`

IPL 2023 Rule Change :  IPL 2023 से पहले हुए नियमों में बदलाव , मैच से पहले बतानी होगी प्लेइंग इलेवन, इंपैक्ट प्लेयर बदलेगा मैच

Changes in rules before IPL 2023

IPL 2023 Rule Change :  IPL 2023 से पहले हुए नियमों में बदलाव , मैच से पहले बतानी होगी प्लेइंग इलेवन, इंपैक्ट प्लेयर बदलेगा मैच

आई पी एल 2023 जल्द ही शुरू होने वाला है इससे पहले बीसीसीआई के द्वारा और आईपीएल गवर्नर काउंसलिंग के द्वारा खेल के कई नियमों में बदलाव किया गया है, इस नियमों के तहत तो उसके बाद टीम अपनी प्लेइंग इलेवन बता सकती है इसके अलावा मैच के बीच में इंपैक्ट प्लेयर मैच मैं आकर खेल सकता है|

आईपीएल 2023 सब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है इसके लिए बीसीसीआई के द्वारा आई पी एल 2023 का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था आई पी एल 2023 का आगाज 31 मार्च से चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटल्स की टीम के साथ होने वाला है |

आई पी एल 2023 शुरू होने से पहले खेल के कई नियमों में बदलाव किए गए हैं जिससे खेल को और भी रोमांचक बनाया जा सकता है, इन नियमों के बदलाव के बाद अब आईपीएल को देखने का नजरिया और भी बदल जाएगा तरह दर्शकों को और भी ज्यादा सस्पेंस और मजेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं|

आई पी एल 2023 के शुरू होने से पहले सबसे बड़ा नियमों में बदलाव यह हुआ है कि दोनों ही टीम के कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आएंगे, तो उन्हें तो उसके बाद भी प्लेइंग इलेवन बताने की अनुमति दी जाएगी |

आई पी एल 2023 से पहले आईपीएल में टॉस होने से पहले दोनों कप्तानों को अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन बतानी होती थी | लेकिन अब इस नियम में बदलाव कर कर दोनों ही टीमों को उसके बाद प्लेइंग इलेवन बताने की छूट दे दी गई है |

इससे दोनों ही टीमों को काफी फायदा मिलेगा यदि कोई टीमटॉक हारती है तो वह अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है तथा अपनी टीम को बेहतरीन बना सकती है|

इससे पहले यह नियम दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग में देखा गया है जहां पर दोनों कप्तान मैदान पर पहुंच के लिए आते थे तब वह 13 खिलाड़ियों के नाम लेकर आते थे लेकिन मैच के बाद वह 2 खिलाड़ियों को हटाकर टॉप 11 खिलाड़ियों के नाम बताते थे जिससे दोनों ही टीमों को काफी फायदा होता था, और खिलाड़ियों का भी इससे रोचक रोमांच बढ़ता था |

दक्षिण अफ्रीका T20 लीग के निदेशक ग्रीम स्मिथ के अनुसार यह नियम सोच के प्रभाव को कम करने के लिए लाया गया है जिससे दोनों टीमों को सोच हारने पर होने वाले नुकसान से कम से कम बचाया जा सके ||

आईपीएल के बाकी कौन से नियम बदले?

यदि कोई टीम से समय पर अपनी इनिंग को खत्म नहीं कर पाती है तो 30 गज की पट्टी से बाहर केवल 4 फिल्डर की होंगे, हालांकि यह नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू है|

यदि विकेटकीपर किसी भी प्रकार की गलत हरकत करता है या फिर बल्लेबाज को अपनी आवाज से परेशान करता है तो एंपायर के द्वारा उसे टैलेंटी के रूप में 5 रन एक्स्ट्रा बल्लेबाजी टीम को दिए जाएंगे साथ ही उस बॉल को डेड बॉल करार दे दिया जाएगा|

साथ ही यदि फील्डिंग करते समय कोई भी फिल्टर गलत हरकत करता है या फिर किसी भी प्रकार से गेम को गलत तरीके से फेंकता है तो भी उसे नुकसान का खामियाजा उठाना पड़ेगा|

dream11 टीम