`

IPL 2023: DC Vs KKR Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

DC VS KKR Pitch Report In Hindi , Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Pitch Report
Contents show

KKR vs DC Pitch Report In Hindi | Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Pitch Report

DC Vs KKR Pitch Report In Hindi: Kolkata Knight Riders और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 28 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों ही टीमें इस सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन से गुजर रही है.

एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अपनी जीत की शुरुआत भी नहीं कर पाई है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और 5 मुकाबलों में लगातार बड़ी हार का सामना किया है|

यदि दिल्ली कैपिटल्स की टीम यहां से एक-दो मुकाबले और हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो सकती है, इसलिए आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज के मुकाबले को जीतकर वापसी करने की पूरी कोशिश करने वाली है|

वहीं Kolkata Knight Riders की टीम में कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अब तक खेले उन्होंने 5 मुकाबलों में केवल 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है कुल मिलाकर Kolkata Knight Riders की टीम अभी तक इस सीजन में कुछ खास छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रही है |

दिल्ली कैपिटल्स और Kolkata Knight Riders की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है , दिल्ली कैपिटल्स और Kolkata Knight Riders की टीम के बीच आज IPL मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होमगार्ड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है|

KKR vs DC Pitch Report In Hindi |Arun Jaitley Stadium  Pitch Report In Hindi

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match KKR vs DC, 28th Match
Date SUN, APR 20, 2023
Time 7:30 PM
Venue अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम

KKR vs DC Match Preview : Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Match Preview

IPL 2023 का 28 को मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और Kolkata Knight Riders की टीम के बीच में 20 अप्रैल को शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का लाइव मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा का लाइव रहने वाला है|

KKR vs DC: Delhi Capitals (DC) Match Preview

DC Vs KKR Pitch Report In Hindi: दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सीजन प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा है टीम ने अब तक खेले पांच मुकाबलों में लगातार पांच बड़ी हार का सामना किया है ,दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर नहीं आई है यदि दिल्ली कैपिटल्स की टीम यहां से आज का मुकाबला भी हारती है तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए लगातार परेशानियां बढ़ती चली जाएगी|

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में खेले पांच मुकाबलों में से लगातार पांच बड़ी हार का सामना कर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10 वीं पायदान पर मौजूद है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए सबसे निराशा की बात रही कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है|

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनके बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे हैं दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाजी में जरूर डेविड वॉर्नर ,पृथ्वी शो ,मिचेल मार्श, मनीष पांडे जैसे बड़े बल्लेबाज देखने को मिलते हैं लेकिन अभी तक इन सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन फीका नजर आया है |

वही दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी में भी कुछ हाल खराब नजर आए हैं दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी में कुलदीप यादव ,अक्षर पटेल जैसे दो स्पिनर गेंदबाज देखने को मिलते हैं जिनके पास अनुभव की कमी नहीं है लेकिन अभी तक अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है|

नई दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी भी अपनी छाप छोड़ने में असमर्थ रही दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी में Anrich Nortje, खलील अहमद तेज गेंदबाज मौजूद है लेकिन अभी तक इनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई है|

कुल मिलाकर वर्तमान समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम डिसबैलेंस नजर आ रही है यदि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यहां से लगातार जीत प्राप्त करनी है तो दिल्ली कैपिटल्स के हर खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन करना होगा|

आज के मुकाबले में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने Kolkata Knight Riders की टीम की बड़ी चुनौती होने वाली है देखने वाली बात रहेगी कि दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने होम ग्राउंड में Kolkata Knight Riders की टीम को कैसे टक्कर देती है|

दिल्ली कैपिटल्स का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 performance of Delhi Capitals

Opponent Description Date Result
Lucknow Super Giants 3rd Match 01 Apr Loss by 50 runs
Gujarat Titans 7th Match 04 Apr Loss by 6 wkts
Rajasthan Royals 11th Match 08 Apr Loss by 57 runs
Mumbai Indians 16th Match 11 Apr Loss by 6 wkts
RCB 20th Match 15 Apr Loss by 23 runs

KKR vs DC: Kolkata Knight Riders (KKR) Match Preview

DC Vs KKR Pitch Report In Hindi: Kolkata Knight Riders की टीम का प्रदर्शन कुछ मुकाबलों में जरूर शानदार रहा है लेकिन टीम अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन करने में असमर्थ रही है Kolkata Knight Riders की टीम ने अब तक खेले पांच मुकाबलों में केवल 2 मुकाबलों में ही जीत प्राप्त की है|

