IPL 2022 Gujarat Titans Full Squad
आईपीएल 2022 का ऑक्शन पूरी तरह कंप्लीट हो चुका है, इस बार के आईपीएल में 12 टीम में भाग लेने वाली है ,जिनमें से एक टीम है गुजरात टाइटंस,गुजरात टाइटंस टीम ने भी आईपीएल के दौरान काफी दमखम दिखाया था जिसके कारण गुजरात की टीम में काफी शानदार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं |गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या रहने वाले हैं जबकि इनके को आशीष नेहरा रहने वाले तो चलते हैं गुजरात टाइटंस की टीम की तरफ,
आईपीएल रिटेंशन से पहले गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या शुभ्मन गिल स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में ड्राप प्लेयर के रूप में चुना था
Gujarat ended the auction with 23 players and a purse of Rs 15 lakh still with them.
Gujarat Titans Full Squad
- हार्दिक पांड्या (15 करोड़)
- राशिद खान (15 करोड़)
- शुभमन गिल (8 करोड़)
- मोहम्मद शमी (6.25 करोड़)
- जेसन रॉय (2 करोड़)
- लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़)
- अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़)
- Rahul Tewatia (9 Cr)
- नूर अहमद (0.3 करोड़)
- आर साई किशोर (3 करोड़)
- डोमिनिक ड्रेक (1.10 करोड़)
- जयंत यादव (1.70 करोड़)
- विजय शंकर (1.40 करोड़)
- दर्शन नालकांडे (20 लाख)
- यश दयाल (3.2 करोड़)
- अल्जारी जोसेफ (2.4 करोड़)
- प्रदीप सांगवान (20 लाख)
- डेविड मिलर (3 करोड़)
- रिद्धिमान साहा (1.9 करोड़)
- मैथ्यू वेड (2.4 करोड़)
- Gurkeerat Singh (50 lakh)
- वरुण आरोन (50 लाख)
- बी. साईं सुदर्शन (20 लाख)