 83 रन रहा, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 137 के आसपास रहा

IPL 2013 Orange Cap Winner : Michael Hussey

Michael Hussey ने IPL 2013 में ऑरेंज कैप जीता था इस दौरान वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 17 मुकाबलों में 737 रन पर आए थे .

इस दौरान में छह अर्धशतक लगाए थे इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रन रहा था|

 IPL 2012 Orange Cap Winner : Chris Gayle

IPL 2012 में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें पर्पल कैप मिली थी, इस सीजन में क्रिस गेल आरसीबी की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 15 मुकाबलों में 733 रन बनाए थे.

इस दौरान उन्होंने 7अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया था इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 128 रहा था |

IPL 2011 Orange Cap Winner : Chris Gayle

IPL 2011 में क्रिस गेल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 12 मुकाबलों में 608 रन बनाए साथ ही उन्होंने इस सीजन में तीन अर्धशतक और दो शतक की लगाए, सीजन में क्रिस गेल का हाईएस्ट स्कोर 107 रन रहा

IPL 2010 Orange Cap Winner : Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर साल 2010 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 15 मुकाबलों में 618 रन बनाए थे इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 5 अर्धशतक लगाए थे इस सीजन में सचिन तेंदुलकर का हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा था

IPL 2009 Orange Cap Winner : Matthew Hayden

IPL 2009 में मैथ्यू हेडन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे जिसके कारण उन्हें पर्पल कैप दी गई थी , मैथ्यू हेडन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साल 2009 में 16 मुकाबलों में 572 रन बनाए थे .

इसी जन्म में में 5 अर्धशतक भी लगाए थे साथ ही 89 रन भी बनाए थे |

IPL 2008 Orange Cap Winner : Shaun Marsh

IPL के पहले ही सीजन में Shaun Marsh ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले ही सीजन में पर्पल कैप अपने नाम की थी इस सीजन में वह पंजाब की उसकी तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 11 मुकाबलों में 616 रन बनाए थे.

इस सीजन में पांच अर्धशतक और एक शतक बनाया था इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 115 रन रहा था|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

List of all IPL Orange Cap Winners FAQ

Q- 1 : IPL 2008 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Shaun Marsh

Q- 2 : IPL 2009 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Matthew Hayden

Q- 3 : IPL 20010 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Sachin Tendulkar

Q- 4 : IPL 2011 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Chris Gayle

Q- 5 : IPL 2012 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Chris Gayle

Q- 6 : IPL 2013 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Michael Hussey

Q- 7 : IPL 2014 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Robin Uthappa

Q- 8 : IPL 2015 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

David Warner

Q- 9 : IPL 2016 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Virat Kohli

Q- 10 : IPL 2017 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

David Warner

Q- 11 : IPL 2018 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Kane Williamson

Q- 12 : IPL 2019 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

David Warner

Q- 13 : IPL 2020 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

KL Rahul

Q- 14 :IPL 2021 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Ruturaj Gaikwad
Q- 15 :IPL 2022 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?Jos ButtlerQ- 16 :IPL 2023 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी???

Leave a Comment