वहीं Kolkata Knight Riders की टीम पिछले दो मुकाबलों में लगातार बड़ी हार का सामना करा रही है, Kolkata Knight Riders की हार की सबसे बड़ी वजह Kolkata Knight Riders की टीम वर्तमान समय में कुछ बड़े खिलाड़ियों पर ही निर्भर नजर आ रही है, वहीं कोलकाता के कुछ बड़े खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं|

Kolkata Knight Riders की तरफ से बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाज N जगदीषण,Gurbaz (wk) अभी तक किसी भी मुकाबले में Kolkata Knight Riders की टीम को शानदार शुरुआत देने में असमर्थ रहे हैं वहीं कोलकाता के मिडिल ऑर्डर में नीतीश राणा आंद्रे रसेल और सुनील नारायण लगातार बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं |

हालांकि Kolkata Knight Riders की तरफ से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बल्ले से रन निकले हैं जो Kolkata Knight Riders की टीम के लिए राहत की सांस है|

Kolkata Knight Riders की गेंदबाजी भी काफी शानदार देखने को मिलती है कोलकाता की गेंदबाजी में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जैसे दो शानदार स्पिनर गेंदबाज देखने को मिलते हैं उन्होंने प्रदर्शन भी शानदार किया है वहीं कोलकाता की तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टीम सऊदी और भी कई तेज गेंदबाज देखने को मिलते हैं, कोलकाता की गेंदबाजी बल्लेबाजी से काफी कमजोर नजर आती है|

आज के मुकाबले में Kolkata Knight Riders की टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कड़ी टक्कर देने वाली है यदि आज का मुकाबला Kolkata Knight Riders की टीम जीती है तो वह जीत की पटरी पर लौट सकती है यदि हारती है तो भाई सीजन में हार की हैट्रिक लगा लेगी|

कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 performance of Kolkata Knight Riders

Opponent Date Result
Punjab Kings 01 Apr Loss by 7 runs (DLS method)
RCB 06 Apr Won by 81 runs
Gujarat Titans 09 Apr Won by 3 wkts
Sunrisers Hyderabad 14 Apr Loss by 23 runs
Mumbai Indians 16 Apr Loss by 5 wkts

KKR vs DC Head to Head Stats

Kolkata Knight Riders दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास में 32बार मुकाबले हो चुके हैं इस दौरान दोनों टीमों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली है|

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 32 मुकाबलों में थोड़ा मुकाबले Kolkata Knight Riders की टीम ने जीते हैं वहीं 15 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते हैं दोनों टीमों के बीच साल 2022 में 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते थे|

वहीं IPL के पिछले 5 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है इस दौरान तीन मुकाबलों में दिल्ली ने जीत हासिल की है वहीं दो मुकाबलों में कोलकाता ने जीत हासिल की

Played Won by KKR Won by DC Tie No Result
32 16 15 0 1

KKR vs DC Last 5 Match

Date Winner Won by Venue
28-Apr-2022 Delhi Capitals 4 Wickets Mumbai
10-Apr-2022 Delhi Capitals 44 Runs Mumbai
13-Oct-2021 KKR 3 Wickets Sharjah
28-Sept-2021 KKR 3 Wickets Sharjah
29-Apr-2021 Delhi Capitals 7 Wickets Ahmedabad

KKR vs DC Pitch Report In Hindi | Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Pitch Report

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है , यहां पर हमें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक अच्छा टोटल देखने को मिलता है|

काश रूप से स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है, कुल मिलाकर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली पिच है.

लेकिन इसका यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि यहां पर गेंदबाजों को सपोर्ट नहीं मिलता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

हालांकि साल 2009 से पहले यहां पर तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन साल 2009 के बाद इस बीच में अधिक उछाल होने के कारण इसमें लगातार बदलाव किया गया|

वर्तमान में हमें पिच गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है, इस स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है यहां पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है |

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स की टीम का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम पर अब तक IPL में 78 IPL के मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 बार जीत हासिल की है, वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 बार जीत हासिल की है|

इस स्टेडियम पर IPL में पहली पारी का एवरेज स्कोर 166 रहता है, अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल देखने को मिलती है इस स्टेडियम पर IPL में अब तक का सबसे अधिक स्कोर 185 रन रहा है वही सबसे कम स्कोर 83 रन रहा है|

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi Pitch Report In IPL 2023

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम कि यदि IPL में बात करें तो स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड अक्सर बल्लेबाजों को काफी पसंद आती है जहां पर IPL में काफी बड़े-बड़े सपोर्ट देखने को मिले हैं|

IPL 2023 में किस स्टेडियम पर अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं इन दोनों ही मुकाबलों में एवरेज 165 रन स्कोर देखने को मिला है, वहीं गेंदबाजी में इस सीजन तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आई है, वही कुछ मदद स्पिनर गेंदबाजों के लिए भी देखने को मिली है|

Arun Jaitley Stadium में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi?)

