`

IPL 2023 : LSG vs DC Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Pitch Report ,dc vs lsg पिच रिपोर्ट

IPL 2023 : LSG vs DC Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Pitch Report , Atal Bihari Vajpayee Ekana stadium, lucknow
Contents show

IPL 2023 : LSG vs DC Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Pitch Report , Atal Bihari Vajpayee Ekana stadium, lucknow

IPL में आज डबल हेड मुकाबले का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है दोनों ही टीमें सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है, दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है |

IPL 2023 का आज तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है, अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा वही इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा पर होगा|

LSG vs DC , 3rd Match, IPL 2023 Details

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match LSG vs DC, 2ND Match
Date SAT, APR 1, 2023
Time 7:30 PM
Venue atal bihari vajpayee ekana stadium, lucknow

LSG vs DC Match Preview : Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Match Preview

दिल्ली कैपिटल vs लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम IPL के अपने पहले मुकाबले के साथ आज अपने सीजन की शुरुआत करने जा रही है, दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीजन की शुरूआत में जीत के साथ करना चाहिए, हालांकि दोनों टीमें पहले भी दो बार आमने-सामने हो चुकी है जहां पर पलड़ा लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का भारी रहा था|

यदि दोनों टीमों के बीच में आज के मुकाबले में तुलना की जाए तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है दोनों ही टीमों ने IPL 2023 ऑप्शन के दौरान कई बदलाव कर अपनी टीम को मजबूत किया है|

दिल्ली कैपिटल्स की टीम की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2022 में 14 में से 7 मुकाबले जीते थे हालांकि वह क्वालीफाई होने से बाहर हो गई थी लेकिन IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था .

लेकिन ipl 2020 शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बुरी खबर उनके कप्तान ऋषभ पंत कार दुर्घटना में चोटिल होने की वजह से IPL के पूरे सीजन के बाहर हो चुके हैं|

हालांकि उनकी जगह कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर करने वाले हैं हालांकि डेविड वॉर्नर के पास IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है साथ ही डेविड वार्नर एक अच्छे खिलाड़ी भी है|

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL के पूरे सीजन में ऋषभ पंत को एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में मिस करने वाली है|

वही लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम की बात करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है IPL 2022 में नीलामी के दौरान टीम ने कई बड़े प्लेटफार्म अपनी टीम में शामिल कर मजबूत बनाया था और IPL 2005 में टीम का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा था |

हालांकि टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी, IPL 2022 में लखनऊ की टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया था लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद टीम फाइनल से बाहर हो गई थी|

हालांकि टीम इस सीजन में अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर वापसी करने की पूरी कोशिश करने वाले हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल होने वाले हैं जिन्हें कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव हो चुका है, केएल राहुल इंटरनेशनल मुकाबलों में भी कई बार करते हुए नजर आ चुके हैं|

LSG vs DC Head to Head

Matches Played 02
LSG Won 02
DC Won 00
Tie 00
NR 00

LSG vs DC Playing 11

DC Playing 11

1. David Warner (c)
2. Prithvi Shaw
3. Mitchell Marsh
4. Rilee Russouw
5. Sarfaraz Khan (wk)
6. Rovman Powell
7. Axar Patel
8. Kamlesh Nagarkoti
9. Kuldeep Yadav
10. Chetan Sakariya
11. Khaleel Ahmed

LSG Playing 11

1. KL Rahul (c)
2. Kyle Mayers
3. Deepak Hooda
4. Nicholas Pooran (wk)
5. Krunal Pandya
6. Marcus Stoinis
7. Ayush Badoni,
8. Jaydev Unadkat
9. Mark Wood
10. Avesh Khan
11. Ravi Bishnoi

LSG vs DC Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Pitch Report

IPL 2023 का आज तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में atal bihari vajpayee ekana stadium, lucknow में खेला जाने वाला है यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे से शुरू होने वाला है या मुकाबला जिओसिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव रहेगा |

LSG vs DC Pitch Report In Hindi

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report in hindi

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हुई है, जिसके कारण यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद मिलती हुई नजर आती है|

काश रूप से यहां पर गेंदबाजों को अच्छे मदद मिलती है जहां की पिच कठोर बीच होने के कारण जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पीछे धीमी होती चली जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है|

लेकिन खास बात यह रहती है कि यहां पर पिच धीमी होने के बाद भी स्पिन गेंदबाजों की बजाए तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यहां पर तेज गेंदबाजों ने स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा अधिक विकेट हासिल किए हैं |

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report in IPL Cricket

अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स का होम ग्राउंड है, हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने यहां पर अभी तक कोई भी IPL का मुकाबला नहीं खेला है लेकिन IPL 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम जहां पर काफी IPL के मुकाबले खेलने वाली है|

IPL क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर टी-20 क्रिकेट में पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है, पिच धीमी होती चली जाती है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है |

यही कारण है कि यहां पर जो भी टीम यहां पर toss जीती है वह तो जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)

लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर पीछे धीमी हो जाती है|

जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है IPL क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले 8 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 रन रहा है ,वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 129 रन रहा है |

इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 199/2 (20 Ov) रहा था, इस स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर 156/8 (20 Ov) by AFG vs WI रहा है |

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)

अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में यदि IPL क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

काश रूप से यहां पर तेज गेंदबाज यदि शानदार गेंदबाजी करते हैं तो वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, इस स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण भी यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर शानदार विकेट हासिल कर सकते हैं|

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL Toss Factor

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL क्रिकेट में यहां पर जो भी टीम जीती है वह को जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |

ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW IPL Record

ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW Batting Statistics

Average first innings score . 167.2
Average first innings winning score . 181.4
% Teams winning batting first . 45.2%
% Teams winning chasing . 52.9%
balls per 4 scored . 8.1
balls per 6 scored . 18.0
Average powerplay score . 45.6
Average death overs (last 5) score . 51.5

ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW Bowling Statistics

Spin bowling average . 31.1
Pace bowling average . 27.7
Spin bowling economy rate . 7.5
Pace bowling economy rate . 8.1
Spin bowling strike rate . 24.8
Pace bowling strike rate . 20.6

All-time leading IPL run scorers at the ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW

Batsman Runs
RG Sharma 1840
KA Pollard 1228
AT Rayudu 988
KD Karthik 772
JC Buttler 728

All-time leading IPL wicket takers at the ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW

Batsman Wickets
SL Malinga 68
Harbhajan Singh 49
JJ Bumrah 42
DJ Bravo 26
DS Kulkarni 24
HH Pandya 24

Top individual score by a batsman at the ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW in the IPL

Batsman Score
AB de Villiers 133
V Sehwag 122
S Samson 119
SR Watson 117
JC Buttler 116

Best bowling figures by a bowler at the ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW in the IPL

Bowler Figures
Harbhajan Singh 5 for 18
PWH de Silva 5 for 18
Imran Malik 5 for 25
D Chahar 4 for 13
Kuldeep Yadav 4 for 14

Highest innings totals in the IPL at the ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW

Team Total V/S
RCB 235 MI
KXIP 230 MI
KXIP 226 CSK
MI 223 KXIP
RR 222 DC

Lowest innings totals in the IPL at the ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW

Team Total V/S Year
KKR 67 MI 2008
CSK 79 MI 2013
DD 87 RR 2007
MI 87 SRH 2018
MI 92 DD 2012
dream11 टीम