LSG vs GT Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Pitch Report
LSG vs GT Pitch Report In Hindi: IPL 2023 के आज सुपर शनिवार के डबल हेड का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है, दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाने वाला है|
गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 30th मुकाबला अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है और दोनों टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है|
IPL 2022 के पहले ही सीजन में धमाल मचा चुकी दो नई टीमें आज आमने-सामने होने वाली है इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2022 में 2 मुकाबले खेले गए थे इस दौरान दोनों मुकाबले गुजरात टाइटल्स की टीम में जीते थे|
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीम का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है दोनों टीमों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचाया है नतीजा दोनों टीमें वर्तमान समय में पॉइंट टेबल में टॉप 4 की स्थिति पर मौजूद है|
एक तरफलखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में अब तक खेले अपने छह मुकाबलों में से चार मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है,लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम को बड़े ही आसान तरीके से हराकर आ रही है|
वहीं इस सीजन में गुजरात टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है गुजरात टाइटन्स की टीम ने अब तक खेले अपने पांच मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है हालांकि गुजरात की टीम में पिछले मुकाबले में राजस्थान से हार का सामना किया है|
गुजरात टाइटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आज हमें कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है ,दोनों ही टीमें पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल कर आ रही है जहां पर गुजरात टाइटन्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा था वही लखनऊ की टीम को जीत मिली थी|
LSG vs GT Pitch Report In Hindi | Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | LSG vs GT, 30th Match |
Date | SAT , APR 22, 2023 |
Time | 3:30 PM |
Venue | अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ |
LSG vs GT Match Preview : Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Match Preview
गुजरात टाइटन्सऔर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 30th मुकाबला खेला जाने वाला है, दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है |
दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ओर जिओसिनेमा पर लाइव होगा|
LSG vs GT: Lucknow Super Giants (LSG) Match Preview
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन साल 2022 में भी शानदार रहा था नतीजा टीम क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी और साल 2023 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने प्रदर्शन को लगातार बनाए हुए हैं|
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन IPL 2023 में शानदार रहा है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम IPL 2023 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं इस दौरान लखनऊ की टीम में केवल दो मुकाबलों में ही हार का सामना किया है और चार मुकाबलों में जीत प्राप्त कर 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल दूसरे पायदान पर मौजूद है |
लखनऊ सुपर जायंट्स सिटी में सीजन की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की थी अपने पहले मुकाबले में ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया था हालांकि इसके बाद में चेन्नई से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद लखनऊ की टीम ने शानदार वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हराया था||
वही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट टेबल में नंबर एक पायदान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले मुकाबले में हराकर आ रही है, आज के मुकाबले में भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गुजरात IPL की टीम के सामने उतरने वाली है|
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की इस सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी शानदार रही है लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी में केएल राहुल ,K Mayers, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूर्ण के बल्ले ने जमकर हल्ला बोला है वही लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई ,अमित मिश्रा जैसे गेंदबाजों ने खूब बल्लेबाजों के विकेट लिए हैं|
लेकिन आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का मुकाबला IPL 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटल्स की टीम से होने वाला है, आज के मुकाबले में लखनऊ के सामने एक बड़ी चुनौती होने वाली है देखना होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज का मुकाबला किस प्रकार खेलती है|
लखनऊ सुपर जायंट्स का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 performance of Lucknow Super Giants
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
Delhi Capitals | 01 Apr | Won by 50 runs |
Chennai Super Kings | 03 Apr | Loss by 12 runs |
Sunrisers Hyderabad | 07 Apr | Won by 5 wkts |
Royal Challengers Bangalore | 10 Apr | Won by 1 wkt |
Punjab Kings | 15 Apr | Loss by 2 wkts |
Rajasthan Royals | 19 Apr | Won by 10 runs |
LSG vs GT: Gujarat Titans(GT) Match Preview
