India Squad For Asia Cup 2022 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान

India Squad For Asia Cup 2022 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है| एशिया कप 2022 27 अगस्त से 11 सितंबरतक खेला जाने वाला है इस बार दुबई में होने वाला है| आज blog में हम आपको बाकी एशिया के लिए 15 सदस्य टीम साथ ही एशिया कप शेड्यूल के बारे में भी बताने वाले हैं |

एशिया कप 2022 को इस बार पाकिस्तान होस्ट करने वाला है इस बार का एशिया कप दुबई में होने वाला है 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है |

भारतीय टीम की कप्तानी इस बार रोहित शर्मा करने वाले हैं, भारतीय टीम में काफी बड़े नामों की इस टीम में वापसी हुई है वही बड़े खिलाड़ियों को चोट की वजह से रेस्ट भी दिया गया है|

 लास्ट टाइम एशिया कप विनर (Last Time Asia Cup Winner)

पिछला एशिया कप साल 2018 में खेला गया था जहां पर फाइनल मुकाबला बांग्लादेश और भारत के बीच में खेला गया था जहां पर भारतीय टीम ने यह मुकाबला अपने नाम किया था और साल 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था| एशिया कप में सबसे ज्यादा बार भारतीय टीम 7 बार जीत चुकी है और इस बार भी भारतीय की जीत के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है|

एशिया कप के लिए टीम इंडिया (India Squad For Asia Cup 2022)

शिया कप 2022 के लिए भारत का स्क्वाड: (India squad for the Asia Cup 2022)

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. केएल राहुल (उपकप्तान)
  3. विराट कोहली
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. दीपक हुड्डा
  6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  8. हार्दिक पांड्या
  9. रवींद्र जडेजा
  10. रविचंद्रन अश्विन
  11. युजवेंद्र चहल
  12. रवि बिश्नोई
  13. भुवनेश्वर कुमार
  14. अर्शदीप सिंह
  15. अवेश खान।
    स्टैंडबाय प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

 इन खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम से रखा गया है बाहर (These players have been kept out of the team of Asia Cup)

एशिया कप में कुछ नए चेहरों को टीम में जगह दी गई है वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी रखा गया है इसमें टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जब से दोबारा को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा है वही संजू सैमसन भी इस टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं|

 इन युवा खिलाड़ियों को मिला है मौका (These young players have got a chance)

एशिया कप 2022 में कई नए खिलाड़ियों को मौका भी मिला है जिनमें सूर्यकुमार यादव दीपक हुड्डा अर्शदीप सिंह आवेश खान दीपक 4 जैसे नाम मौजूद है|

केएल राहुल और विराट कोहली की टीम में वापसी (KL Rahul and Virat Kohli return to the team)

केएल राहुल पिछले लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन एशिया कप 2022 में केएल राहुल को भारतीय टीम में मौका दिया गया है ,वहीं बतौर वॉइस कैप्टन जी बनाया गया है ,वही पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से दूसरे विराट कोहली को भी एक बार फिर से एशिया कप की टीम में जगह दी गई है|

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल (Asia Cup 2022 full schedule)

पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2
आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2
नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1
दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2
11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2
12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच – 11 सितंबर 

 एशिया कप 2022 भारत और पाकिस्तान का मैच (asia cup 2022 india and pakistan match)

भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है यह मुकाबला 28 अगस्त को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है|

वहीं पाकिस्तान का पहला मुकाबला होने वाला है| दोनों टीमों के बीच में हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है जहां पर बड़ी संख्या में दर्शक इस मैच को देखने के लिए पहुंचने वाले हैं वहीं भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम दोनों टीमें के ऊपर दबाव रहने वाला है|

read more…

Leave a Comment