DC vs GT Pitch Report in hindi: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए वरदान, इस प्रकार रहेगी दोनों की टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2023 : DC vs GT Pitch Report In Hindi | Delhi Capitals vs Gujarat Titans Pitch Report , arun jaitley stadium Pitch Report

IPL 2023 का 7th मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटल्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी, वही दोनों टीमें अपना एक मुकाबला खेल चुकी है, एक तरफ दिल्ली कैपिटल की टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है, वही गुजरात टाइटल्स की टीम अपने पिछले प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को छह विकेट से हरा चुकी है |

गुजरात टाइटल और दिल्ली कैपिटल्स की टीम इससे पहले एक बार आमने-सामने मुकाबला खेल चुकी है, यह मुकाबला साल 2022 में खेला गया था इस मुकाबले में गुजरात टाइटल की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रन से मार दी थी |

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटल्स की टीम के बीच में आज का यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा, वही यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|

DC vs GT Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match DC vs GT , 7th Match
Date tus, APR 4, 2023
Time 7:30 PM
Venue arun jaitley stadium delhi

DC vs GT Match Preview : Delhi Capitals vs Gujarat Titans Match Preview

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटल्स की टीम इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला चल रही है एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के हाथों करारी हार का सामना कर कर आ रही है ,वही गुजरात टाइटल्स की टीम IPL 2022 जहां से खत्म किया था वहीं से शुरू करते हुए अपने पहले मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 6 विकेट से हराकर आ रही है |

गुजरात टाइटल्स की टीम आईपीएल 2022 अपना पहला सीजन चल रही थी और अपने पहले सीजन में भी चैंपियन बनकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया, हार्दिक पांडे की कप्तानी में गुजरात टाइटल्स की टीम में 14 में से 9 मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया और फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर आईपीएल की चैंपियन बन गई|

इसी प्रकार गुजरात की टीम का आईपीएल 2022 कांत बेहतरीन तरीके से हुआ गुजरात की टीम का जिस प्रकार से 2022 का अंत हुआ था 2023 में शुरुआत भी उसी प्रकार हुई अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही आईपीएल की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 2 पॉइंट हासिल कर लिए |

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल का अभी तक एक भी बार टाइटल नहीं जीत पाई है दिल्ली की टीम उन टीम में शामिल है जो लगातार 15 साल से आईपीएल की ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन यह इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा|

IPL 2023 शुरू होने से पहले दिल्ली के लिए एक बुरी खबर ऋषभ पंत के रूप में आ चुकी थी | पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों असफल साबित हुई

Delhi Capitals vs Gujarat Titans Head to Head

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटल की टीम आईपीएल इतिहास में केवल एक बार आमने-सामने हुई है यह मुकाबला साल 2022 में खेला गया था इस मुकाबले में गुजरात टाइटल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल की टीम को 14 रनों से हराया था |

DC vs GT Playing 11: Delhi Capitals vs Gujarat Titans Playing 11

Gujarat Titans (GT) Playing 11

1. Wriddhiman Saha (wk)
2. Shubman Gill
3. David Miller
4. Hardik Pandya (c)
5. Rahul Tewatia
6. Vijay Shankar
7. Rashid Khan
8. Alzarri Joseph
9. Mohammed Shami
10. Sai Kishore
11. Shivam Mavi 
ka

Delhi Capitals Playing 11

1. David Warner (c)
2. Prithvi Shaw
3. Mitchell Marsh
4. Rilee Rossouw
5. Phil Salt (wk)
6. Yash Dhull
7. Axar Patel
8. Kamlesh Nagarkoti
9. Kuldeep Yadav
10. Chetan Sakariya
11. Khaleel Ahmed

DC vs GT Pitch Report In Hindi | arun jaitley stadium delhi Pitch Report

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in hindi

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है , यहां पर हमें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक अच्छा टोटल देखने को मिलता है|

काश रूप से स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है, कुल मिलाकर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली पिच है.

लेकिन इसका यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि यहां पर गेंदबाजों को सपोर्ट नहीं मिलता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

हालांकि साल 2009 से पहले यहां पर तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन साल 2009 के बाद इस बीच में अधिक उछाल होने के कारण इसमें लगातार बदलाव किया गया|

वर्तमान में हमें पिच गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है, इस स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है यहां पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है |

अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Arun Jaitley Stadium ?)

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है मैदान की तेज आउटफिट और छोटी बाउंड्री अक्सर बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित होती है बल्लेबाज यहां पर खुलकर खेल सकते हैं|

स्टेडियम पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 133 रन रहा है यहां पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 212/3 (19.1 Ov) रहा था|

अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Arun Jaitley Stadium?)

T20 में यहां पर शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं वही मिडिल ओवर में स्पिनर गेंदबाज धीमी पिच का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं|

Arun Jaitley Stadium T20 Toss Factor

T20 क्रिकेट में जहां पर जो भी टीम टॉर्च जीती है वह तो जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है यहां पर अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं वहीं 9 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं|

Leave a Comment