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम का प्रदर्शन किस प्रकार साल 2022 में रहा था उसी प्रकार का प्रदर्शन साल 2023 में भी देखने को मिला है गुजरात की टीम में अब तक कई बड़ी-बड़ी टीमों को हराया है, हालांकि गुजरात की टीम ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम से हार कर आ रही है|
गुजरात टाइटन्स में इस सीजन में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है|
गुजरात टाइटल्स इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है, गुजरात टाइटन्स में IPL 2023 की शुरुआत हुई बड़े ही शानदार तरीके से की थी अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 विकेट से वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हराया था|
हालांकि इसके बाद गुजरात टाइटन्स की टीम को कोलकाता से 3 विकेट से हार का सामना भी करना पड़ा था लेकिन गुजरात की टीम ने अगले ही मुकाबले में वापसी करते हुए पंजाब की टीम को 6 विकेट से हराया था|
गुजरात टाइटन्स की टीम अपने तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम से मुकाबला हार कर आ रही है हालांकि इस मुकाबले में भी गुजरात की टीम ने अंत तक शानदार प्रदर्शन किया था|
आज के मुकाबले में देखने वाली बात रहेगी की हार्दिक पांडे की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में मिली हार से किस प्रकार वापसी करती है|
IPL 2020 में गुजरात टाइटल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही है गुजरात की बल्लेबाजी में कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभ्मन गिल ,साईं सुदर्शन ,डेविड मिलर ,अभिनव मनोहर के बल्ले से रन निकलते हुए नजर आए हैं| वहीं गुजरात की गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ,राशिद खान,Shami , Mohit Sharma , Noor Ahmad जैसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी में धार दिखाई है|
हालांकि आज के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी मजबूत टीम की एक बड़ी चुनौती होने वाली है,, हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात का पलड़ा भारी रहा है|
गुजरात टाइटन्स का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 performance of Gujarat Titans
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
Chennai Super Kings | 31 Mar | Won by 5 wkts |
Delhi Capitals | 04 Apr | Won by 6 wkts |
Kolkata Knight Riders | 09 Apr | Loss by 3 wkts |
Punjab Kings | 13 Apr | Won by 6 wkts |
Rajasthan Royals | 16 Apr | Loss by 3 wkts |
LSG vs GT Head to Head Stats
गुजरात टाइटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच IPL 2023 में पहला मुकाबला खेला जाने वाला है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं|
यह दोनों मुकाबले IPL 2022 में खेले गए थे इस दौरान दोनों मुकाबले गुजरात की टीम में जीते थे पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने 62 रन से वहीं दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की थी|
Played | 02 |
LSG Won | 00 |
GT Won | 02 |
Tie | 00 |
NR | 00 |
LSG vs GT Last 5 Match
Match Date | Match | Winner | Won By |
March 28, 2022 | GT vs LSG | Gujarat Titans | 5 wickets |
May 10, 2022 | LSG vs GT | Gujarat Titans | 62 runs |
LSG vs GT Pitch Report In Hindi | Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Pitch Report
Ekana Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हुई है, जिसके कारण यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद मिलती हुई नजर आती है|
काश रूप से यहां पर गेंदबाजों को अच्छे मदद मिलती है जहां की पिच कठोर बीच होने के कारण जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पीछे धीमी होती चली जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है|
लेकिन खास बात यह रहती है कि यहां पर पिच धीमी होने के बाद भी स्पिन गेंदबाजों की बजाए तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यहां पर तेज गेंदबाजों ने स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा अधिक विकेट हासिल किए हैं |
Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report In IPL Cricket
Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report: अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है, हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने यहां पर अभी तक कोई भी आईपीएल का मुकाबला नहीं खेला है लेकिन IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहां पर काफी आईपीएल के मुकाबले खेलने वाली है|
IPL क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर टी-20 क्रिकेट में पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|
लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है, पिच धीमी होती चली जाती है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है |
यही कारण है कि यहां पर जो भी टीम यहां पर toss जीती है वह तो जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर पीछे धीमी हो जाती है|
जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है IPL क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले 8 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 रन रहा है ,वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 129 रन रहा है |
इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 199/2 (20 Ov) रहा था, इस स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर 156/8 (20 Ov) by AFG vs WI रहा है |
Ekana Cricket Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में यदि IPL क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
काश रूप से यहां पर तेज गेंदबाज यदि शानदार गेंदबाजी करते हैं तो वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, इस स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण भी यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर शानदार विकेट हासिल कर सकते हैं|
Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL Toss Factor
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL क्रिकेट में यहां पर जो भी टीम जीती है वह को जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi
Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium IPL 2023 Last Match: IPL 2023 में खेले गए इस स्टेडियम पर मुकाबलों में कुछ इस प्रकार रहा है पिच का हाल
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं , अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पर इस सीजन का पहला मुकाबला लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 1 अप्रैल को आईपीएल का तीसरा मुकाबला था इस मुकाबले में लखनऊ को 50 रन से जीत मिली थी|
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पर आईपीएल 2013 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच 7 अप्रैल को आईपीएल का दसवां मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 5 विकेट से जीता था|
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का तीसरा मुकाबला 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर्जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया था
Match Number 1: Lucknow Super Giants Vs Delhi Capitals, 3rd Match
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच में खेला गया था यह मुकाबला लखनऊ की टीम ने 50 रन से जीता था इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया था|
इस दौरान बल्लेबाजी में K Mayers(73),Pooran (36) शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 193 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी में खलील अहमद ,चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट हासिल किए थे वही इस स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1विकेट हासिल किया था |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 50 रन से हार गई |
हालांकि इस दौरान डेविड वार्नर ने 56 रन ,Rilee Rossouw 56 रन का योगदान दिया था. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में Mark Wood ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेज गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए थे वही आवेश खान और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट हासिल किए थे |
Match Number 2: Sunrisers Hyderabad Vs Lucknow Super Giants, 10th Match
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेला गया था यह मुकाबला IPL 2023 का दसवां मुकाबला था इस मुकाबले में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था|
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बल्लेबाजी में खराब शुरुआत करें और 20 ओवरों में केवल 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुई, लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा कुणाल पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए, वही यश ठाकुर रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट हासिल किया अमित मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए कुल मिलाकर लखनऊ की गेंदबाजी पहले मुकाबले में काफी शानदार रही नतीजा सनराइजर्स की टीम केवल 121 रन ही बना सकी|
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम के लिए 121 रन का लक्ष्य काफी आसान था और लखनऊ की टीम ने यह लक्ष्य 16 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया हालांकि इस दौरान सनराइजर्स की तरफ से आदिल राशिद ने दो विकेट हासिल किए ,वहीं इमरान मलिक भुवनेश्वर कुमार,Fazalhaq Farooqi ने एक-एक विकेट हासिल किया |
Match Number 3: Lucknow Super Giants Vs Punjab Kings, 21st Match
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम कर IPL 2023 का 21 वां मुकाबला 15 अप्रैल को खेला गया था इस मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया था|
पंजाब और लखनऊ के बीच में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 1 59 रन बनाए थे, इस दौरान लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी में KL राहुल ने 74 रन का शानदार योगदान दिया था वही K Mayers(29) रन बनाए थे हालांकि इसके अलावा लखनऊ की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 15 से ज्यादा रन नहीं बना पाया|
इस मुकाबले में पंजाब की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए Sam Curran (c) 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए थे ,वहीं तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे,इसके अलावा अर्शदीप सिंह ,हरप्रीत बरार ,सिकंदर राजा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया था |
दूसरी पारी में लखनऊ के द्वारा दिए गए 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत शानदार नहीं रही पंजाब के 3 विकेट 45 रन के छोटे स्कोर पर ही गिर गई इसके बाद पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी में सिकंदर रजा ,हरप्रीत सिंह भाटी,Matthew Short,Shahrukh Khan ने बल्लेबाजी में कुछ रंग बनाते हुए पंजाब को 19 ओवरों में ही 2 विकेट से जीत दिला दी|
Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Playing 11
LSG Playing 11
1. KL Rahul (c),
2. Quinton de Kock
3. Deepak Hooda
4. Marcus Stoinis
5. Krunal Pandya
6. Nicholas Pooran (wk)
7. Ayush Badoni
8. Avesh Khan
9. Mohsin Khan
10. Mark Wood
11. Ravi Bishnoi
GT Playing 11
1. Wriddhiman Saha (wk)
2. Shubman Gill
3. Sai Sudharsan
4. Hardik Pandya (c)
5. David Miller
6. Rahul Tewatia
7. Rashid Khan
8. Alzarri Joseph
9. Mohammed Shami
10. Mohit Sharma
11. Joshua Little