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर यदि IPL में बल्लेबाजी की बात करें तो जहां पर शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में बल्लेबाजी का एवरेज स्कोर लगभग 165 रन के आसपास रहता है|

वहीं इस स्टेडियम पर तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री अक्सर बल्लेबाजों की मदद करती हुई नजर आती है, और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजों को इससे अधिक मदद मिलती जाती है|

लेकिन इस स्टेडियम पर कम उछाल अक्सर बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है, अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में अब तक खेले गए 77 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 166 रन रहा है वहीं IPL में इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर दिल्ली कैपिटल के द्वारा 231 रन 4 विकेट के नुकसान कर रहा है|

Arun Jaitley Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Arun Jaitley Stadium?)

दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट स्टेडियम पर हरी घास होने के कारण बल्लेबाजों को अक्सर यहां पर अच्छी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है इस स्टेडियम पर IPL 2023 में खेले गए IPL मुकाबलों में 70% से अधिक विकेट तेज गेंदबाज ने लिए हैं|वही मध्यमा हुए इस स्टेडियम पर स्पिनर के अनुभव को भी काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|

Arun Jaitley Stadium IPL Toss Factor

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक खेले गए 77 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 35 मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबले जीते हैं, पिछले दो IPL मुकाबलों में यहां पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं|

Arun Jaitley Stadium IPL Records

Total Match 77
Won Batting First 35
Won Batting Second 42
1st Inning Average Score 166
Highest Score 231/4 (DC)
Lowest Score 66/10 (DC)

Arun Jaitley Stadium IPL 2023 Last Match

Delhi Capitals Vs Gujarat Titans, 7th Match

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में 4 अप्रैल को IPL 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में गुजरा टाइटल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हराया था|

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे इस दौरान दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी में Warner (37),Sarfaraz Khan(30),Abishek Porel (wk)(20),Axar(36) रन का योगदान दिया था|

वहीं गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे और तेज गेंदबाज Alzarri Joseph ने दो विकेट हासिल किए|

दूसरी पारी में 162 रन का पीछा करने उतरी गुजरा टाइटल्स की टीम शुरुआती औरों से ही अटैक करती हुई नजर आई लेकिन 36 रन के स्कोर पर ही गुजरात के 2 विकेट जा चुके थे इसके बाद साईं सुदर्शन ने शानदार 62 रनों की पारी खेलकर आंखों में ही गुजरात को छह विकेट से जीत दिला दी |

Delhi Capitals Vs Mumbai Indians, 16th Match

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में 11 अप्रैल को IPL 2023 का 16th मुकाबला खेला गया था , इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हराया था|

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 19 .4 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई थी, इस दौरान दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर ने 51 रन, मनीष पांडे ने 26 रन, अक्षर पटेल ने 54 रन का योगदान दिया था|

वहीं मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला और Behrendorff ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे ,वही Riley Meredith ने दो और Hrithik Shokeen एक विकेट हासिल किया था|

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत शानदार तरीके से करने में कामयाब रही मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा 65 रन, ईशान किशन 31 , तिलक वर्मा 41 रन का योगदान दिया, नतीजा मुंबई इंडियंस की टीम से मुकाबला 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया|

इस दौरान दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए कहीं मुस्तफिजुर रहमान ने क्रिकेट हासिल किया, और यह मुकाबला मुंबई की टीम 6 विकेट से जीत गई|

DC vs KKR Playing 11 IPL 2023 | Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders  Playing 11

KKR Playing 11

1. N Jagadeesan (wk)
2. Jason Roy
3. Nitish Rana (c)
4. Rinku Singh
5. Venkatesh Iyer
6. Andre Russell
7. Shardul Thakur
8. Sunil Narine
9. Tim Southee
10. Umesh Yadav
11. Varun Chakravarthy

DC Playing 11

1. Sarafarz Khan
2. David Warner (c)
3. Manish Pandey
4. Yash Dhull
5. Mitchell Marsh
6. Lalit Yadav
7. Axar Patel
8. Abishek Porel (wk)
9. Kuldeep Yadav
10. Anrich Nortje
11. Lungi Ngidi

dream11 टीम