`

 लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | LSG vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega

लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | LSG vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega
Contents show

लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 |LSG vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega

 LSG vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्सऔर गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 30th मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्सके होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर को 3:30 बजे से शुरू होने वाला है |

लखनऊ सुपर जायंट्सऔर गुजरात टाइटन्स की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है दोनों प्वाइंट टेबल में टॉप 4 पायदान पर मौजूद है |

एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर दूसरे पायदान पर मौजूद है वही गुजरात पांच मुकाबलों में सिर्फ तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है|

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों के बीच आज हमें कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है लेकिन दोनों टीमों के बीच साल 2022 में दो मुकाबले खेले गए थे दोनों ही मुकाबले में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की थी|

हार्दिक पांडे की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स की टीम IPL 2022 का टाइटन्स अपने नाम करने में कामयाब रही थी , IPL 2022 के प्रदर्शन को ही गुजरात की टीम बरकरार रखने में कामयाब रही और साल 2023 में भी गुजरात की टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है|

लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम केएल राहुल की कप्तानी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है टीम ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में केवल 2 हार का सामना किया है वही लखनऊ की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम को बड़े ही आसान तरीके से हराकर आ रही है|

लखनऊ सुपर जायंट्सऔर गुजरात टाइटन्स दोनों ही टीम IPL 2023 की मजबूत टीम है आज देखने वाली बात रहेगी कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है|

LSG vs GT Match Details | Ajj Ka Match Kaun Jitega

 LSG vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega:लखनऊ सुपर्जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का मैच नंबर 30 खेला जाने वाला है |

दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्सके होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला है, दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|

LSG vs GT Head To Head

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच IPL 2023 में पहला मुकाबला खेला जाने वाला है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं|

यह दोनों मुकाबले IPL 2022 में खेले गए थे इस दौरान दोनों मुकाबले गुजरात की टीम में जीते थे पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने 62 रन से वहीं दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की थी|

Played 02
LSG Won 00
GT Won 02
Tie 00
NR 00

LSG Vs GT Last 5 Match

Match Date Match Winner Won By
March 28, 2022 GT vs LSG Gujarat Titans 5 wickets
May 10, 2022 LSG vs GT Gujarat Titans 62 runs

LSG vs GT Today Match Prediction | LSG vs GT Match Kaun Jitega

लखनऊ सुपर जायंट्स्स की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन ( Lucknow Super Giants Team’s Performance In This Season)

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है IPL 2022 में जिस प्रकार की इनमें पहले सीजन में क्वालीफाई किया था उसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए साल 2023 में भी टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार देखने को मिला है|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और 6 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत कर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं|

इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार रहा है लखनऊ सुपर्जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजी में केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरण, K Mayers का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है|

वही लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में Naveen-ul-Haq , Avesh Khan , Ravi Bishnoi , Amit Mishra नहीं शानदार खेल दिखाया है|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़े ही आसान तरीके से हराकर आ रही है|

आज के मुकाबले में भी लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम गुजरात टाइटन्स की टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की थी अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 50 रन से हराया था हालांकि अगले मुकाबले में चेन्नई के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अगले 2 मुकाबलों में शानदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीम को हराया था|

 लखनऊ सुपर जायंट्स का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Lucknow Super Giants

Opponent Date Result
Delhi Capitals 01 Apr Won by 50 runs
Chennai Super Kings 03 Apr Loss by 12 runs
Gujarat Titans 07 Apr Won by 5 wkts
RCB 10 Apr Won by 1 wkt
Punjab Kings 15 Apr Loss by 2 wkts
Rajasthan Royals 19 Apr Won by 10 runs

गुजरात टाइटंस की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन ( Gujarat Titans Team Performance This Season)

IPL 2022 की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन इस सीजन में भी शानदार रहा है, IPL के अपने पहले ही मुकाबले में गुजरात IPL की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी मजबूत टीम को हराया था इसके बाद अगले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से मात दी थी|

गुजरात टाइटन्स की टीम ने इस सीजन खेलें 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करते अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है, हालांकि गुजरात की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान के हाथों 3 विकेट से हार का सामना कर कर आ रही है|

इस सीजन में गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार रही है , गुजरात टाइटन्स की तरफ से गेंदबाजी में इस साल मोहम्मद शमी, राशिद खान, मोहित शर्मा ,नूर अहमद,Alzarri Joseph जैसे शानदार गेंदबाज देखने को मिलते हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है|

