`

IPL 2023 : CSK vs GT Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Pitch Report In Hindi, Narendra Modi Cricket Stadium Pitch Report

CSK vs GT : CSK vs GT Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Pitch Report, Narendra Modi Cricket Stadium Pitch Report

CSK vs GT : CSK vs GT Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Pitch Report, Narendra Modi Cricket Stadium Pitch Report

आईपीएल 2023 का मंच पूरी तरह सज कर तैयार हो चुका है, 10 टीम में अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार है, वही 1 साल के लंबे वक्त से इंतजार कर रहे दर्शक भी पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे हैं|

साल 2022 में 21 मई को खेला गया फाइनल मुकाबले के बाद अब आई पी एल 2023 के साथ आईपीएल का एक नया सीजन यानी कि 16 सीजन की शुरुआत होने जा रही है, आई पी एल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च 2023 को खेला जाने वाला है |

आई पी एल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटल्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम के 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाने वाला है |

GT vs CSK, 1st Match, IPL 2023 Details

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match GT vs CSK, 1st Match
Date Friday, March 31, 2023
Time 7:30 PM
Venue Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

CSK vs GT Match Preview : Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Match Preview

आई पी एल 2023 का पहला मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच में खेला जाने वाला है जिसका पिछला सीजन काफी यादगार रहा था दोनों ही टीमों का पिछला सीजन कुछ ऐसा रहा जो दोनों टीमों ने शायद सोचा नहीं होगा|

एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो आईपीएल की सुपर किंग है, जो आईपीएल के 8 बार फाइनल में और 4 बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है उनका पिछला सीजन कुछ ऐसा रहा कि वह 14 मुकाबलों में से मात्र 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में नीचे के पायदान पर मौजूद रहे|

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आई पी एल 2022 में एक जीत तलाशी हुई , लेकिन अंदर तक चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदों पर हमें पानी फिरता हुआ नजर आया, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस लगातार इंतजार कर रहे थे कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी करेगी और पॉइंट टेबल में ऊपर जाकर क्वालीफाई कर सकती है.

लेकिन ऐसा हुआ नहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार मुकाबले हारती रही , चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े खिलाड़ी लगातार चोट की वजह से बाहर होते रहे|

वहीं एक तरफ गुजरात टाइटल्स की टीम है जिनका आई पी एल 2022 का सीजन पहला ही सीजन था और अपने पहले भी सीजन में टीम ने कदर मचाते हुए, अपने पहले सीजन की शुरुआत थी आईपीएल की ट्रॉफी के साथ कर दी, हालांकि आई पी एल 2022 शुरू होने से पहले कमजोर दिख रही गुजरात टाइटल्स की टीम की शुरुआत कुछ अलग हुई |

गुजरात टाइटल्स की टीम में शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और लगातार मुकाबले की जीत चली गई, गुजरात टाइटल्स की टीम ने अपने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली, और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर आईपीएल की चैंपियन भी बन गई.

जिस प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार कुछ अलग तरीके से वापसी करने की कोशिश करेंगी वहीं गुजरात टाइटल्स की शुरू वहीं से करेगी जहां से उन्होंने खत्म किया है|

CSK vs GT Playing 11

Chennai Super Kings Playing 11

1. Devon Conway
2. Ruturaj Gaikwad
3. Moeen Ali
4. Ambati Rayudu
5. Ben Stokes
6. Ravindra Jadeja
7. MS Dhoni (C & wk)
8. Dwaine Pretorius

9. Deepak Chahar
10. Simarjeet Singh
11. Prashant Solanki

Gujarat Titans  Playing 11

1. Wriddhiman Saha (wk)
2. Shubman Gill
3. Kane Williamson
4. Hardik Pandya (c)
5. Rahul Tewatia
6. Vijay Shankar
7. Rashid Khan
8. Alzarri Joseph
9. Mohammed Shami
10. Sai Kishore
11. Shivam Mavi

CSK vs GT Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Pitch Report

आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 31 मार्च 2023 को गुजरात टाइटल और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम के 7:30 बजे से शुरू होने वाला है, इसके अलावा आई पी एल 2022 का फाइनल मुकाबला जी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां पर गुजरात टाइल्स की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता था |

dream11 टीम