वही गुजरात की बल्लेबाजी में भी दम दिखता है जहां पर हार्दिक पांड्या ,डेविड मिलर ,शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है|

आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ की टीम को हराकर अपने पिछले मुकाबले में मिली हार से वापसी करने की पूरी कोशिश करने वाली है|

गुजरात टाइटन्स का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Gujarat Titans

Opponent Date Result
Chennai Super Kings 31 Mar Won by 5 wkts
Delhi Capitals 04 Apr Won by 6 wkts
Kolkata Knight Riders 09 Apr Loss by 3 wkts
Punjab Kings 13 Apr Won by 6 wkts
Rajasthan Royals 16 Apr Loss by 3 wkts

लखनऊ सुपर जायंट्स्स की कमजोरी और मजबूत पक्ष (Weaknesses And Strengths Of Lucknow Super Giants )

लखनऊ सुपर जायंट्स की कमजोरी (Weakness of Lucknow Super Giants)

लखनऊ सुपर जायंट्स की कमजोरी की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी सभी मायनों में परफेक्ट रूप से नजर आती है लेकिन यदि उनकी बल्लेबाजी में बात करें तो मिडल ऑर्डर बल्लेबाज दीपक हुड्डा, कुणाल पांडे का बल्ला अभी निराश नजर आया है जिससे लखनऊ को मिडिल ऑर्डर में कम बल्लेबाजी देखने को मिलती है|

वहीं लखनऊ के पास तेज गेंदबाजी में मार्क वुड आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन इसके अतिरिक्त लखनऊ के पास कोई तेज गेंदबाज मौजूद नजर नहीं आता इसके अलावा लखनऊ के पास ही स्पिनर गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और कुणाल पांड्या मौजूद है|

लखनऊ सुपर जायंट्स की मजबूत पक्ष (strengths of Lucknow Super Giants )

लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम की सबसे बड़ी मजबूत पक्ष उनके सभी खिलाड़ी लगातार अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी मैच को किसी भी हद तक पलटने का दमखम रखती ही नजर आती है|

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में केएल राहुल,Kyle Mayers, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरण जैसे बल्लेबाज नजर आते हैं जो पिछले मुकाबलों में विरोधी टीमों के खिलाफ अपना गूगल पर भी नजर आए थे|

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी भी इस साल काफी शानदार देखने को मिली है लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में मार्क वुड ,रवि बिश्नोई ,आवेश खान, कुणाल पांड्या का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है|

लखनऊ सुपर जायंट्स्स Vs गुजरात टाइटंस आज का मुकाबला कौन जीतेगा ? (Who Will Win Today’s Match Lucknow Super Giants Vs Sunrise Hyderabad ?)

आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स्स की टीम के जीतने के चांस (Lucknow Super Giants Chances Of Winning In Today’s Match)

IPL 2023 का आज का मुकाबला काफी दिलचस्प है एक तरफ गुजरात टाइटन्स और दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम है दोनों ही टीमों ने IPL 2022 IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमों के बीच में कंपैरिजन करना काफी मुश्किल है.

लेकिन यदि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम परफारमेंस को देखा जाए तो आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम के जीतने के चांस 55% होने वाले हैं

आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम के जीतने के चांस (Sunrise Hyderabad Team’s Chances Of Winning In Today’s Match)

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन जिस प्रकार साल 2022 में हुआ था उसी प्रकार साल 2023 में भी नजर आया है हालांकि आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम के सामने है जिनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी शानदार रहा है , लेकिन यदि रिपोर्ट की तरफ देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबले गुजरात में जीते हैं |

लेकिन यदि इस सीजन में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो आज के मुकाबले में गुजरात की टीम के सामने लखनऊ की एक बड़ी चुनौती होने वाली है आज के मुकाबले में गुजरा टाइटन्स की टीम के जीतने के चांस 45% होने वाले हैं|

Lucknow Super Giants Vs Gujarat Titans Playing 11

LSG Playing 11

1. KL Rahul (c),
2. Quinton de Kock
3. Deepak Hooda
4. Marcus Stoinis
5. Krunal Pandya
6. Nicholas Pooran (wk)
7. Ayush Badoni
8. Avesh Khan
9. Mohsin Khan
10. Mark Wood
11. Ravi Bishnoi

GT Playing 11

1. Wriddhiman Saha (wk)
2. Shubman Gill
3. Sai Sudharsan
4. Hardik Pandya (c)
5. David Miller
6. Rahul Tewatia
7. Rashid Khan
8. Alzarri Joseph
9. Mohammed Shami
10. Mohit Sharma
11. Joshua Little

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

dream11 टीम